Current Affairs बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| Current Affairs की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन में Current affairs हिंदी और में इंग्लिश कर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
30 अक्टूबर के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
- 50वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह किन फिल्मों पर केन्द्रित है – एशियाई फिल्मों
2. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) द्वारा 28 अक्टूबर, 2019 को किस स्कीम के तहत कम्बीनेशन अधिसूचना प्राप्त की गयी है – ग्रीन चैनल
3. किस देश की सरकार द्वारा करतारपुर साहिब गुरुद्वारे की यात्रा को ग़ैर भारतीय सिख श्रधालुओं को पर्यटक वीज़ा देने की घोषणा की गयी है – पाकिस्तान सरकार
4. विदेशी निवेशक द्वारा देश के पूँजी बाज़ारों में किस महीने में 3,827.9 करोड़ रुपए निवेश किए गये है – अक्तूबर 2019
5. बोगोटा किस देश की राजधानी है जिसमें पहली निर्वाचित महिला महापौर चुनी गयी है –कोलंबिया
6. जस्टिस शरद अरविंद बोबड़े को किसके द्वारा मुख्य न्यायाधीश पद के लिए चुना गया है – राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
7. किसके द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक़, बेरोज़गारी एवं सुस्त आर्थिक बृद्धि की वजह से खाड़ी के अनेक देशों में अशांति बढ़ गयी है – अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोश
8. किस ई – कामर्स कम्पनी को जुलाई – सितम्बर तिमाही में 1 अरब डालर का मुनाफ़ा हुआ है – अमेजन
9. 30 अक्टूबर को विश्वभर में कौनसा दिवस मनाया जाता है – विश्व मितव्यता दिवस
10. “प्रधानमंत्री वन धन योजना (पीएमवीडीवाई)पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला” आज से नई दिल्ली में कब से शुरू की गयी है – 30 अक्टूबर
11. व्यय विभाग का अतिरिक्त कार्यभार किसे सौंपा गया है- आर्थिक मामलों सचिव श्री अतनु चक्रवर्ती
12. पेंशन निधि नियामक एवं विकास प्राधिकरण द्वारा प्रवासी भारतीयों की तरह अन्य किसे राष्ट्रीय पेंशन योजना में पंजीकरण की अनुमति प्रदान की गयी है – भारतीय विदेशी नागरिकों
13. श्री संतोष कुमार गंगवार द्वारा रुद्रपुर में कितने बिस्तरों वाले ईएसआईसी अस्पताल का उद्घाटन किया गया है – 100
Current Affairs In English
- 50th Indian International Film Festival is Focused on which films- Asian Films
2. The competition notification under which scheme has been received by the Competition Commission of India (CCI) on 28th October 2019 – Green Channel
3. The government of which country has announced a tourist visa to non-Indian Sikh pilgrims to visit Kartarpur Sahib Gurudwara – Government of Pakistan
4. Rs 3,827.9 crore has been invested by foreign investors in the country’s capital markets in the month – October 2019
5. Bogota is the capital of the country in which the first elected female mayor has been elected –Colombia
6. Justice Sharad Arvind Bobade has been elected as Chief Justice by whom – President Ram Nath Kovind
7. According to a report released by whom, unemployment and sluggish economic growth have led to unrest in many countries in the Gulf – The International Monetary Fund.
8. Which e-commerce company has a profit of $2.1 billion in the July-September quarter – Amazon
9. What Day Is Celebrated Around the World on 30th October – World Economy Day
10. Two Day National Workshop on Pradhan Mantri Van Dhan Yojana (PMVDY)” has been started in New Delhi from when – 30 October
11. Who has been entrusted with the additional charge of the Department of Expenditure- Economic Affairs Secretary Mr. Atnu Chakraborty
12. Pension Fund Regulatory & Development Authority allows registration of whom others like NRIs in National Pension Scheme – Indian Foreign Nationals
13. How many beds ESIC Hospital has been inaugurated by Shri Santosh Kumar Gangwar at Rudrapur – 100
Current Affairs PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें