Current Affairs 2019 in Hindi and English 26 & 27 October

26 and 27 October current affairs 2019

Current Affairs बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| Current Affairs की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन में Current affairs हिंदी और में इंग्लिश कर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

 26 एवं 27   अक्टूबर  के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

  1. वर्ल्ड डेफ टेनिस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक किसने जीता है – पृथ्वी सेखर

2. जसप्रीत बुमराह, स्मृति मंधाना को किस पुरस्कार से नवाजा गया  है – विजडन इंडिया अलमानाक क्रिकेटर ऑफ द ईयर

3. दूसरे कार्यकाल के लिए हरियाणा के CM के रूप में किसने शपथ ली है – मनोहर लाल खट्टर

4. इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने किस कम्पनी के साथ स्वास्थ्य बीमा की शुरूवात की है? – यूनिवर्सल सोमपो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

5. थोतलाकोंडा बौद्ध मठ किस राज्य में है – आंध्र प्रदेश

6. इंस्टिट्यूट ऑफ़ इकनोमिक स्टडीज द्वारा उद्योग रत्न अवार्ड 2019 किसे प्रदान किया गया है – ठाकुर अनूप सिंह

7. सरकार ने राज्य के स्वामित्व वाली हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड एवं पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड को कौनसा दर्जा दिया गया है- महारत्न

8. लद्दाख प्रशासन द्वारा पहली बार 3-दिवसीय लद्दाख साहित्य महोत्सव का आयोजन कब किया जा  रहा है- 29 से 31 अक्टूबर तक

9. जेफ बेजोस को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति कौन बने हैं – बिल गेट्स जेफ बेजोस

10. 2019-20 विजय हजारे ट्रॉफी किसने जीती है – कर्नाटक

11. विश्वभरमें में विश्व श्रव्य-दृश्य विरासत दिवस कब मनाया जाता है- 27 अक्टूबर

12. हाल ही में दिलीप पारिख का निधन हुआ है वह कहाँ की पूर्व मुख्यमंत्री थे – गुजरात

13. CBSE एवं NCERT ने कक्षा 9 और 10 के छात्रों के हेतु किस आनलाइन परीक्षा की शुरूआत की है –   तमन्ना

14. हुरुन इंडिया के द्वारा जारी वर्ष 2019 के दानियों की सूची के मुताबिक़ शिव नादर जिसने सबसे अधिक दान किए है , किस कम्पनी के फ़ाउंडर है – एचसीटी

15. रक्षा निर्यात को बढ़ावा देने एवं कारोबार को  आसान बनाने के उद्देश्य से किसने 2 ओपन जनरल निर्यात लाइसेंसों को मंज़ूरी प्रदान की  है – केंद्रीय रक्षा मंत्री

16. किस देश के चैम्पीयन खिलाड़ी मरीकी वरवूर्ट ने 40 वर्ष की आयु में इच्छा मृत्यु से अपना जीवन त्याग दिया है – बेल्जियम

17. लगभग 30 वर्षों में पहली बार किस बैंक ने (15 अरब डॉलर का सोना) बेचा है – भारतीय रिज़र्व बैंक

18. जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को किस राज्य का राज्यपाल बनाया गया है – गोवा

19. किस देश की सरकार ने हाल ही में भारत के लोगों के लिए देश में प्रवेश हेतु वीज़ा कि छूट देने का ऐलान किया है – ब्राज़ील सरकार

20. सरकार द्वारा किन मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलट मतदान माध्यम की शुरुआत की है –  80 वर्ष से ऊपर आयु एवं विकलांग व्यक्तियों

21. ISIS नेता अबू बक्र अल – बग़दादी को अमेरिकी सेना द्वारा कब  मारा गया है 27 अक्टूबर  2019

22. बेल्जियम की पहली महिला कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – सोफ़ी विल्म्स

23. पूर्व J -K वार्ताकार दिनेश्वर शर्मा को कहाँ का नया प्रशासक चुना गया है – लक्षद्वीप

24. गुजरात का कौनसा ज़िला पहला केरोसिन मुक्त ज़िला बन गया है – गाँधीनगर

25. दीपोत्सव 2019 के दौरान अयोध्या में सरयू के तट पर कितने मिट्टी के दिए जलाकर गिनीज़ वर्ल्ड रिकार्ड बना है – 6 लाख

Current Affairs In English

  1. Who has won a gold medal at the World Def Tennis Championships –  Prithvi Sekhar

2. Jaspreet Bumrah, Smriti Mandhana has been awarded with which award   Wisden India Almanac Cricketer of the Year

3. Who is sworn in as the CM of Haryana for a second term – Manohar Lal Khattar

4. Indian Overseas Bank(IOB) has  introduced health insurance with which company? – Universal Sompo General Insurance Company Limited

5. Thotalakonda Buddhist Monastery in which state is – Andhra Pradesh

6. Who has been awarded the Udyog Ratna Award 2019 by the Institute of Economic Studies – Thakur Anup Singh

7. What is the status given by the Government to the state owned Hindustan Petroleum Corporation Limited and Power Grid Corporation of India Limited –  Maharatn

8. When is 3-day Ladakh Literature Festival for the first time Organizing by Ladakh administration – 29th to 31st October

9. Who is the world’s richest man by beating Jeff Bezos – Bill Gates

10. Who won   the Vijay Hazare Trophy 2019-20 –  Karnataka

11. World Audio-visual Heritage Day is  celebrated around the world on –  October 27

12. Dilip Parikh has recently passed away of which state he was the former Chief Minister – Gujarat

13. CBSE and NCERT have started which online examination for class 9 and 10 students – “Tamanna”

14. According   to the list of 2019 donors released by Hurun India, Shiv Nadar has donated the most, he is the founder of which company- HCT

15. Who has approved 2  Open General Export Licenses to boost defence exports and facilitate business  – The Union Defence Minister

16. of which country Champion player Marieke Vervoort has given up his life at the age of  40 by Euthanasia  –  Belgium

17. Which bank has sold $1.15 billion of gold for the first time in nearly 30 years – The Reserve Bank of India

18. Jammu and Kashmir Governor Satyapal Malik has been appointed Governor of which state Goa

19. Which country’s government has recently announced visa exemption for people from India to enter the country – The Brazilian government

20. For which voters government have introduced postal ballot voting medium – Persons with disabilities or above 80 years of age.

 

21. WHEN was ISIS leader Abu Bakr al-Baghdadi killed by US forces    October  27,   2019

22. Who has been appointed as Belgium’s first female caretaker Prime Minister – Sophie Wilms

23. Former J-K negotiator Dineshwar Sharma has been elected as the new administrator of  Lakshadweep

24. Which district has become the first kerosene-free district in Gujarat –  Gandhinagar

25. How many diyas have been burned on the banks of Saryu in Ayodhya during the festival 2019 to set the Guinness World Record  –  6  lakh

Current Affairs PDF में  डाउनलोड करने के लिए हाँ क्लिक करें 

अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें