31 October 2019 Current Affairs 2019 in Hindi and English

31 october 2019 Current Affairs

Current Affairs बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| Current Affairs की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन में Current affairs हिंदी और में इंग्लिश कर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

31  अक्टूबर  के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

1. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान, दिल्‍ली के लिए ऐन्‍डोमेन्‍ट फंड का शुभारंभ किसने किया ? – राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

2. सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती कब मनाई जाती है ? – 31 अक्टूबर

3. एकता दिवस परेड किसके जन्मदिन के उपलक्ष्य पर आयोजित होती है ? – सरदार वल्लभभाई पटेल

4. 31 अक्टूबर को किस पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि होती है ? – श्रीमती इंदिरा गाँधी

5. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के पहले उपराज्यपाल के रूप में किसने शपथ ग्रहण की ? – राधा कृष्ण माथुर

6. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर के पहले उपराज्यपाल के रूप में किसने शपथ ग्रहण की ? – गिरीश चन्द्र मुर्मू

7. दूसरी अंतर्राष्‍ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) सभा की मेजबानी दिल्ली में किसने की ? – नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय

8. दो बांस प्रौद्योगिकी पार्क किस राज्य में स्थापित किये जायेंगे ? – जम्मू-कश्मीर और लद्दाख

9. चार दिवसीय सांस्कृतिक तथा साहित्यिक युवा मेगा इवेंट “केवीएस-एक भारत श्रेष्ठ भारत पर्व” का उद्घाटन किसने किया ? – मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने नई दिल्ली में

10. भारत-फ्रांस संयुक्‍त प्रशिक्षण अभ्‍यास महाजन में 31 अक्‍टूबर, 2019 को प्रारंभ हुआ , इस प्रशिक्षण का नाम क्या है ? – शक्ति-2019

11. भारत- का किस देश के साथ हो रहा संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास: धर्म गार्जियन- 2019 का 31 अक्टूबर को समापन हुआ ? – जापान

12. किस राज्य में भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण द्वारा खुदाई से 2000 वर्ष पुरानी ईंट की संरचना और विष्‍णु की मूर्ति के साथ साथ इसके प्रागैतिहासिक काल में व्‍यापार केन्‍द्र होने का संकेत मिला ?- आंध्रप्रदेश के गोट्टीप्रोलू में

13. ‘हाथीपांव के उन्मूलन के लिए एकजुट’ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन किसने किया ? – स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन

14. 5वां अंतर्राष्ट्रीय ROADTECH 2019 सम्मलेन (सतत सड़कें और राजमार्ग) किसने आयोजित किया था ? – ASSOCHAM India

15. किस भारतीय अभिनेता को कार्डिफ इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट‍िवल में गोल्डन ड्रैगन अवॉर्ड मिला है ? – नवाजुद्दीन सिद्दीकी

16. रूस की परमाणु संचालित पनडुब्बी कनीज़ वाल्दिमीर ने किस अंतरमहाद्विपीय बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परिक्षण किया है ? – बुलवा मिसाइल

17. बॉक्सिंग कार्यबल पर अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमिटी ने 2020 टोक्यो ओलम्पिक खेलों में बोक्सरों के आगे चलने के लिए अपनी 10  सदस्यीय खेल राजदूत में किस भारतीय को सम्मिलित किया है ? – मैरी को

31 October 2019 Current Affairs In English

1. Who launched the endowment Fund for the Indian Institute of Technology, Delhi? President Ram Nath Kovind

2. When is the birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel celebrated? October 31

3. On whose birthday is the Unity Day parade organized? Sardar Vallabhbhai Patel

4. Which former Prime Minister has a death anniversary on October 31? Indira Gandhi

5. Who was sworn in as the first Lieutenant Governor of the Union Territory of Ladakh? – Radha Krishna Mathur

6. Who was sworn in as the first Lieutenant Governor of the Union Territory of Jammu and Kashmir? – Girish Chandra Murmu

7. Who hosted the Second International Solar Alliance (ISA) assembly in Delhi? – Ministry of New and Renewable Energy

8. In which state will two Bamboo Technology Parks will be set up? Jammu and Kashmir and Ladakh

9. Who inaugurated the four-day Cultural and Literary Youth Mega Event “KVS-Ek Bharat Shreshtha Bharat Feast”? – Human Resource Development Minister Shri Ramesh Pokhriyal ‘Nishank’ in New Delhi

10. The India-France Joint Training Exercise started on October 31, 2019 at Mahajan, the name of the training ?Shakti 2019

11. India’s joint military exercise with which country: Dharma Guardian 2019  concludes on 31st October?  Japan

12. In which state the excavation by the Archaeological Survey of India indicated that the 2000-year-old brick structure and the statue of Vishnu as well as its prehistoric period were trade centers? –  Gottiprolu  of Andhra Pradesh

13. Who inaugurated the National Seminar on ‘United to Elliminate Lymphatic Filariasis’ ? – Health Minister Harsh Vardhan

14. Who hosted the 5th International ROADTECH 2019 Conference? –  ASSOCHAM |

15. Which Indian actor has won the Golden Dragon Award in Cardiff International Film Fest Wales? –  Nawazuddin Siddiqui

16. Which intercontinental ballistic missile has been successfully tested by Russian nuclear-powered submarine Knyaz Vladimir ? – Bulwa missile

17. The International Olympic Committee on Boxing WorkForce has included which Indian in its 10-member Sports Ambassador to walk ahead of the boxers at the 2020 Tokyo Olympic Games? Mary Kom

31 October 2019 Current Affairs PDF में  डाउनलोड करने के लिए हाँ क्लिक करें 

अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें