One Liner Current Affairs in Hindi and English 21- 27 September 2020
- किस बैंक ने नए वर्टिकल “इमर्जिंग एंटरप्रेन्योर्स बिजनेस” की शुरुआत की है – बंधन बैंक
- Which bank has launched a new vertical “Emerging Entrepreneurs Business” -Bandhan Bank
- किस बैंक ने ग्राहक सेवाओं का विस्तार करने हेतु i-Lead 2.0 सिस्टम को लॉन्च किया है – केनरा बैंक
- Which bank has launched i-Lead 2.0 system to expand customer services- Canara Bank
- किसने FPI मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाला है – नरेंद्र सिंह तोमर
- Who has held the additional charge of the FPI Ministry- Narendra Singh Tomar
- मार्गरेट एटवुड को 2020 डेटन को किस पुरस्कार से किया गया सम्मानित किया गया है – साहित्यिक शांति पुरस्कार
- Margaret Atwood has been awarded which award to 2020 Dayton- Literary peace award
- संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनिसेफ ने अपने बाल अधिकार अभियान- ‘फॉर एवेरी चाइल्ड’ हेतु किस अभिनेता को अपना ‘सेलिब्रिटी एडवोकेट’ नियुक्त किया है – आयुष्मान खुराना
- UNICEF has appointed which actor as its ‘celebrity advocate’ for its child rights campaign- ‘For Every Child’- Ayushman Khurana
- यूएन की 2020 क्लास ऑफ 17 यंग लीडर्स की सूची में किसे शामिल किया गया है – उदित सिंघल
- Who has been included in the UN’s 2020 Class of 17 Young Leaders list- Udit Singhal
- भारतीय रेलवे द्वारा ”स्वच्छता पखवाड़ा’’कब मनाया जा रहा है- 16 से 30 सितंबर 2020
- How is ‘Cleanliness Fortnight’ celebrated by Indian Railways- 16 to 30 September 2020
- किस देश के आठ सागर तटों को “ब्लू फ्लैग अंतरराष्ट्रीय ईको लेबल” दिए जाने की सिफारिशकी गयी है – भारत
- Which country’s eight ocean beaches have been recommended to be given the “Blue Flag International Eco Label”- India
- फिच सॉल्यूशंस ने वित्त वर्ष 21 में भारत की जीडीपी में कितने प्रतिशत गिरावट का जताया अनुमान लगाया है – 6%
- What percentage of Fitch Solutions has projected a decline in India’s GDP in FY 21- 6%
- कुपोषण को नियंत्रित करने हेतु आयुष मंत्रालय ने किसके साथ समझौता किया है – WCD मंत्रालय
- With whom has the Ministry of AYUSH tied up to control malnutrition- WCD Ministry
- राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन(National Technical Research Organisation) का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है – अनिल धस्माना
- Who has been appointed the head of the National Technical Research Organization-– Anil Dhasmana
- विश्व बैंक के मानव पूंजी सूचकांक में भारत को कौनसा स्थान मिला है –11वाँ
- What position has India got in the World Bank’s Human Capital Index- 116th
- विश्व अल्जाइमर दिवस किस दिन मनाया जाता है – 21 सितंबर
- What day is World Alzheimer’s Day celebrated– 21 September
- अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ ) के कार्यकारी निदेशक का सलाहकार किसे चुना गया है –सीमांचल दास
- Who has been chosen as an advisor to the Executive Director of the International Monetary Fund (IMF)– Simanchal Das
- अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस किस दिन मनाया जाता है -21 सितम्बर
- International Peace Day is celebrated on which day– 21 September
- किस हाईकोर्ट द्वारा हर्षवर्धन लोढ़ा को एमपी बिड़ला समूह के सभी पदों से तत्काल हटाने का फैसला पारित किया है – कलकत्ता हाईकोर्ट
- Which High Court has passed the decision to immediately remove Harshavardhan Lodha from all posts of MP Birla Group– Calcutta High Court
- किस केंद्रीय मंत्री द्वारा मोदी कैबिनेट से कृषि सम्बन्धी विधेयक का विरोध करते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया गया है – हरसिमरत कौर
- Which Union minister has resigned from his post opposing the bill related to agriculture from the Modi cabinet– Harsimrat Kaur
- चिकित्सा शिक्षा2020 के IG नोबेल पुरस्कार के लिए किसे चुना गया है – प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी
- Who has been selected for IG Nobel Prize for Medical Education 2020– Prime Minister Narendra Modi
- किस देश द्वारा लोकप्रिय चीनी सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक एवं वीचैट को राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रतिबंधित करने का आदेश दिया है – अमेरिका
- Which country has ordered the popular Chinese social media apps TikTok and WeChat to be banned keeping national security in mind– America
- रॉ के पूर्व प्रमुख अनिल धस्माना को कितने वर्षों हेतु राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (एनटीआरओ) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है – दो साल
- Former RAW chief Anil Dhasmana has been appointed as the new chairman of the National Technical Research Organization (NTRO) for how many years– Two years
- भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) कंपनी द्वारा सॉवरेन बांड के जरिये कितने रूपए की राशि एकत्रित की गयी है– 8500 करोड़ रुपये
- How much amount of money has been collected by Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) company through sovereign bonds– 8500 crores
- किस खिलाड़ी ने पहली बार इटैलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2020 जीता है – सिमोना हालेप
- Which player won the Italian Open Tennis Tournament 2020 for the first time– Simona Halep
- दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत माउंट एवरेस्ट के शिखर पर बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के 10 बार चढ़ने वाले नेपाल के किस प्रसिद्ध पर्वतारोही का हाल ही में निधन हुआ है – अंग रीता शेरपा
- Which famous Nepal climber who climbed the summit of Mount Everest, the world’s tallest mountain 10 times without oxygen cylinder has died recently– Anga Rita Sherpa
- किस बैंक ने वीडियो KYC सुविधा की शुरुआत की है – एचडीएफसी बैंक
- Which bank has introduced video KYC facility– HDFC bank
- भारतीय नौसेना के इतिहास में पहली बार कौनसी दो महिला अफसर युद्धपोत पर तैनात की जाएँगी – सब लेफ्टिनेंट कुमुदिनी त्यागी और सब लेफ्टिनेंट रीति सिंह
- Which two women officers will be deployed on the warship for the first time in the history of the Indian Navy– Sub Lieutenant Kumudini Tyagi and Sub Lieutenant Reeti Singh
- हैदराबाद फुलबॉल क्लब द्वारा स्पेन के फॉरवर्ड फ्रांसिस्को सैंडजा से इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी सत्र हेतु कितने साल का करार करने की घोषणा की गयी है- एक साल
- How many year agreement has been announced by Hyderabad Fullball Club with forward Francisco Sandja of Spain for the upcoming season of Indian Super League (ISL)– One year
- संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) किस देश को 93,895 कार्बाइन राइफल की आपूर्ति करने वाला है – भारत
- The United Arab Emirates (UAE) is going to supply 93,895 carbine rifles to which country– India
- किस महापुरुष की जयंती पर भारतीय प्रधानमंत्री वैभव शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करने वाले है- महात्मा गांधी
- Indian Prime Minister is going to inaugurate the Vaibhav Summit on the birth anniversary of which great man– Mahatma Gandhi
- भारत एवं किस देश के बीच वर्ष 1960 में लागू हुई सिंधु जल संधि (Indus Waters Treaty) के 60 वर्ष पूरे हुए हैं – पाकिस्तान
- 60 years of Indus Waters Treaty completed between India and which country came into force in 1960– Pakistan
- किस देश में राष्ट्रीय हिस्पैनिक विरासत माह (National Hispanic Heritage Month) की शुरुआत की गयी है – अमेरिका
- In which country the National Hispanic Heritage Month has been started– America
- प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी द्वारा किस राज्य में नौ राजमार्ग परियोजनाओं और ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवाओं का शुभारंभ किया गया है – बिहार
- Which state has launched nine highway projects and optical fiber internet services by Prime Minister Narendra Modi – Bihar
- वॉल्वो कार इंडियाने अपने वाहनों के लिए ग्राहकों को आसान फाइनेंस सुविधा उपलब्ध कराने हेतु वोल्वो कार फाइनेंसियल सर्विस शुरू करने के लिए किस बैंक के साथ साझेदारी की है – एचडीएफसी बैंक
- Volvo Car India has partnered with which bank to start Volvo Car Financial Services to provide easy finance facility for its vehicles to customers – HDFC bank
- अंतर्राष्ट्रीय रेड पांडा दिवस किस दिन मनाया जाता है – 19 सितंबर
- International Red Panda Day is celebrated on which day– 19 September
- विश्व गुलाब दिवस किस दिन मनाया जाता है – 22 सितम्बर
- On which day is World Rose Day celebrated– 22 September
- उद्योग संस्थानो को बेहतर बनाने के लिए एफएसीटी एवं किस आईटीआई संस्थान के बीच समझौता हुआ है – आईटीआई कलामासरी
- What is the agreement between FACT and which ITI institute to improve industry institutions– ITI Kalamasri
- भारत सरकार द्वारा किस योजना के अंतर्गत छतीसगढ़ के तीन हवाई अड्डों के उन्नयन के लिए 108 करोड़ रुपए का प्रस्ताव दिया है – उड़ान योजना
- Under which scheme Government of India has proposed Rs 108 crore for upgrading three airports in Chhattisgarh– Udan plan
- भारत एवं किस देश के बीच आपराधिक गतिविधियों को रोकने हेतु संयुक्त समन्वित सीमा गश्त फिर से शुरू किया जायेगा – बांग्लादेश
- Joint coordinated border patrolling will be resumed to prevent criminal activities between India and which country– Bangladesh
- लोकसभा ने विदेशी अंशदान (विनियमन) संशोधन विधेयक, 2020 पारित किया है मूल रूप से विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम किस वर्ष पारित किया हुआ था – 2010
- Lok Sabha has passed the Foreign Contribution (Regulation) Amendment Bill, 2020, in which year originally the Foreign Contribution (Regulation) Act was passed– 2010
- रोहतांग सुरंग का नाम बदलकर किस पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर रखा गया है – अटल बिहारी वाजपेयी
- Rohtang Tunnel has been renamed after which former Prime Minister– Atal Bihari Vajpayee
- डीआरडीओ ने सैन्य अनुप्रयोगों पर अनुसंधान हेतु कितने प्रौद्योगिकी केंद्र स्थापित किए हैं- 8
- How many technology centers has DRDO set up for research on military applications– 8
- संयुक्त राष्ट्र ने एसडीजी हेतु किस भारतीय युवा नेता को 2020 क्लास ऑफ यंग लीडर्स नामित किया है – उदित सिंघल
- Which Indian youth leader has been named the 2020 Class of Young Leaders by the United Nations for the SDGs– Udit Singhal
- नाडा द्वारा भारतीय बास्केटबॉल खिलाड़ी अर्शप्रीत सिंह भुल्लर पर डोप टेस्ट में फेल होने के कारण कितने साल का प्रतिबंधित किया गया है – चार साल
- Indian basketball player Arshpreet Singh Bhullar has been banned for how many years due to failure in dope test– Four years
- अमेरिकी कंपनी केकेआर द्वारा रिलायंस रिटेल में 1.28 प्रतिशत भागीदारी कितने करोड़ रूपए में खरीदी गयी है – 5550 करोड़ रूपए
- How many crore rupees have been bought by American company KKR for 1.28 percent participation in Reliance Retail -5550 crores
- विश्व गैंडा दिवस किस दिन मनाया जाता है – 22 सितम्बर
- What day is World Rhinoceros Day celebrated-22 September
- किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा किसान कल्याण योजना की शुरूआत की जा रही है – मध्य प्रदेश
- Which state’s Chief Minister is launching the farmers welfare scheme– Madhya Pradesh
- भारत एवं किस देश के मध्य एक प्रत्यक्ष कार्गों फेरी सेवा की शुरुआत की गई है – मालदीव
- A direct cargo ferry service has been started between India and which country– Maldives
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में बेची जाने वाली कितने रबी फसलों हेतु न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की घोषणा की गयी है – छह
- How much increase in minimum support price has been announced by Prime Minister Narendra Modi for how many rabi crops sold in the financial year 2020-21– Six
- संसद द्वारा किस राज्य में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु विधेयक पारित किया गया है – गुजरात
- In which state has the Bill been passed by Parliament to establish a National Defense University– Gujarat
- अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस किस दिन मनाया जाता है – 23 सितम्बर
- International Sign Language Day is celebrated on which day– 23 September
- भारतीय तटरक्षक बल द्वारा किस चक्रवात के प्रभाव को कम करने के लिए पूर्वव्यापी एवं सक्रिय सुझाव पेश किए है – अम्फ़ान
- The Indian Coast Guard has offered retrospective and proactive suggestions to reduce the impact of which cyclone– Amfan
- नेपाल के संशोधित मानचित्र के अनुसार जिसमें लिपुलेख, कालापानी तथा लिंपियाधुरा का भारतीय क्षेत्र शामिल है किस भारतीय राज्य से सम्बंधित है – उत्तराखंड
- According to the revised map of Nepal which includes the Indian territory of Lipulekh, Kalapani and Limpiyadhura belongs to which Indian state– Uttarakhand
- संसद ने श्रमिकों के कल्याण एवं सुरक्षा हेतु श्रम संहिता संबंधीकितने विधेयक पारित किए है – तीन
- Parliament has passed bill related to labour code for welfare and safety of workers– Three
- रेलवे का अपने ब्रॉडगेज मार्गो का तक शत-प्रतिशत विद्युतीकरण करने के लिए कबतक का लक्ष्य रखा है – 2023
- How long has the railway set to electrify its broad gauge routes up to 100 percent– 2023
- किस देश ने भारत सहित तीन देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है – सऊदी अरब
- Which country has banned travel to three countries including India– Saudi Arab
- किस पहली भारतीय महिला को राफेल लड़ाकू विमान उड़ाने हेतु चुना गया है- शिवांगी सिंह
- Which first Indian woman has been selected to fly Rafale fighter plane– Shivangi Singh
- अंतरराष्ट्रीय पत्रिका ‘टाइम’ द्वारा 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में किस भारतीय अभिनेता का नाम शामिल किया गया है – आयुष्मान खुराना
- Which Indian actor has been named in the list of 100 most influential people by the international magazine ‘Time’– Ayushman Khurana
- किस राज्य में देश के पहले चिकित्सा उपकरण पार्क (Medical Devices Park) का शिलान्यास किया गया है – केरल
- In which state the foundation stone of the country’s first Medical Devices Park has been laid– Kerala
- “Kitchens of Gratitude” टाइटल पुस्तक किस मशहूर शेफ द्वारा लिखी गयी है – विकास खन्ना
- The book “Kitchens of Gratitude” is written by which famous chef– Vikas Khanna
- विश्व समुद्री दिवस- 2020 (World Maritime Day) की थीम क्या है – सतत गृह के लिए सतत शिपिंग
- What is the theme of World Maritime Day– Continuous Shipping to Sustainable Home
- डीआरडीओ द्वारा किस राज्य में फायरिंग रेंज को स्वदेशी रूप से विकसित लेजर-गाइडेड एंटी-टैंक मिसाइल (ATGM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है- महाराष्ट्र
- Which state has successfully test-fired indigenously developed laser-guided anti-tank missile (ATGM) to the firing range by DRDO– Maharashtra
- 51वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह अगले वर्ष गोआ में आयोजित कबसे कबतक आयोजित किया जाएगा – 16 से 24 जनवरी
- When will the 51st Indian International Film Festival be held in Goa next year– 16 to 24 January
- आईपीएल क्रिकेट में मुंबई इंडियंस द्वारा कोलकाता नाइट राइडर्स को कितने रनो से हराया है – 49 रनों
- By how many runs did Kolkata Indians beat Kolkata Knight Riders in IPL cricket– 49 runs
- किस पूर्व विद्रोही नेता को बोगेनविल के राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है – इश्माएल तोरोमा
- Which former rebel leader has been elected as the President of Bougainville– Ishmael Toroma
- RBI ने PMC बैंक का नया प्रशासक किसे नियुक्त किया है– ए.के दीक्षित
- Who has been appointed as the new administrator of PMC bank by RBI – AK Dixit
- संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) टुंजा इको-जेनरेशन (Tunza Eco-Generation) द्वाराभारत के क्षेत्रीय राजदूत (Regional Ambassador) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – ख़ुशी चिंदालिया
- Who has been appointed as the Regional Ambassador of India by the United Nations Environment Program (UNEP) Tunza Eco-Generation– Khushi Chindalia
- विश्व समुद्री दिवस (World Maritime Day) एक ऑनलाइन कार्यक्रम के रूप में विश्व स्तर पर किस दिन मनाया गया है – 24 सितंबर
- World Maritime Day is celebrated as an online event on which day globally– 24 September
- केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा अपना कौनसा स्थापना दिवस मनाया गया है – 46 वां
- Which establishment day has been celebrated by the Central Pollution Control Board– 46th
- CCI ने एपीआई होल्डिंग्स द्वारा किसके 100% इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण को दी मंजूरीप्रदान की है – Medlife
- CCI has approved the acquisition of 100% equity shares by API Holdings– Medlife
- एचडीएफसी लाइफ एवं किस बैंक ने बीमा पॉलिसी बेचने हेतु साझेदारी की है – यस बैंक
- HDFC Life and which bank have partnered to sell insurance policy – Yes Bank
- विश्व कार मुक्त दिवस किस दिन मनाया जाता है – 22 सितम्बर
- What day is World Car Free Day celebrated- 22 September
- विश्व जल निगरानी दिवस किस दिन मनाया जाता है – 18 सितम्बर
- What day is World Water Monitoring Day celebrated- 18 September
- आयुष मंत्रालय ने कार्य स्थल पर योग से परिचय करने एवं काम के बोझ से ब्रेक दिला कर फिर से तरोताजा बनाने के उद्देश्य से कौनसा कार्यक्रम फिर से शुरू किया है- ‘योग हेतु अवकाश’(योग ब्रेक)
- Which program has been resumed by the Ministry of AYUSH with a view to introduce yoga at work and to give it a break from work load- ‘Yoga break’ (yoga break)