Current affairs one liner in hindi and english 26-31 October 2020
Current affairs are an important part of any government exam. You will continue to find daily, weekly and monthly multiple choice questions or quizzes based on Current Affairs 2020. If you are preparing for Banking, SSC, railway, UPSC or state level exam then you can check your preparation with the help of quiz given here.
किस प्रशिद्ध क्रिकेटर एवं अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास की घोषणा की है-तन्मय श्रीवास्तव
Which famous cricketer and member of the Under-19 World Cup winning team has announced his retirement from all forms of cricket – Tanmay Srivastava
1989 बैच के आईएफएस अधिकारी आलोक वर्मा को किस राज्य की लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष चुना गया है – हरियाणा
Alok Verma, a 1989 batch IFS officer, has been elected as the Chairman of the Public Service Commission of which state- Haryana
साद हरीरी को किस देश का नया प्रधानमंत्री चुना गया है –लेबनान
Saad Hariri has been elected the new Prime Minister of which country – Lebanon
विश्व पोलियो दिवस किस दिन मनाया जाता है – 24 अक्टूबर
What day is World Polio Day celebrated – 24 October
नीदरलैंड्स के कैंसर इंस्टिट्यूट के वैज्ञानिकों ने इंसान के शरीर के किस भाग के पीछे एक नया अंग खोजा है –नाक
Scientists at the Cancer Institute of the Netherlands have discovered a new organ behind which part of the human body- Nose
अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चंद्रमा पर पहली बार सेलुलर नेटवर्क बनाने हेतु किस कम्पनी के साथ भागीदारी की है – नोकिया
The US space agency NASA has partnered with which company to build a cellular network on the moon for the first time – Nokia
26 अक्टूबर को विश्व भर में कौनसा दिवस मनाया जाता है –इंटरसेक्स जागरूकता दिवस
Which day is celebrated worldwide on 26 October- Intersex awareness day
विश्व विकास सूचना दिवस कब मनाया जाता है – 24 अक्टूबर
When is World Development Information Day celebrated – 24 October
CBSE द्वारा डिजिटल दस्तावेज़ों तक अपनी पहुँच बनाने के लिए किसकी शुरुआत की है – फेशियल रिकोग्निशन
- यह कम्प्यूटर द्वारा 10 वीं एवं 12वीं के क्षात्रों हेतुस्कोरकार्ड,पासिंग,सर्टिफिकेट,माइग्रेशन,
प्रमाणपत्र जैसे महत्वपूर्ण पेपर डाउनलोड करने में उपयोगी होगा। - यह क्षात्रों के चेहरे की पहचान विधि एवं स्कैन पर आधारित है।
Who started by CBSE to gain access to digital documents- Facial Recognition
- This will be useful by the computer for downloading important papers like scorecard, passing, certificate, migration, certificate for 10th and 12th areas.
- It is based on facial recognition method and scan of the areas.
12 अक्टूबर 2020 को दंत चिकित्सा सेवा के महानिदेशक एवं आर्मी डेंटल कोर के कर्नल कमांडेंट का पदभार किसने संभाला है – लेफ्टिनेंट जनरल नंद किशोर साहू
37 वर्षों के अपने प्रतिष्ठित सैन्य करियर के दौरान, उन्होंने कश्मीर घाटी में एक यूनिट की कमान, पश्चिमी, मध्य और दक्षिणी कमान के कमान सलाहकार समेत कई महत्वपूर्ण पद संभाले।
Who has taken over as Director General of Dental Services and Colonel Commandant of Army Dental Corps on 12 October 2020-
Lieutenant General Nand Kishore Sahu
During his distinguished military career of 37 years, he held several important positions in the Kashmir Valley, including command advisor to a unit command, Western, Central and Southern Command.
स्ट्रीट वेंडर्स की मदद हेतु शुरू की गयी योजना प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को लागू करने वाला पहला राज्य कौनसा है – उत्तर प्रदेश
The scheme launched to help street vendors is the first state to implement the Pradhan Mantri Swanidhi Yojana – Uttar Pradesh
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का जज किसे नियुक्त किया गया है – एमी कोनी बैरेट
Who has been appointed a judge of the US Supreme Court – Amy Connie Barrett
किस देश में डॉ हरिवंश राय बच्चन के नाम पर एक चौराहे का नाम रखा गया है – पोलैंड
In which country is an intersection named after Dr. Harivansh Rai Bachchan – Poland
कौन सी राज्य सरकार प्रदेश में मास्क पहनने की अनिवार्यता को लेकर विधानसभा में बिल पेश करने को कहा है – राजस्थान सरकार
Which state government has asked to introduce a bill in the assembly regarding the imperative of wearing masks in the state- Government of Rajasthan
बांग्लादेश द्वारा हाल ही में किस योजना को लागू करने की घोषणा की गयी है – नो मास्क नो सर्विस पॉलिसी
Which scheme has been announced by Bangladesh recently- No Mask No Service Policy
सेशेल्स देश का नया राष्ट्रपति किसे चुना गया है – वेवल रामकलवान
Who has been elected the new President of the country of Seychelles – Veval Ramkalwan
कॉन्फ्रेंस ऑन विजिलेंस एंड एंटी करप्शन 2020 कार्यक्रम का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया है – प्रधान मंत्री नरेंद मोदी
The Conference on Vigilance and Anti Corruption 2020 program has been inaugurated by – Prime Minister Narendra Modi
27 अक्टूबर को विश्वभर में कौनसा दिवस मनाया जाता है – विश्व ऑडिओविजुअल हेरिटेज दिवस
Which day is celebrated worldwide on 27 October- World Audiovisual Heritage Day
संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा किस देश के लिए तीन हथियार प्रणालियों की संभावित बिक्री को मंजूरी प्रदान की गयी है – ताइवान
The United States has approved the possible sale of three weapon systems to which country – Taiwan
“इंफेंट्री दिवस” कब मनाया जाता है – 27 अक्टूबर
- भारतीय सैनिकों की पैदल सैन्य टुकड़ी (इंफेंट्री) भारतीय सशस्त्र बलों का एक अहम अंग है।
- इसके योगदानों एवं गौरवशाली इतिहास को याद करने के लिए हर साल 27 अक्टूबर को ‘‘इंफेंट्री दिवस’’ का आयोजन किया जाता है।
When is “Infantry Day” celebrated – 27 October
- Infantry of Indian soldiers is an important part of the Indian armed forces.
- “Infantry Day” is organized on 27th of October every year to remember its contributions and its glorious history.
फेसबुक इंडिया के किस अधिकारी ने अपने पद से दिया इस्तीफा दे दिया है – अंखी दास
Which officer of Facebook India has resigned from his post – Anki Das
अमेरिका एवं ताइवान के बीच २.37 अरब डॉलर में किस मिसाइल की डील को मंजूरी मिली है – हार्पून मिसाइल
Which missile deal has been approved between US and Taiwan for $ 2.37 billion – Harpoon missile
केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख राज्यों में बाहरी लोगों को किस प्रकार की जमीन खरीदने की मंजूरी प्रदान की गयी है – उपर्युक्त सभी
In the states of Jammu and Kashmir and Ladakh, what kind of land has been approved by the central government for outsiders to buy- All of the above
केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा की मजबूती एवं आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई हेतु कितने अपराधियों को आतंकवादी घोषित कर दिया गया है – 18 अपराधी
How many criminals have been declared terrorists by the central government for strengthening national security and fight against terrorism- 18 criminals
एचडीएफसी बैंक का नया सीईओ किसे चुना गया है – शशिधर जगदीशन
Who has been elected the new CEO of HDFC Bank – Shashidhar jagdishan
अंतर्राष्ट्रीय एनिमेशन डे किस दिन मनाया जाता है – 28 अक्टूबर
International Animation Day is celebrated on which day- 28 October
अमेरिकी कम्पनी हार्ले डेविडसन द्वारा किस कंपनी के साथ मिलकर भारतीय बाजार में आने की घोषणा की गयी है – हीरो मोटोकॉर्प
Which company has been announced by American company Harley Davidson to enter the Indian market- Hero Motocorp
रिजर्व बैंक ने ब्याज माफी की राशि को कब तक कर्जदारों के खाते में जमा कराने का समय दिया है – 5 नवंबर
How long has the RBI given time to deposit the amount of interest waiver in the account of the borrowers – 5 November
डीजीसीए ने अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों को कब तक निलंबित रहने की जानकारी दी है – 30 नवंबर
How long has the DGCA informed international commercial passenger flights to be suspended- 30 November
किस अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा चंद्रमा की सतह पर सूरज की किरणें पड़ने वाले एरिया में पानी की खोज की है – नासा
Which space agency has discovered water in the area where the sun’s rays fall on the surface of the moon- NASA
राजस्थान सरकार द्वारा 9वीं से 12वीं के छात्रों की फीस में कितने प्रतिशत की कटौती की गयी है – 40 प्रतिशत
By what percentage has the Rajasthan government reduced the fees of students from 9th to 12th- 40 percent
इसरो द्वारा 7 नवंबर को किस सेटेलाइट को लांच किया जायेगा जिससे बादलों के बीच भी पृथ्वी पर नजर रखी जा सकेती है – EOS-01 सैटेलाइट
Which satellite will be launched by ISRO on 7 November so that the earth can be monitored even amidst clouds – EOS-01 Satellite
विश्व स्ट्रोक दिवस प्रतिवर्ष किस दिन के मनाया जाता है – 29 अक्टूबर
World stroke day is celebrated on which day every year- 29 October
विश्व चैम्पियन क्रिस्टियन कोलमैन पर डोपिंग नियंत्रण से जुड़े तीन नियमों का उल्लंघन करने पर कितने वर्ष का प्रतिबन्ध लगाया गया है – दो साल
How many years has the world champion Christian Coleman been banned for violating three rules related to doping control – Two years
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा किस ऐप को लॉन्च किया गया है – ग्रीन दिल्ली ऐप
ग्रीन दिल्ली ऐप का इस्तेमाल कर लोग कचरा जलाने, औद्योगिक प्रदूषण, धूल की शिकायतों से सरकार को अवगत करा सकेंगे।
Which app has been launched by Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal – Green Delhi App
By using the Green Delhi app, people will be able to inform the government about complaints of burning waste, industrial pollution, dust.
उत्तर रेलवे के नए महाप्रबंधक के रूप में किसने कार्यभार संभाला है – आशुतोष गंगल
Who has taken charge as the new General Manager of Northern Railway – Ashutosh Gangal
जापान बैंक ने किस बैंक को 7400 करोड़ रूपए का कर्ज दिया है – एसबीआई
Japan Bank has given a loan of 7400 crores to which bank- SBI
केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी द्वारा किस राज्य में 100 कुम्हार परिवारों को बिजली चालित चाक वितरित किया गया है – महाराष्ट्र
In which state has 100 potter families distributed electric chalk by Union Minister Shri Nitin Gadkari- Maharashtra
किस शहर की पुलिस द्वारा 28 नवंबर तक ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है – मुंबई
Which city police has banned flying drones till 28 November- Mumbai
इंडिया पोस्ट द्वारा किस देश के साथ पोस्टल शिपमेंट्स से संबंधित सीमा शुल्क डेटा के आदान-प्रदान केहेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया हैं – अमेरिका
An agreement has been signed by India Post to exchange customs data related to postal shipments with which country- America
भारतीय एवं कनाडाई शोधकर्ताओं द्वारा किस सभ्यता में डेयरी उत्पादन के प्रमाण पाए गये हैं – सिंधु घाटी सभ्यता
In which civilization have Indian and Canadian researchers found evidence of dairy production – Indus Valley Civilization
केंद्र सरकार द्वारा एनसीआर में प्रदूषण की रोकथाम हेतु राष्ट्रीय आयोग के गठन के साथ- साथ कितनी सजा एवं जुर्माने का ऐलान किया गया है – पांच साल जेल एवं एक करोड़ रूपए जुर्माना
With the formation of National Commission for Prevention of Pollution in NCR, how much punishment and fine have been announced by the Central Government – Five years in jail and fine of Rs one crore
भारतीय मूल की किस लेखिका को उनकी किताब ए टु टेल ऑफ़ मैसकॉयर रिवेंज एंड द राज के लिए ब्रिटेन के प्रतिष्ठित पुरस्कार हिस्ट्री लिटरेरी प्राइज के लिए चुना गया है – अनीता आनंद
Which Indian-origin writer has been selected for the British Literary Prize History Prize, Britain’s prestigious award for her book A Tale of the Massacre Revenge and the Raj- Anita Anand
भारत सरकार द्वारा Secure Application for Internet (SAI) मसेजिंग ऐप किसके लॉंच किया गया है- भारतीय सेना
The Secure Application for Internet (SAI) messaging app has been launched by the Government of India- Indian Army
किस राज्य सरकार द्वारा जिला परिषद् के 300 स्कूलों को मॉडल स्कूल में तब्दील करने की घोषणा की गयी है – महाराष्ट्र सरकार
Which state government has announced to convert 300 schools of Zilla Parishad into model schools- Government of Maharashtra
किस यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफ़ेसर योगेश त्यागी को उनके पद का दुरुपयोग करने के कारण पद से हटा दिया गया है – दिल्ली यूनिवर्सिटी
Professor Yogesh Tyagi, Vice Chancellor of which university, has been removed from office for misusing his position- Delhi University
किस राज्य सरकार द्वारा अंतर जातीय विवाह को प्रोत्साहन देने हेतु सुमंगल पोर्टल को शुरूआत की गयी है जिसके तहत जोड़े को 2.5 लाख रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी – ओडिसा सरकार
Which state government has launched Sumangal portal to encourage inter-caste marriages, under which the couple will be given an incentive of Rs 2.5 lakh – Government of Odisha
किस देश ने मध्य एशियाई देशों में ”प्राथमिकता” वाली विकास परियोजनाओं हेतु एक अरब अमेरिकी डॉलर की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है – भारत
Which country has announced financial assistance of one billion US dollars for “priority” development projects in Central Asian countries- India
किस राज्य सरकार द्वारा बिना परमिट के राज्य में शराब ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है – आंध्र प्रदेश
Which state government has banned the consumption of liquor in the state without a permit – Andra Pradesh
किस देश द्वारा भारतीय नौसेना को एफ-18 नौसैनिक लड़ाकू जेट देने की पेशकश की गयी है – अमेरिका
Which country has offered F-18 naval fighter jet to the Indian Navy – America
विश्व स्ट्रोक दिवस किस दिन मनाया जाता है – 29 अक्टूबर
On what day is World Stroke Day celebrated- 29 October
केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत एवं किस राष्ट्र के बीच स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी प्रदान की गयी है – कंबोडिया
The Union Cabinet has approved the signing of a Memorandum of Understanding between India and which nation in the field of health and medicine – Cambodia
तेलंगाना के मुख्यमंत्री द्वारा भूमि और संपत्ति पंजीकरण हेतु किस नाम से पोर्टल लॉन्च किया गया है – धरनी
In what name has the portal been launched by the Chief Minister of Telangana for land and property registration- Dharni
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग बैंक के साथ कितने अरब अमरीकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये गये हैं – एक अरब अमरीकी डॉलर
How many billion US dollar loan agreement has been signed by State Bank of India with Japan International Cooperation Bank- One billion US dollars
Youtube video- Click Here
For Facebook page –Click Here
For Telegram – click Here
Join Our Facebook Group – Click here
For Current Affairs PDF – Click Here