Current Affairs बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| Current Affairs की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन में Current affairs हिंदी और में इंग्लिश कर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
25 अक्टूबर के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
- ‘टेन स्टडीज इन कश्मीर हिस्ट्री एंड पॉलिटिक्स’ नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गयी है – काशी नाथ पंडित
2. यूरोपीय संसद द्वारा किस उइघुर विद्वान को सखारोव पुरस्कार से सम्मानित किया गया है – इल्हाम तोहती
3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में किस पार्टी ने सबसे अधिक सीटों पर जीत दर्ज कराई है– बीजेपी
4. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा धनतेरस के अवसर पर किस योजना का शुभारंभ किया गया गया है – कन्या सुमंगला योजना
5. खेलों की आयोजन समिति द्वारा किस शहर में वर्ष 2024 में होने वाले ओलंपिक एवं पैरालम्पिक खेलों का लोगो लॉन्च किया गया है – पेरिस
6. किस राज्य प्रदूषण बोर्ड द्वारा पेट्टा थुलल अनुष्ठान में उपयोग किये जाने वाले रसायन युक्त रंगों को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है – केरल
7. पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (BPRD) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारतीय पुलिस में महिलाओं की संख्या में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी पाई गयी है – 21%
8. विश्व पोलियो दिवस किस दिन मनाया जाता है-24 अक्टूबर
9. एडलगिव हुरुन इंडिया द्वारा जारी दानवीरों की एक सूची के अनुसार, इस साल किसने सबसे ज्यादा दान किया है- शिव नादर
10. जिस विश्वविद्यालय एवं फ्रेंड्स ऑफ़ मरीन लाइफ नामक गैर सरकारी संगठन द्वारा कोवलम एवं थुम्बा में प्रवाल की कुछ दुर्लभ प्रजातियों की खोजी गई है- केरल विश्वविद्यालय
11. हरियाणा विधानसभा चुनावों 2019 में भारतीय जनता पार्टी को कितनी सीटों पर जीत हासिल हुई है – 40
12. ओडिशा सरकार एवं विश्व बैंक ने छोटे किसानों की उत्पादन प्रणालियों को सुदृढ़ बनाने हेतु कितने करोड़ डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं – 5 करोड़ डॉलर
13. किस सुरंग का नाम बदलकर नया नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी सुरंग रखा गया है – चेनानी-नाशरी सुरंग
14. भारतीय रेलवे द्वारा मुंबई उपनगरीय नेटवर्क पर मध्य रेलवे के 42 उपनगरीय स्टेशनों पर यात्रियों की टिकट सुविधा हेतु क्या शुरू किया गया है – ‘वन टच ATVM’
15. स्टाफ सिलेक्शन कमीशन का नया चेयरमैन किसे चुना किया गया है – ब्रज राज शर्मा
16. प्रतिवर्ष विश्व विकास सूचना दिवस कब मनाया जाता है- 24 अक्टूबर
17. फीफा क्लब विश्व कप 2021 का आयोजन किस देश द्वारा किया जायेगा- चीन
Current Affairs In English
- A book titled ‘Ten Studies in Kashmir History and Political ‘ – By Whom Is Written – Kashi Nath Pandit
2. Which Uighur scholar has been awarded the Sakharov Prize by the European Parliament – Ilham Tohti
3. In Maharashtra assembly elections 2019, which PARTY has won more seats – BJP
4. What plan has been launched by UP Chief Minister Yogi Adityanath on the occasion of Dhanteras – Kanya Sumangala Yojana
5. The logo of the 2024 Olympic and Paralympic Games has been launched by the Organizing Committee of the Games in which city – Paris
6. Which State Pollution Board has completely banned the chemical dyes used in the Petta Thulal Ritual – Kerala
7. According to a report released by the Bureau of Police Research and Development (BPRD), the percentage of women in Indian police has been found to be increasing – 21%
8. World Polio Day celebrated on – October 24
9. According to a list of demons released by Edelgive Hurun India, this year , the highest donation has been made by – Shiv Nadar
10. Some rare species of coral have been lost in Kovalam and Thumba by an NGO called University and Friends of Marine Life – University of Kerala
11. How many seats has the BJP won in Haryana Assembly elections 2019 – 40 seats
12. The Odisha government and the World Bank have signed amulti-million dollar loan agreement to strengthen the production systems of small farmers – $16.5
13. Which tunnel has been renamed as the new name Shyama Prasad Mukherjee Tunnel – Chenani-Nashri Tunnel
14. What has been launched by Indian Railways to facilitate passenger tickets at 42 suburban stations of Central Railway on Mumbai suburban network – ‘OneTouch ATVM’
15. Who has been elected as the new Chairman of the Staff Selection Commission – Braj Raj Sharma
16. When World Development Information Day is celebrated every year- 24th October
17. FIFA Club World Cup 2021 to be hosted by which country- China
Current Affairs PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें