Current Affairs 2019 in Hindi and English 29 October

Current Affairs

Current Affairs बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| Current Affairs की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन में Current affairs हिंदी और में इंग्लिश कर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

 29  अक्टूबर  के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

  1. पहली बार बीसीसीआई द्वारा किस क्रिकेट बोर्ड को कलकत्ता के ईडन गार्डन्स पर डे – नाइट टेस्ट खेलने का प्रस्ताव भेजा गया है – बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड

2. किस वर्ष में खोजे गये कीट नाम पर्यावरण एक्टिविटिस्ट ग्रेटा थनवर्ग के नाम पर रखा गया है – 1965 (नाम -नेलोपटोड्स ग्रेटी)

3. एनसीआरबी द्वारा वर्ष 2017 के आँकड़े के मुताबिक़ प्रतिदिन देश में बच्चों के ख़िलाफ़ कितने अपराध को अंजाम दिया जाता है – 350

4. किस राज्य सरकार द्वारा ठेका कर्मचारियों की न्यूनतम मज़दूरी बढाने का फ़ैसला लिया गया है – दिल्ली सरकार

5. किस देश की महिला सांसद केटी हिल ने कर्मचारियों के साथ सम्बन्धों के आरोप के चलते त्यागपत्र दे दिया है – अमेरिकी महिला सांसद

6. 29 अक्टूबर को विश्वभर में कौनसा दिवस मनाया जाता है – विश्व आघात दिवस

7. बासेल ओपन टूर्नामेंट में लगातार 24 वीं जीत दर्ज करते हुए किस खिलाड़ी द्वारा 10 वीं बार बासेल ओपन चैम्पियन का ख़िताब जीता गया है – रोज़र फ़ेडरर

8. राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा नई दिल्ली में 29 अक्टूबर को कौनसा पुरस्कार प्रदान किया गया है – राष्ट्रीय कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व

9. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा किसकी 125वी जयंती के अवसर पर स्मारक सिक्का जारी किया गया है – परमहंस योगानंद

Current Affairs In English

  1. For the first time, which cricket board has been sent a proposal by the BCCI to play day-night test at the Eden Gardens in Calcutta – Bangladesh Cricket Board

2. In what year the insect is named after the environmental activist Greta Thanwarg – 1965  (name -Nelopatodes Greti)

3. As per NCRB data for the year 2017, how many crimes are committed against children in the country every day – 350

4. Which State Government has decided to increase the minimum wage of contract employees Delhi Government

5. Keti Hill, the country’s female MP, has resigned over allegations of ties with employees The US female MP

6. What Day Is Celebrated Around the World on October 29 – World Trauma Day

7. The 10th  consecutive victory in the Basel Open   tournament has been won by which player – Roger Federer

8. What is the award given by President Shri Ram Nath Kovind on 29th October in New Delhi – National Corporate Social Responsibility

9. A commemorative coin has been issued by Finance Minister Nirmala Sitharaman on the occasion of whose 125th  birth anniversary  –  Paramhans Yoganda

Current Affairs PDF में  डाउनलोड करने के लिए हाँ क्लिक करें 

अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें