Current Affairs 2019 in Hindi and English 28 September

Current Affairs

 

Current Affairs बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| Current Affairs की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन में Current affairs हिंदी और में इंग्लिश कर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

28 सितम्बर के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

  1. किस कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्री डेविन वेनिग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है – ईबे

2. इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट (IMD) द्वारा वर्ल्ड डिजिटल कॉम्पिटिटिव रैंकिंग (WDCR) 2019 में कौनसा देश शीर्ष पर है – संयुक्त राज्य (यूएस)

3. किस राज्य सरकार द्वारा ‘टिक्की मौसी’ नामक शुभंकर का अनावरण किया है – ओडिशा

4. किस राज्य सरकार ने वायु प्रदूषण को कम करने हेतु पार्टिकुलेट मैटर उत्सर्जन में व्यापार के लिये विश्व का पहला ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च किया है- गुजरात सरकार

5. किस हाईकोर्ट द्वारा वकीलों एवं वादियों को अपनी सेवाओं तक डिजिटल पहुंच देने हेतु अपना मोबाइल एप्प शुरु किया गया  है- दिल्ली उच्च न्यायालय

6. विश्व पर्यटन दिवस 2019 की मेजबानी किस देश द्वारा किया जा रहा है- भारत

7. किसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘Reset: Regaining India’s Economic Legacy’ का विमोचन किया गया है – सुब्रमण्यम स्वामी

8. DRDO द्वारा किस राज्य में विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी सेंटर स्थापित करने हेतु वहां स्थित केन्द्रीय विश्विद्यालय से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है – जम्मू एवं  कश्मीर

9. गूगल 27 सितंबर 2019 को अपनी स्थापना की कौनसी वर्षगांठ मना रही है– 21वीं

10. आरबीआई द्वारा मुंबई स्थित पंजाब ऐंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के खातों की निकासी सीमा 1000 रुपये से बढ़ाकर कितने रुपये कर दी है-10,000 रुपये

11. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी इंडिया टीबी रिपोर्ट 2019 के अनुसार, भारत में टीबी से होने वाली मौत में कितने प्रतिशत की गिरावट आई है- 82 प्रतिशत

12. किस देश द्वारा  पहली बार ऑनलाइन पर्यटक वीजा देने की शुरुआत की गयी है– सऊदी अरब

13. 5वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान उत्सव (IISF-2019) का आयोजन किस शहर में किया जायेगा – कलकत्ता

14. 2019 पीटर मैक्लर अवार्ड जीतने वाले पाओलो बोरोमेती  किस देश से हैं –  इटली

15. IMD विश्व डिजिटल प्रतिस्पर्धात्मक रैंकिंग 2019 में भारत किस स्थान पर है – 44वें

16. जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय ने अनुसन्धान शिक्षा एवं टेक्नोलॉजी के लिए किस IIT के साथ समझौता किया है- IIT दिल्ली

17. अंतर्राष्ट्रीय परमाणु हथियार पूर्ण उन्मूलन दिवस किस दिन मनाया जाता है – 26 सितम्बर

18. जितेंद्र सिंह द्वारा डाक विभाग में केंद्रीयकृत लोक शिकायत निवारण एवं  निगरानी प्रणाली (CPGRAMS) सुधारों का अनावरण कहाँ पर किया गया है – नई दिल्ली

19. किस बीमा कंपनी ने स्वास्थ्य, मृत्यु एवं बीमारी को कवर करने वाले बीमा उत्पादों की पेशकश हेतु रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस के साथ समझौता किया है – पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

20. किस भारतीय पहलवान ने 86 किलोग्राम वर्ग में संयुक्त विश्व कुश्ती (UWW) की रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है – दीपक पुनिया

21. विश्व पर्यटन दिवस (WTD) 2019 के दौरान किस राज्य को सर्वश्रेष्ठ राज्य 2019 का पुरस्कार मिला है – आंध्र प्रदेश 

Current Affairs in English

  1. Which company Chairman and Chief Executive Officer (CEO) Devin Wenig has  resigned   from his post  –  eBay

2. World Digital Competitive Rankings(WDCR) by International Institute for Management Development(IMD)  which country is at the top in  2019 – United States (US)

3. Which state government has unveiled mascot called ‘Tikki Mausi’  –  Odisha

4. The state government has launched the world’s first trading platform for trading in particulate matter emissions to reduce air pollution- The Gujarat Government

5. Which High Court has  launched its mobile app   to give lawyers  and  litigants digital access to their services   – Delhi High Court

6. World Tourism Day 2019 is being hosted by which country –  India

7. Book ‘Reset: Regaining India’s Economic Legacy’ written by Kiska  has been released –  Subramanian Swamy

8. DRDO has signed a Memorandum of Understanding (MoU) with the Central University located there  for setting up of Science and Technology Centers in the State –  Jammu  & Technology Kashmir (India)

9. Google celebrates what anniversary of its founding on September 27, 2019– 21st

10. The RBI has raised the withdrawal limit for accounts of Mumbai-based Punjab and Maharashtra Co-operative (PMC) bank from Rs 1,000 to – Rs. 10,000.

11. According to the India TB Report 2019 released by the Ministry of Health and Family Welfare, TB deaths in   India have declined by 82per cent – 82 per cent

12. Which country has introduced online tourist visas for the  first time –Saudi Arabia

13. 5th Indian International Science Festival(IISF-2019) to be held in which city –   Calcutta

14. Paolo Borometi, who won the 2019 Peter McIlroy Award, is from which country – Italy

15. IMD World Digital Competitive Ranking Ranked by India in 2019     –  44th

16. Jawaharlal Nehru University has  entered into an agreement with which IITs for Research Education and Technology –  IIT  Delhi

17. International Day of   Elimination of Nuclear Weapons Celebrated   26

18. Where the Centralized Public Grievance Redressal and Monitoring System (CPGRAMS)  reforms have been unveiled by Jitendra Singh in the Department of Posts –  New Delhi

19. Which insurance company has  entered into an agreement with Religare Health Insurance to offer insurance products covering health,  death  and illness  –  PNB MetLife India Insurance Company Limited

20. Which Indian wrestler has secured the top spot in the United World Wrestling(UWW)   rankings in the 86 kg category –  Deepak Punia

21. Which State Has Received the Best State 2019 Award During World Tourism Day(WTD) 2019 – Andhra Pradesh

 

Current Affairs PDF में  डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें