Current affairs One Liner in Hindi & English October 19-24 2020
Current affairs are an important part of any government exam. You will continue to find daily, weekly and monthly multiple choice questions or quizzes based on Current Affairs 2020. If you are preparing for Banking, SSC, railway, UPSC or state level exam then you can check your preparation with the help of quiz given here.
केंद्र व राज्य सरकार कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु किस समुदाय को विशेष पहचान पत्र जारी करने का प्रस्ताव पारित किया है – ट्रांसजेंडर
The Central and State Government have passed a resolution to issue special identity cards to which communities for the benefit of welfare schemes- Transgender
कौन सा देश फेस स्कैन करने वाला पहला देश बन गया है – सिंगापुर
Which country has become the first country to do a face scan- Singapore
ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट 2020 के मुताबिक 107 देशों की लिस्ट में भारत किस स्थान पर है – 94
- ग्लोबल हंगर इंडेक्स में विश्व के भिन्न-भिन्न देशों में खानपान की स्थिति की विस्तृत जानकारी दी जाती है।
- इंटरनेशनल फ़ूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा ‘ग्लोबल हंगर इंडेक्स’ की शुरुआत साल 2006 में की गयी थी ।
- वेल्ट हंगरलाइफ नाम के एक जर्मन संस्था द्वारा साल 2006 में पहली बार ‘ग्लोबल हंगर इंडेक्स’ जारी किया गया था।
According to the Global Hunger Index Report 2020, India ranks in the list of 107 countries- 94
- The Global Hunger Index gives detailed information on the state of catering in different countries of the world.
- The Global Hunger Index was started in 2006 by the International Food Policy Research Institute.
- The first Global Hunger Index was released in 2006 by a German organization named Welt HungerLife.
ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट 2020 के अनुसार प्रथम स्थान पर कौनसा देश है – बेलारूस
Which country ranks first in the Global Hunger Index Report 2020- Belarus
भारत एवं किस देश की नौसेना के बीच आठवां वार्षिक संयुक्त अभ्यास-स्लाइनेक्स-20 अक्टूबर से त्रिंकोमाली तट पर शुरू हुआ है तथा 21 अक्तूबर तक चलेगा – श्रीलंका
The eighth annual joint exercise between India and the Navy of the country – Slinex – has started from October 12 on the Trincomalee coast and will run till October 21- Sri Lanka
किस देश की पहल पर इस्राइल एवं बहरीन के बीच औपचारिक राजनयिक संबंध स्थापित हुए हैं – अमेरिका
On which country’s initiative have formal diplomatic relations been established between Israel and Bahrain- America
किस पूर्व विश्व चैंपियन ने कल महिला एकल में तीन बार की विश्व चैंपियन कैरोलिना मारिन को हराकर डेनमार्क ओपन का खिताब जीत लिया है – नोजोमी ओकुहारा
Which former world champion won the Denmark Open title yesterday defeating three-time world champion Carolina Marin in women’s singles- Nozomi Okuhara
आईपीएल क्रिकेट में डेल्ही कैपिटल्स ने किसको पांच विकेट से हराया है – चेन्नई सुपरकिंग्स
In the IPL cricket, whom has Delhi Capitals defeated by five wickets- Chennai superkings
उच्चतम न्यायालय द्वारा पंजाब, हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश के राज्यों में पराली जलाने से रोकने हेतु एक व्यक्ति वाली निगरानी समिति के तौर पर किस पूर्व न्यायाधीश की नियुक्ति की गयी है – मदन बी लोकुर
Which former judge has been appointed by the Supreme Court as a one-man monitoring committee to prevent stubble burning in the states of Punjab, Haryana and Uttar Pradesh- Madan B Lokur
यूनेस्को में भारत का अगला स्थायी प्रतिनिधि किसे नियुक्त किया गया है – विशाल वी शर्मा
Who has been appointed the next permanent representative of India to UNESCO- Vishal V Sharma
अंतर्राष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (IWF) ने किसे अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया है – माइकल ईरानी
- अंतर्राष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ मुख्यालय- बुडापेस्ट, हंगरी ।
- अंतर्राष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ की स्थापना- 1905 में हुयी थी ।
Who has been appointed as the Interim President by the International Weightlifting Federation (IWF)- Michael irani
- International Weightlifting Federation Headquarters – Budapest, Hungary.
- The International Weightlifting Federation was established in 1905.
किस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का 18 अक्टूबर, 2020 को सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है जो भारतीय नौसेना के स्वदेश निर्मित स्टील्थ विध्वंसक INS चेन्नई से अरब सागर में एक लक्ष्य को निशाना बनाकर किया गया है – ब्रह्मोस
Which supersonic cruise missile was successfully test fired on 18 October 2020 from Indian Navy indigenously built stealth destroyer INS Chennai targeting a target in Arabian Sea – BrahMos
अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस (International Day for the Eradication of Poverty) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है – 17 अक्टूबर
International Day for the Eradication of Poverty is observed on which of the following days –17 October
कौन सा देश फेस स्कैन करने वाला पहला देश बन गया है – सिंगापुर
- इस दिवस का मनाने का मुख्य उद्देश्य विश्व समुदाय में गरीबी दूर करने हेतु किये जा रहे प्रयासों के संबंध में जागरूकता बढ़ाना है ।
- पहली बार साल 1987 में फ्रांस में मनाया गया था ।
- लोगों को गरीबी से बाहर लाने के प्रयास पर जोर देता है।
Which country has become the first country to do a face scan- Singapore
- The main objective of celebrating this day is to raise awareness in the world community about the efforts being made to alleviate poverty.
- It was first celebrated in France in the year 1987.
- Emphasis on efforts to bring people out of poverty.
केंद्र सरका द्वारा केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला का कार्यकाल कब तक के लिए बढ़ा दिया गया है – 22 अगस्त 2021
- वे अगले 30 नवंबर को सेवानिवृत्त होने वाले थे ।
- 1984 बैच के असम-मेघालय कैडर के आइएएस अधिकारी हैं ।
- 22 अगस्त 2020 को राजीव गौबा के स्थान पर गृह सचिव बनाया गया था ।
How long has Union Home Secretary Ajay Bhalla’s term been extended by the Center- 22 August 2021
- He was scheduled to retire on 30 November next.
- He is a 1984 batch IAS officer of Assam-Meghalaya cadre.
- On 22 August 2020, Rajiv Gauba was made the Home Secretary.
भारत ने किस साल तक ट्रांस-फैट फ्री होने का लक्ष्य रखा है – 2022
By what year India has targeted to be trans-fat free – 2022
कौन सा क्रिकेटर आईपीएल के 200 मैच खेलने वाला पहला खिलाड़ी बना है – महेंद्र सिंह धोनी
Which cricketer became the first player to play 200 matches of IPL – Mahendra Singh Dhoni
खाद्य नियामक एफएसएसएआई कब से ऑनलाइन लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया शुरू करने वाला है – 01 नवंबर से
When will the food regulator FSSAI begin the process of making online licenses- From 01 November
किस कंपनी द्वारा अपना क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने की घोषणा की गयी है – पेटीएम
Which company has announced the launch of its credit card – Paytm
भारतीय बैंक संघ संगठन का अध्यक्ष किसे चुना गया है – राजकिरण राय
Who has been elected the president of the Indian Banks’ Association- Rajkiran Rai
विश्व सांख्यिकी दिवस किस दिन मनाया जाता है – 20 अक्टूबर
On which day is World Statistics Day celebrated – 20 October
एडीबी ने भारत महाराष्ट्र में राज्य सड़क सुधार हेतु कितने मिलियन ऋण पर हस्ताक्षर किया है – $ 177 मिलियन
How many million loans have ADB signed for state road improvement in India Maharashtra- $ 177 million
- अक्टूबर को विश्व भर में कौन सा दिवस मनाया जाता है – विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस
Which day is celebrated worldwide on 20 October- World Osteoporosis Day
केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह द्वारा केंद्रीय विश्व विद्ध्यालय परिसर में किसके नाम पर नए शिक्षा परिसर की नीव रखी है – पंडित मदन मोहन मालवीय
In whose name has the foundation of the new education complex been laid by the Union Minister Dr. Jitendra Singh- Pandit Madan Mohan Malaviya
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित होने वाले केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की वैधता सात वर्ष से बढ़ाकर कितने वर्ष कर दी गयी है – आजीवन
The validity of the Central Teacher Eligibility Test (CTET) to be conducted by the Central Board of Secondary Education (CBSE) has been increased from seven years to how many years – Lifelong
रिलायंस जिओ द्वारा किस देश में क्वालकॉम कंपनी के साथ मिलकर 5G तकनीक का सफल परीक्षण किया गया है – अमेरिका
Which country has successfully tested 5G technology by Reliance Jio together with Qualcomm company- America
वह कौनसे क्रिकेटर है जो लगातार आईपीएल के दो मैचों में शतक लगाने वाला पहला खिलाड़ी बन गए है – शिखर धवन
Which cricketer has become the first player to score a century in two consecutive IPL matches – Shikhar Dhawan
प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार द्वारा कौनसा अभियान को शुरू किया गया है – रेड लाइन ऑन, गाड़ी ऑफ़
Which campaign has been started by the Delhi government regarding pollution- Red line on,car off
केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा व विधानसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के चुनावी खर्च की सीमा को कितने प्रतिशत बढ़ा दिया गया है – 10 प्रतिशत
By what percentage has the electoral spending limit of candidates contesting Lok Sabha and Assembly elections been increased by the Central Government – 10 percent
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) का निर्विरोध अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है- रोहन जेटली
Who has been appointed as the unopposed chairman of Delhi and District Cricket Association (DDCA)- Rohan jaitley
विश्व आयोडीन अल्पता दिवस किस दिन मनाया जाता है – 21 अक्टूबर
World iodine deficiency day is celebrated on which day – 21 October
विश्व बैंक द्वारा गरीब देशों को कोरोना वायरस से निपटने हेतु कितने रूपए देने की घोषणा की गयी है – 25 बिलियन डालर
How much money has been announced by the World Bank to the poor countries to deal with the corona virus –25 billion dollars
किस राज्य सरकार द्वारा मास्क एवं सैनटाइटर्स की कीमतों को विनियमित करने के बारे में सुझाव देने हेतु एक समिति का गठन किया तथा मास्क की कीमतें बढ़ाई हैं – महाराष्ट्र
Which state government has formed a committee to give suggestions about regulating the prices of masks and sanitizers and increase the prices of masks – Maharashtra
पुलिस स्मरणोत्सव दिवस किस दिन मनाया जाता है- 21 अक्टूबर
On which day is Police Commemoration Day celebrated – 21 October
डीआरडीओ द्वारा नाग एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण कब किया गया है – 22 अक्टूबर
- राजस्थान के पोखरण (Pokhran) में किया गया।
- इसकी मारक क्षमता जमीन से 4 किलोमीटरहेलीकाप्टर से 5 किलोमीटर।
- नाग को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित किया गया है। यह पूर्ण रूप से स्वदेशी मिसाइल है।
When has the Nag Anti Tank Guided Missile successfully tested by DRDO – 22 October
- Done in Pokhran, Rajasthan.
- Its firepower is 4 km from the ground, 5 km by helicopter.
- The nag has been developed by the Defense Research and Development Organization (DRDO). It is a fully indigenous missile.
महाराष्ट्र के किस वरिष्ठ नेता ने बीजेपी से इस्तीफा देकर एनसीपी में शामिल होने का फ़ैसला किया है – एकनाथ खड़से
Which senior Maharashtra leader has decided to resign from the BJP and join the NCP – Eknath Khadse
जर्मनी की किस टेनिस खिलाड़ी द्वारा 31 वर्ष की उम्र में सन्यास लेने की घोषणा की गयी है – जूलिया जॉर्जेस
Which German tennis player has announced his retirement at the age of 31 – Julia Georges
भारत एवं किस देश की नौसेना ने साझा युद्धाभ्यास किया गया है जिसको स्लाईनेक्स-20 नाम दिया गया है – श्रीलंका
India and which country’s Navy have conducted a joint exercise named Slinex-20 – Sri Lanka
भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) द्वारा गुवाहाटी में बनाई गयी नई पूर्वी कमान हेतु किसे अतिरिक्त महानिदेशक के तौर पर चुना गया है – अमृत मोहन प्रसाद
Who has been selected as Additional Director General for the new Eastern Command created in Guwahati by the Indo-Tibetan Border Police (ITBP) – Amrit Mohan Prasad
कौन सा प्रदेश कृषि कानून को लागू न करने (विरोध ) करने वाला पहला राज्य बन गया है – पंजाब
Which state has become the first state to not implement (protest) agricultural law – Punjab
किस टेलिकॉम कम्पनी द्वारा महिलाओं को घरेलु हिंसा से बचाने एवं सूचना देने के उद्देश्य से ‘माई अंबर मोबाइल’ लॉंच करने की घोषणा की है – वोडाफ़ोन आइडिया
- यह ऐप महिलाओं की मदद एवं गाइड करेगा।
- इंफ़ोरमेंटिवे एवं प्रिवेंटिव होगा।
- नॉस्काम फ़ाउँडेशन एवं यूनाइटेड नेशन की हेल्प से लॉंच किया जायेगा।
Which telecom company has announced to launch ‘My Amber Mobile’ with the aim of protecting women from domestic violence and giving information – Vodafone idea
- This app will help and guide women.
- Will be informative and preventive.
- The Naskam Foundation and the United Nations will be launched with help.
- अक्टूबर को विश्वभर में कौनसा दिवस मनाया जाता है – 25 अंतरराष्ट्रीय हकलाहट जागरूकता दिवस
Which day is celebrated worldwide on 22 October – 25 International Stuttering Awareness Day
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) के किस मंत्री, द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) द्वारा डिजाइन भारत का पहला उच्च गुणवत्ता वाला खादी फैब्रिक जूते लॉन्च किया किया है – नितिन गडकरी
Which minister of the Union Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises (MSME) has launched India’s first high quality Khadi fabric shoes designed by Khadi and Village Industries Commission (KVIC) through video conference – Nitin Gadkari
जल शक्ति राज्य मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत परियोजनाओं के घटकों की जियो टैगिंग हेतु कौनसा ज़रिया लॉंच किया है – मोबाइल ऐप्लीकेशन
Which channel has been launched by the Minister of State for Water Power for geo-tagging the components of projects under the Prime Minister’s Agricultural Irrigation Scheme – Mobile application
कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (CCI) के साथ नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) द्वारा कृषि अनुसंधान केंद्र, में एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कहाँ पर किया गया है – राजस्थान
Where is the one-day farmer training program organized by the National Fertilizers Limited (NFL) along with the Cotton Corporation of India (CCI) at the Center for Agricultural Research – Rajasthan
नेशनल म्यूजियम ऑफ हिस्ट्री ऑफ आर्ट, कंजर्वेशन एंड म्यूजियोलॉजी (NMI) द्वारा, एक राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन कहाँ पर किया जायेगा – कश्मीर
Where will a National Seminar and Exhibition be organized by the National Museum of History of Art, Conservation and Museology (NMI) – Kashmir
पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात में किस योजना के तहत तीन प्रोजेक्ट्स की शुरुआतकी गयी है – किसान सूर्योदय योजना
Under which scheme has three projects been launched by PM Narendra Modi in Gujarat – Kisan Sunrise Scheme
किस क्रिकेट टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है – चेन्नई सुपरकिंग्स
Which cricket team has lost 10 wickets for the first time in IPL history – Chennai superkings
सीजीडब्ल्यूए (Central Ground Water Authority) के नए निर्देश के अनुसार पीने योग्य पानी का दुरुपयोग करने पर भारत में कितना जुर्माना एवं सजा का प्रावधान किया गया है- 1 लाख रुपये जुर्माना और 5 साल तक की जेल
According to the new directive of CGWA (Central Ground Water Authority), there is a provision of penalty and punishment in India for misuse of potable water – 1 lakh fine and up to 5 years in jail
एडिटर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है – सीमा मुस्तफा
Who has been elected the new president of the Editors Guild of India – Seema Mustafa
सरकार द्वारा व्यक्तिगत करदाताओं के लिए आयकर रिटर्न भरने की समय-सीमा कब तक बढा दी गयी है – 31 दिसंबर
By when has the government extended the deadline for filing tax returns for individual taxpayers – 31 December
आईपीएल क्रिकेट में, कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा दिल्ली कैपिटल्स को कितने रन से हराया है – 59 रन
In IPL cricket, how many runs has Delhi Capitals defeated by Kolkata Knight Riders – 59 runs
सरकार द्वारा सीमा पर निगरानी बढ़ाने हेतु भारत-तिब्बत-सीमा पुलिस की कितनी अतिरिक्त चौकियों की स्थापना को मंजूरी दी गयी है – 47
How many additional posts of Indo-Tibet-Border Police have been approved by the government to increase surveillance on the border – 47
पंजाब नेशनल बैंक ने कहाँ पर अपनी चौथी शाखा का उद्घाटन किया है – लेह
Where is Punjab National Bank inaugurated its fourth branch – Leh
संयुक्त राष्ट्र दिवस कब मनाया जाता है – 25 अक्टूबर
When is United Nations Day celebrated – 25 October
न्यूज़ीलैंड में दोबारा कौन महिला प्रधानमंत्री बनीं हैं – जेसिंडा अर्डर्न
Who has become the female prime minister again in New Zealand – Jacinda ardern
Youtube video- Click Here
For Facebook page –Click Here
For Telegram – click Here
Join Our Facebook Group – Click here
For Current Affairs PDF – Click Here