Current Affairs 2019 in Hindi and English 3 October

3 oct current affairs

Current Affairs बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| Current Affairs की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन में Current affairs हिंदी और में इंग्लिश कर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

3 अक्टूबर  के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

  1. भारत के तेज़ धावक अविनाश साब्ले दोहा विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में कितने मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा के फ़ाइनल में पहुँच गये है –300 मीटर

2. भारत में किसी भी राज्य क्रिकेट संघ की पहली महिला अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है- रूपा गुरुनाथ

3. केंद्र सरकार द्वारा किस महान व्यक्ति के नाम पर सर्वोच्च नागरिक सम्मान पुरस्कार शुरू किया गया है- सरदार वल्लभभाई पटेल

4. किस भारतीय को IAAF के वेटेरन पिन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है- पीटी ऊषा

5. किन तीन देशों के बीच मालाबार सैन्य अभ्यास का शुभारंभ हुआ है –भारत, अमेरिका एवं जापान

6. PM मोदी द्वारा संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में कितने किलोवाट के  गांधी सोलर पार्क का उद्घाटन किया गया है- 50

7. किस फ़िल्म अभिनेता को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा – अमिताभ बच्चन

8. किस प्रथम भारतीय कलाकार के नाम पर एक ग्रह का नाम रखा गया है- पंडित जसराज

9. कौन अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का नया  हेड कोच किसे नियुक्त किया गया है- लांस क्लूजनर

10. 02 अक्टूबर 2019 को महात्मा गांधी की कौनसी जयंती मनाई गयी – 150वीं

11. भारत एवं पाकिस्तान के बीच कितने वर्ष पुराने मामले में ब्रिटेन की कोर्ट द्वारा भारत के पक्ष में फ़ैसला सुनाया है – 70 वर्ष  

12. आस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी एलिसा हिली ने टी – 20 के एक मैच में कितने रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाने का  रिकार्ड क़ायम किया है – 148 रन

13. श्रीलंका क्रिकेट टीम के किस पूर्व खिलाड़ी को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है – कुमार संगकारा

Current Affairs In English

  1. India’s fast sprinter Avinash Sabale has reached the final of the Women’s Steeple event at the Doha World Athletics Championships –300 meters

2. Who has been appointed the first woman president of any state cricket association in India- Rupa Gurunath

3. The highest civilian honour award has been launched by the Central Government in the name of which  great man-  Sardar Vallabhbhai Patel

4. Which Indian has been awarded the IAAF’s Veteran Pin Award- PT Usha

5. The Malabar military exercise between the three countries has been launched –India, the US  and Japan

6. How many kilowatts   of Gandhi Solar Park has been   inaugurated  by PM Modi at UN headquarters –  Xinhua

7. Which actor will be awarded Dada Saheb Phalke Award –  Amitabh Bachchan

8. A planet named after which first Indian artist- Pandit Jasraj

9. Who is the Afghan cricket team’s head coach or who has been appointed – Lanc Klujnar

10. What birth anniversary of Mahatma Gandhi was celebrated on 2nd October 2019 – 150th

11. How many years old the case between India and Pakistan has been ruled in favour of India by a UK court – 70  years old

12. Australia women’s cricket team player Alyssa Hilli has set a record of ——–runs with the highest number of runs scored in a  T20  match- 148

13. Which former Sri Lankan cricket team player has been appointed as the President of the Merrillbone Cricket Club – Kumar Sangakkara

Current Affairs PDF में  डाउनलोड करने के लिए हाँ क्लिक करें 

अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें