Current Affairs बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| Current Affairs की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन में Current affairs हिंदी और में इंग्लिश कर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
22 अक्टूबर के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
- गुटनिरपेक्ष आन्दोलन के 18वें शिखर सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है – बाकू
2. भारतीय बैंक संघ का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है – रजनीश कुमार
3. भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा नवाचार एवं प्रतिस्पर्द्धा को बढ़ावा देने हेतु किस भुगतान प्रणालियों को अधिकृत करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं- ऑन टैप
4. विश्व की पहली सबसे लंबी नॉन-स्टॉप पैसेंजर फ्लाइट न्यूयॉर्क से उड़ान भरकर 19 घंटे एवं 16 मिनट में ऑस्ट्रेलिया के किस शहर में पहुंची है – सिडनी
5. इंडिया एनर्जी फोरम द्वारा किस शहर में न्यूक्लियर एनर्जी कॉन्क्लेव-2019 (एनईसी) का आयोजन किया गया है – नई दिल्ली
6. किस राज्य के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने राज्य की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने हेतु डॉ. वाई.एस.आर. नवोदयम योजना की शुरुआत की है – आंध्र प्रदेश
7. बेल्जियम के किस शहर में यूरोपीय नेताओं की बैठक से पहले ब्रिटेन एवं यूरोपीय संघ (ईयू) के वार्ताकारों के बीच ब्रेग्जिट समझौते पर सहमति हुयी है- ब्रसेल्स
8. 20 से 28 नवंबर के बीच भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के 50वें संस्करण का आयोजन किस राज्य में आयोजित किया जायेगा- गोवा
9. भारत एवं फिलीपींस द्वारा हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मनीला यात्रा के दौरान कितने द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये है – चार
10. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची में जारी तीसरे टेस्ट मैच में किस भारतीय ओपनर द्वारा 249 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया है- रोहित शर्मा
11. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के किस क्रिकेटर ने टेस्ट में बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी पहली दो गेंदों में दो छक्के लगाकर क्रिकेट इतिहास में तीसरे बल्लेबाज़ बन गये है – उमेश यादव
12. किस राज्य सरकार द्वारा 9वीं तथा 10वीं कक्षा के लिए सभी सरकारी स्कूलों में NCERT पाठ्यक्रम को अपनाने का निर्णय लिया गया है- मध्य प्रदेश
13. टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन किस बुक के लेखक भी है – ‘ब्रिजिटल नेशन’
Current Affairs In English
- The 18th Summit of the Non-Aligned Movement is being held in which city – Baku
2. Who has been appointed as the Chairman of the Indian Banks’ Association – Rajneesh Kumar
3. Guidelines have been issued by the Reserve Bank of India to authorize payment systems to promote innovation and competition: on tap
4. The world’s first longest non-stop passenger flight took off from New York and arrived in which city of Australia in 19 hours and 16 minutes – Sydney
5. Which city has organized Nuclear Energy Conclave-2019 (NEC) by India Energy Forum – New Delhi
6. Which state Chief Minister Y S Jagan Mohan Reddy has launched the Dr. Y.S.R. Navodayam Yojana to improve the economic condition of the state – Andhra Pradesh
7. Ahead of the European leaders’ meeting in the Belgian city, Britain and European Union (EU) negotiators have agreed on a Brexit deal – Brussels
8. The 50th edition of the Indian International Film Festival (IFFI) will be held in the state from 20th to 28thNovember- Goa
9. How many bilateral agreements have been signed by India and the Philippines during President Ramnath Kovind’s visit to Manila recently –
10. In the third Test against South Africa in Ranchi, which Indian opener has scored the first double century of his Test career in 249 balls – Rohit Sharma
11. Which cricketer of India, against South Africa, has become the third batsman in cricket history by batting in Test, hitting two sixes in his first two balls – Umesh Yadav
12. Which state government has decided to adopt NCERT curriculum in all government schools for class 9th and 10th – Madhya Pradesh
13. Tata Sons Chairman N. Chandrasekaran is also the author of Which Book – ‘Bridget Nation’.
Current Affairs PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें