Current Affairs 2019 in Hindi and English 28 October

28 October current affairs 2019

Current Affairs बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| Current Affairs की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन में Current affairs हिंदी और में इंग्लिश कर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

 28  अक्टूबर  के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

  1. एक वर्ष से भी कम समय में सऊदी अरब में कितनी बार विदेश मंत्री की नियुक्ति की गयी है – तीन

2. किस देश के राष्ट्रपति सेबेस्टिन पिन्येरा द्वारा पूरी कैबिनेट को निलंबित कर दिया है- चिली

3. किस देश द्वारा भारत से ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने में अपनी रुचि जाहिर की गयी है- फिलीपींस

4. यूरोपीयन यूनियन का कितने सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर की स्थिति का जायजा लेने हेतु भारत पहुंचा है- 27

5. भारत का 47वां मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया गया है- जस्टिस एस ए बोबडे

6. किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश द्वारा भाई दूज के मौके पर  महिलाओं को बसों में निःशुल्क यात्रा का आदेश लागू किया गया है – दिल्ली

7. भारत एवं किस देश के बीच शक्ति-2019 नाम से 31 अक्टूबर को संयुक्त सैन्य अभ्यास आरंभ किया जायेगा – फ्रांस

8. पाकिस्तान ने बॉर्डर के दूसरी ओर करतारपुर कॉरिडोर का उपयोग करके पहुँचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु कितने इमिग्रेशन काउंटर बनाए गये हैं- 80

9. दुनिया के सबसे बेहतरीन पर्यटक स्थलों में मामले में भारत का कौनसा राज्य तीसरे स्थान पर है – मध्यप्रदेश

10. गिटार सा दिखने वाला दुनिया का पहला होटल अमेरिका के किस शहर में बनाया गया है – फ़्लोरिडा

11. पहला गिनीज़ वर्ल्ड् रिकार्ड्स कब प्रकाशित किया गया था – 1955

12. किस राज्य सरकार ने सुरक्षित पेय जल प्रदान करने हेतु UNICEF के साथ एक लेटर आफ अंडरस्टैंडिंग (LoU) पर हस्ताक्षर किया है – ओड़िशा

13. किस अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा पानी की खोज के लिए चंद्रमा पर एक गोल्फ़ कोर्ट के आकार का रोबोट लॉंच किया जा रहा है – नासा

Current Affairs In English

  1. How many times the foreign minister has been appointed in Saudi Arabia in less than a year – Three

2. Which country has suspended the entire cabinet by President Sebastian Pinera- Chilee

3. Which country   has expressed its  interest in buying Brahmos missile from India –  Philippines

4. How many European Union members have arrived in India to take stock of the situation in Jammu and Kashmir-  27

5. Who has  been appointed the 47th Chief Justice of India- Justice S A Bobde

6. Which state / union territory has implemented a free travel order for women on buses on the occasion of Bhai Dooj – Delhi

7. Joint military exercise between India and which country will be launched on October 31 as Shakti-2019 –     France

8. How many immigration counters have  been set up by Pakistan to facilitate pilgrims arriving using Kartarpur corridor on the other side of the border-  80

9. Which state of India ranks third among the world’s best tourist destinations – Madhya Pradesh

10. The world’s first guitar-looking hotel is built in which city in the US – Florida

11. When the first Guinness World Records was published – 1955

12. Which State Government has signed   a Letter of Understanding  (LoU) with UNICEF to provide safe drinking water –  Odisha

13. A golf court-shaped robot is being launched on the moon to discover water by the space research organization – NASA

Current Affairs PDF में  डाउनलोड करने के लिए हाँ क्लिक करें 

अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें