Current Affairs 2019 in Hindi and English 26 September

Current Affairs

 

Current Affairs बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| Current Affairs की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन में Current affairs हिंदी और में इंग्लिश कर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

26 सितम्बर के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

 

  1. किस भारतीय शतरंज खिलाड़ी ने स्कोलोवो फाइड ग्रैंड प्रिक्स खिताब 2019 में जीत हासिल की है – कोनेरू हम्पी

2. अरुणाचल प्रदेश की किस महिला को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक पर नियुक्ती दी गयी है – पोंग डोमिंग

3. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है- नीलेश शाह

4. थॉमस कुक के दिवालिया होने के बाद किस देश ने शांतिकाल में अपना सबसे बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है- यूनाइटेड किंगडम

5. किस संस्था ने पिछले वर्ष ओपन एंडेड इक्विटी योजनाओं के लिए अधिकतम कुल व्यय अनुपात को 2.75 प्रतिशत से कम करके 25 प्रतिशत कर दिया था- सेबी

6. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा देश के सभी कितने भारतीय टीवी चैनलों के लिये भाषा आधारित उप-शीर्षक तैयार करने की अनिवार्यता लागू कर दी गयी है-800

7. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से किस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है – ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड

8. भारतीय तैराक कुशाग्र रावत द्वारा 10वीं एशियाई आयु वर्ग तैराकी चैम्पियनशिप के शुरुआती दिन व्यक्तिगत स्पर्धा में कितने स्वर्ण पदक हासिल किये गये है – दो

9. पहला महिला डाकघर बिहार के किस शहर में खोला गया है- पटना

10. किस अभिनेता को भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च पुरस्कार दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है- अमिताभ बच्चन

11. विश्व गैंडा दिवस किस दिन मनाया जाता है- 22 सितंबर

12. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की किस जयंती के उपलक्ष्य में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में गांधी सोलर पार्क का उद्घाटन किया है –150वीं

13.  भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा किस  विधानसभा चुनावों हेतु भारतीय राजस्व सेवा के दो पूर्व अधिकारियों मधु महाजन एवं  बी. मुरली कुमार को विशेष व्यय पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है- महाराष्ट्र

14. एस.के. पद्मादेवी का हाल ही में निधन हो गया है वे किस क्षेत्रीय सिनेमा की अभिनेत्री थी – कन्नड़

15. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन किस गैस द्वारा  संचालित रॉकेट इंजन विकसित करने की योजना बना रहा है- मीथेन

16. ऊंटों के लिए विश्व का पहला अस्पताल किस शहर में खोला गया है- दुबई

17. केन्द्रीय विज्ञान व प्रौद्योगिकी तथा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन द्वारा लांच ‘उम्मीद’ पहल किससे सम्बंधित है – नवजात बच्चों में जेनेटिक रोग

18. राष्ट्रीय ई-असेसमेंट केंद्र का नया आयकर मुख्य आयुक्त किसे नियुक्त किया गया है- के. एम. प्रसाद

19. महिलाओं द्वारा चलाये जा रहे पारंपरिक रेस्टोरेंट हेतु किस राज्य ने PATA गोल्ड अवार्ड जीता है – केरल

20. RBI ने किस बैंक के जमाकर्ताओं पर प्रतिबंध लगाया है – पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (PMC)

21. गिनी बिसाऊ गणराज्य का अगला  भारतीय राजदूत किसे नियुक्त किया गया है – गोडावर्ती वेंकट श्रीनिवास

22. राष्ट्रीय महिला बैडमिंटन कोच के पद से किसने  इस्तीफा दे  दिया है – किम जी-ह्यून

23. 2019 का SASTRA रामानुजन पुरस्कार किसे दिया जाएगा – एडम हार्पर

24. केंद्रीय गृह मंत्री ने हाल ही में किस सुरक्षा पोर्टल का शुभारंभ किया है – निजी सुरक्षा एजेंसी लाइसेंसिंग पोर्टल

Current Affairs in English

 

  1. Which Indian chess player wins Scolovo Fide Grand Prix title 2019 –  Koneru Hampi

2. Which woman from Arunachal Pradesha’s been appointed as Lt. Colonel in the Indian Army – Pong  Doming

3. Who has been appointed as the new Chairman of the Association of Mutual Funds in India(AMFI) –  Nilesh Shah

4. Which country has started its biggest peacetime operation since Thomas Cook’s bankruptcy- United Kingdom

5. Which entity reduced the maximum total expenditure ratio for open-ended equity schemes last year from 2.75 per cent to 2.25 per cent –

6. The Union Ministry of Information and Broadcasting has made it mandatory for all Indian TV channels in the country to produce language-based sub-titles-    800

7. India’s Prime Minister Narendra Modi has been honored with  the prestigious award on behalf of the Bill & Melinda Gates Foundation  – Global Goalkeeper Award

8. Indian swimmer Kushagra Rawat has won gold in the individual event on the opening day of the 10th Asian Age Group Swimming Championships –  Two

9. First Lady Post Office opened in which city of Bihar- Patna

10. Which Actor has been nominated for the Dada Saheb Phalke Award, the highest award for Indian cinema – Amitabh Bachchan

11. World Rhino Day celebrated- September 22

12. Prime Minister Narendra Modi inaugurates Gandhi Solar Park at UN headquarters to commemorate birth anniversary of  Father of the Nation Mahatma Gandhi –150th

13. Madhu Mahajan and B. Murli Kumar, two former officers of the Indian Revenue Service, have been appointed as Special Expenditure Supervisors by the Election Commission of India for which assembly elections:    Maharashtra

14. K. Padmadevi has recently passed away as an actress in which regional cinema she was –  Kannada

15. Indian Space Research Organization plans to develop which  gas-powered rocket engine –  Methane

16. World’s first hospital for camels opened in which city-  Dubai

17. Union Minister for Science and Technology and Health, Dr. Launch by Harsh Vardhan ‘The ‘Hope’ initiative is related to – Genetic Diseases in – Newborn Children

18. Who has been appointed as the new Income Tax Chief Commissioner of the National e-Assessment Centre- M. Prasad

19. Which state has won the PATA Gold Award   for traditional restaurants run by women –  Kerala

20. Which bank RBI has banned depositors  – Punjab and Maharashtra Co- Operative Bank (PMC) .  

21. Who has been appointed the Indian Ambassador to the Republic of Guinea-Bissau –  Godavari Venkat Srinivas

22. Who has resigned  as national women’s badminton coach  –  Kim Ji-hyun

23. Who will be given the SASTRA Ramanujan Award of 2019 – Adam Harper

24. What security portal has the Union Home Minister recently launched –  ‘Private Security Agency Licensing Portal’

 

Current Affairs PDF में  डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें