Current Affairs बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| Current Affairs की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन में Current affairs हिंदी और में इंग्लिश कर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
27 सितम्बर के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
- असम सरकार द्वारा आवास ऋण सब्सिडी योजना किस नाम से शुरू की गयी है – “Aponar Apon Ghar”
2. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन द्वारा टीबी से लड़ने के लिए किस अभियान की शुरुआत की है – ‘टीबी हारेगा, देश जीतेगा’
3. ऑस्ट्रेलिया के किस पूर्व लेग स्पिनर पर एक साल के लिए ड्राइविंग प्रतिबंधित कर दिया गया है- शेन वॉर्न
4. केंद्र सरकार ने फेसलेस ई-मूल्यांकन योजना को लागू करने हेतु किस शहर में एक राष्ट्रीय ई-मूल्यांकन केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है- नई दिल्ली
5. भारत की ओर से सबसे कम उम्र में अंतर्राष्ट्रीय महिला ट्वेंटी-20 क्रिकेट खेलने वाली क्रिकेटर का नाम क्या है- शेफाली वर्मा
6. केंद्र सरकार द्वारा किसके नाम पर राष्ट्रीय एकता के लिए सर्वोच्च नागरिक सम्मान की स्थापना की गई है – सरदार पटेल
7. भारत की किस एथलीट को IAAF द्वारा वेटेरन पिन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है – पीटी ऊषा
8. वर्ष 2019 का ‘विश्व समुद्री दिवस’ मनाया गया-26 सितंबर
9. बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा समाज में बदलाव लाने हेतु किस भारतीय को ‘चेंजमेकर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है– पायल जांगिड़
10. ‘Reset: Regaining India’s Economic Legacy’ किसके द्वारा लिखित पुस्तक है जिसका विमोचन किया गया– सुब्रमण्यम स्वामी
11. दिल्ली यूनिवर्सिटी व जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के वैज्ञानिकों द्वारा किस राज्य में मेंढक की नई प्रजाति ‘माइक्रोहिला इओस’ की खोज की गयी है- अरुणाचल प्रदेश
12. भारत कैरेबियन कम्युनिटी के विकास हेतु कितना मिलियन डॉलर की सहायता प्रदान करेगा –14 मिलियन
13. एथलेटिक्स महासंघों के अंतरराष्ट्रीय संघ परिषद के सदस्य के रूप में किसे चुना गया है – आदिल सुमरिवाला
14. भुगतान प्रौद्योगिकी कंपनी वीज़ा ने घोषणा कर किसे दो साल के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है – पीवी सिंधु
15. किस फ़िल्म अभिनेत्री को मतदान के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन कार्यालय द्वारा “सद्भावना राजदूत” चुना गया है – माधुरी दीक्षित
16. राहुल अवारे किस खेल के साथ जुड़े हुए हैं- कुश्ती
Current Affairs in English
- In what name Assam Government has launched scheme of housing loan subsidy – Aponar – Apon Ghar
- What campaign has been launched by Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan to fight TB – “Will the country win the TB
3. Which former leg spinner of Australia has been banned of driving for one year– Shane Warne
4. The Central Government has announced to set up a National e-Assessment Centre in which city to implement the Faceless -Assessment Scheme? – New Delhi.
5. What is the name of the youngest cricketer to play International Women’s Twenty20 cricket for India? – Shefali Verma
6. The highest civilian honor for national unity has been established by the Central Government in the name of who? – Sardar Patel
7. Which Indian athlete has been awarded the Veteran Pin Award by IAAF – PT Usha
8. Bill & Melinda Gates Foundation awarded ‘Changemaker Award’ to Indian for bringing about a change in society – Payal Jangid
9. World Maritime Day of the year 2019 was celebrated – 26 September
10. Recently released ‘Reset: Regaining India’s Economic Legacy’ book is written by whom? – Subramanian Swamy
11. In which state the new species of frog , Microhi Hisohas has been discovered by scientists at Delhi University and Zoological Survey of India – Arunachal Pradesh
12. How much million dollars India will provide for the development of the Caribbean community –14 million
13. Who has been elected as a member of the International Union Council of Athletics Federations – Adil Sumriwala
14. Payment technology company Visa announces has made whom its brand ambassador for two years – PV Sindhu
15. Which film actress has been chosen as “Goodwill Ambassador” by Maharashtra’s Chief Electoral Office to make people aware of the importance of voting – Madhuri Dixit
16. Rahul Aware is associated with which sport- Wrestling
Current Affairs PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें