Current Affairs 2019 in Hindi and English 8 October

8 oct current affairs

Current Affairs बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| Current Affairs की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन में Current affairs हिंदी और में इंग्लिश कर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

8 अक्टूबर  के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

  1. भारतीय सेना द्वारा अपना पहला पर्वतीय युद्ध अभ्यास शुरू किया गया है उसका क्या नाम है- हिम विजय

2. किस देश में बेरोज़गारी का आँकड़ा सितम्बर में 7 फ़ीसदी से गिरकर 3.5 प्रतिशत पर पहुँचा है – अमेरिका

3. 2019 के लिए PCA प्लेयर ऑफ़ द ईयर किसे चुना गया है – बेन स्टोक्स

4. केंद्र सरकार ने किस वस्तु की मॉनिटरिंग हेतु प्रकाश पोर्टल लांच किया है- कोयला

5. बिजली चोरी को रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार ने कौनसा अभियान चलाया है- उर्जागिरी

6. 5 अक्टूबर, 2019 को बांग्लादेश के किस बौध धार्मिक नेता का निधन हुआ है – सत्यप्रिय मोहथेरो

7. 2 अक्टूबर, 2019 को डॉ. हरगोविंद लक्ष्मीशंकर त्रिवेदी का निधन हो गया है वे किस क्षेत्र के विशेषज्ञ थे- नेफ्रोलॉजी

8. किस राज्य सरकार द्वारा “YSR वाहन मित्र’ नामक कल्याणकारी योजना लांच की गयी है- आंध्र प्रदेश

9. वित्तीय तथा डिजिटल साक्षरता के लिए किस बैंक के दवर ‘प्रगति रथ’ को रवाना किया गया है – HDFC बैंक

10. बिहार एवं किस राज्य में आयी बाढ़ से राहत कार्यों के लिए केंद्र सरकार द्वारा 75 करोड़ की अतिरिक्त वित्तीय सहायता की मंज़ूरी प्रदान की गयी है -कर्नाटक

11. इक्वाडोर के ऊर्जा मंत्रालय द्वारा किस वर्ष पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन से अलग होने की घोषणा की है – जनवरी 2020

12. किस जर्मन ऑटो काम्पोनेंट कम्पनी द्वारा तीसरी तिमाही के हर महीने में 10 दिन अपने उत्पादों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है –बॉश इंडिया

13. पाकिस्तान क्रिकेट टीम की किस मुख्य महिला कोच ने अपने पद से इस्तीफ़ा देने का निर्णय लिया है – मार्क कोलेस

14. केंद्र सरकार ने युद्ध में हताहत हुए सैनिकों के परिवारों के मुआवजे में कितने गुना बढ़ोतरी करने की घोषणा की है- चार

15. 07 अक्टूबर 2019 को विश्व कपास दिवस (World Cotton Day) कहाँ पर मनाया गया है- जेनेवा (स्विटजरलैंड)

16. टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा छक्के (13) लगाने वाले बल्लेबाज कौन बने है- रोहित शर्मा

17. Gruh finance – हाउसिंग फ़ाइनेंस शाखा 17 अक्टूबर को किस बैंक के साथ विलय करने जा रही है – बंधन बैंक

18. विश्व अंतरिक्ष सप्ताह कब मनाया जाता है – 4 से 10 अक्टूबर

19. असम में शोधकर्त्ताओं की एक अंतर्राष्ट्रीय टीम को बाँस के तनों के दो जीवाश्म प्राप्त हुए हैं उनको क्या नाम दिया गया है – बम्बूसिकुलम्स तिरापेंसिस (Bambusiculmus Tirapensis) एवं बी. माकूमेंसिस ( Makumensis)

20. विश्व पर्यावास दिवस कब मनाया जाता है –7 अक्टूबर 2019

Current Affairs In English

  1. What is the name of the Indian Army that has started its first mountain warfare exercise  –  Him Vijay

2. In which country the unemployment figure fell from 3.7 per cent in September to 3.5  per cent  –  US

3. Who has been selected as PCA Player of the Year for 2019 – Ben Stokes

4. Central Government has launched a light portal to monitor what- Coal

5. What is the campaign   undertaken by the Uttarakhand government to check power theft-  Urjagiri

6. On October 5, 2019, the Buddhist religious leader of Bangladesh passed away –  Satyapriya Mohthero

7. On October2, 2019, Dr. Hargobind Lakshmi Shankar Trivedi    passed   away as an expert in what field-    Nephrology

8. A welfare scheme called “YSR Vehicle  Mitra”  has been launched by the state government-  Andhra Pradesh

9. Which bank’s    ‘Progress Rath’ has been launched for financial and digital literacy –  HDFC  Bank

10. An additional financial assistance of Rs.1813.75 crore has been sanctioned by the Central Government for flood relief works in Bihar and which State- Karnataka

11. Ecuador’s Energy Ministry has announced its separation from the Organization of Petroleum Exporting Countries in –January  2020

12. Which German auto component company has decided to shut down its products for 10 days every month of the third quarter –Bosch India

13. Which head coach of Pakistan cricket team has decided to resign from his post – Mark Coles

14. The central government has announced a multifold increase in compensation for the families of the soldiers who lost their lives in the war-  four

15. World Cotton Day celebrated on 07 October 2019-  Geneva (Switzerland)

16. Who has become the highest batsman in a Test match with sixes (13)- Rohit Sharma

17. Gruh Finance – Housing Finance Branch is going to merge with which bank on 17 October   –  Bandhan Bank

18. When World Space Week is celebrated – 4  to  10  October

19. An international team of researchers in Assam has received two fossils of bamboo stems named after what they have been named – Bambusiculmus Tirapnsis  and   Makumensis (B.Makumensis).

20. When World Habitat Day is celebrated –7 October  2019

 

Current Affairs PDF में  डाउनलोड करने के लिए हाँ क्लिक करें 

अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें