Current Affairs 2019 in Hindi and English 9 October

9 oct current affairs

Current Affairs बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| Current Affairs की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन में Current affairs हिंदी और में इंग्लिश कर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

9 अक्टूबर  के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

  1. इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) चार्जिंग गाइडलाइंस एवं स्पेसिफिकेशंस में संशोधन को मंजूरी किसके द्वारा दी गयी है – राज कुमार सिंह

2. किस कार निर्माता कम्पनी की सेलटोस एसयुवी ने बिक्री में ह्युंदै क्रेटा को पछाड़ा है – किआ मोटर्स

3. एटीपी रैंकिंग में भारत के किस टेनिस खिलाड़ी द्वारा करियर का सर्वश्रेठ 129 स्थान हाशिल किया है – सुमित नागपल

4. गंगा नदी को प्रदूषण से बचाने हेतु दिल्ली सहित कितने राज्यों में 15 सूत्रीय दिशा – निर्देश जारी किए गये है – 11 राज्यों

5. कौनसा एप्प प्ले स्टोर पर 500 करोड़ इंस्टाल का आँकड़ा पार करने वाला पहला नॉन गूगल एप्प बना है – फ़ेसबुक

6. मिज़ोरम में 2021 तक बड़ी रेल लाइन बिछाने की घोषणा किसके द्वारा की गयी है –अमित शाह

7. बंगलादेश में एक तटीय निगरानी रडार प्रणाली स्थापित करने एवं आतंकवाद, उग्रवाद, तथा संगठित अपराध से निपटने हेतु बंगलादेश ने किस देश के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए है – भारत

8. वर्ल्ड के नम्बर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवोक जोकोविच द्वारा किस खिलाड़ी को हराकर जापान ओपन चैम्पियन का किताब जीता गया है – जॉन मिलमैन

9. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के आलराउंडर शोएब मालिक टी – 20 क्रिकेट में कितने हज़ार रन बनाने वाले एशिया के पहले बल्लेबाज़ बने है –9 हज़ार

10. विश्व कांग्रेस के 39 संस्करण का उद्ध्घाटन कहाँ पर किया गया है – भुवनेश्वर

11. वायु प्रदूषण को कम करने के लिए किस संगठन द्वारा हरे पटाखे विकसित किए गये है – वैज्ञानिक एवं औद्धोगिक अनुसंधान परिषद (CSIR)

12. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने युद्ध में हताहत के परिजनो की सहायता राशि आर्मी बटैल कैजुअल्टीज वेलफ़ेयर फ़ंड द्वारा 2 लाख से बढ़ाकर कितने लाख कर दी है – 8 लाख

13. वायु सेना दिवस पर वायु योद्धाओं एवं उनके परिवारजनों को किसके द्वारा सलामी दी   गयी  है – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

14. विनिवेश पर अंतर-मंत्रालयी समूह की सह-अध्यक्षता किसके द्वारा की जाएगी – अनिल खाची

15. भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने हेतु नई औद्योगिक नीति की रूपरेखा तैयार करने के लिए भारत सरकार द्वारा गठित कार्य दल का नेतृत्व किसके द्वारा किया गया है –गुरुप्रसाद महापात्र

16. भारत – मंगोलियाई (भारत एवं मंगोलिया) संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास को क्या  नाम दिया गया है – घुमंतू हाथी

17. किस बैंक ने कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के साथ गठजोड़ किया है ताकि वह गांवों एवं दूरदराज के शहरों में बैंकिंग संवाददाताओं के रूप में अपनी पहुंच बढ़ा सके –आईसीआईसीआई बैंक

Current Affairs In English

  1. Amendments to Electric Vehicle (EV) Charging Guidelines  and Specifications have been approved  by whom – Raj Kumar Singh

2. Which carmaker’s Celtos SUV has outperformed Hyundai Creta in sales – Kia Motors

3. Which Tennis Player of India Has ranked 129th in Career in ATP Rankings – Sumit Nagpal

4. 15-point  guidelines have been issued in how many states, including Delhi, to save the river Ganga from pollution –  11  states

5. Which app is the first non-Google app to surpass the 500 million-install mark on the Play Store –  Facebook

6. Who has announced the laying of a major rail line in Mizoram by 2021 – Amit Shah

7. Bangladesh has signed an agreement with which country to establish a coastal surveillance radar system and combat terrorism, extremism and organized crime – India

8. World No.1 tennis player Novak Jokovich beats which player to win Japan Open champion’s book  –  John Milman

9. Pakistan cricket team’s all-rounder Shoaib Boss becomes Asia’s first batsman to score so many thousand runs in T20 cricket   –9 thousand

10. Where the 39th edition of the World Congress has been inaugurated –  Bhubaneswar

11. Which organization has developed green crackers to reduce air pollution – The Council of Scientific and Industrial Research (CSIR) .

12. Defence Minister Rajnath Singh has increased the amount of assistance to the families of the casualties in the war from 2 lakh by   the Army Batal Casualty Welfare Fund – 8  lakh

13. Who  salutes   air warriors and their family members on Air Force Day – Prime Minister Narendra Modi

14. Who will co-chair the Inter-Ministerial Group on Disinvestment – Anil Khachi

15. Who has led the Working Group set up by the Government of India to outline a new industrial policy to make India a manufacturing hub –Guruprasad Mohapatra

16. India-  Mongolian (India  & Mongolia) Joint Military Training Exercise Named –  Nomadic Elephants

17. Which bank has tied up with Common Service Centre (CSC) e-Governance Services India Limited to expand its reach as banking correspondents in villages and remote towns –ICICI Bank

Current Affairs PDF में  डाउनलोड करने के लिए हाँ क्लिक करें 

अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें