Current Affairs बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| Current Affairs की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन में Current affairs हिंदी और में इंग्लिश कर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
17 अक्टूबर के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
- अन्तर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस कब मनाया जाता है – 17 अक्टूबर
2. किस राज्य सरकार द्वारा खोन रामलीला हेतु भारत का प्रथम प्रशिक्षण व प्रदर्शन कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया गया है- उत्तर प्रदेश
3. किस बैंक द्वारा “FD हेल्थ” नामक नई फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम लांच की गयी है – आईसीआईसीआई बैंक
4. विश्व खाद्य दिवस 2019 की थीम क्या रखी गयी है- #Zero Hunger World
5. अमेरिका एवं किस देश के बीच करीब 15 महीने से जारी ट्रेड वॉर से दुनिया को कुछ राहत मिलती दिखाई दे रही है- चीन
6. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा साल 2019-20 हेतु भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 7 प्रतिशत से घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है – 1 प्रतिशत
7. जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा कश्मीर क्षेत्र में फोन सुविधा को बेहतर बनाये जाने के लिए प्रत्येक जिले में कितने पीसीओ बनाने की घोषणा की गयी है -50
8. विश्व खाद्य दिवस कब मनाया जाता है-16 अक्टूबर
9. भारत एवं किस देश की वायुसेना के मध्य हवाई युद्ध अभ्यास ‘शिन्यु मैत्री’ का आयोजन हुआ है- जापान
10. ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2019 में भारत को कौनसा स्थान मिला है– 102
11. बुकर पुरस्कार 2019 से किसे सम्मानित किया गया है– मार्गरेट एटवुड
12. मुंबई के किस ओपनर ने 50-ओवर के क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले इतिहास में सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बने हैं- यशस्वी जयसवाल
13. मिताली राज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कितने मैच जीतने वाली भारतीय महिला टीम की पहली कप्तान बनी हैं-100 मैच
14. यूनेस्को एशिया प्रशांत पुरस्कार हेतु मुंबई के 155 साल पुराने फ्लोरा फाउंटेन एवं दो अन्य विरासत स्थल सहित कुल कितने स्थानों को भारत से चयनित किया गया है– चार
15. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा नया सचिव किसे नियुक्त किया गया है- अमित खरे
16. किस संगठन द्वारा खाद्य सुरक्षा मित्र योजना लांच की गयी है- FSSAI
17. ग्लोबल हैण्डवाशिंग डे 2019 कब मनायी गयी तथा उसकी थीम क्या थी – 15 अक्टूबर, सबके स्वच्छ हाथ
18. जम्मू-कश्मीर में NH 44 पर भारत की सबसे लंबी सुरंग चेनानी-नाशरी का नाम किस महान व्यक्ति के नाम पर रखा गया है – डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी
19. शिरुई लिली महोत्सव 2019कहाँ पर शुरू किया गया है – मणिपुर
20. डाक विभाग ने अपने ग्राहकों के लिए कौनसी नई सुविधा शुरू की है – मोबाइल बैंकिंग
Current Affairs In English
- When International Poverty Eradication Day is celebrated – 17
2. Which State Government has decided to launch India’s first training and demonstration programme for Khon Ramlila – Uttar Pradesh
3. New Fixed Deposit Scheme called “FD Health” launched by which bank – ICICI Bank
4. What’s the theme of World Food Day 2019- #Zero Hunger World
5. The world seems to be getting some relief from the trade war between America and which country for about 15 month – China
6. The International Monetary Fund (IMF) has estimated India’s GDP growth for 2019-20 to be reduced from 7 per cent to what percentage – 1 per cent
7. How many PCOs has been announced by the Jammu & Kashmir Government to improve the phone facility in the Kashmir region- 50
8. World Food Day celebrated on – October16
9. The air combat exercise “Shinyu Maitri has been organized between India and which country’s Air Force – Japan
10. Which place India has got in the Global Hunger Index 2019 – 102
11. Who has been awarded the Booker Prize 2019 –Margaret Atwood
12. Mumbai’s opener is the youngest cricketer in history to hit a double century in 50-over cricket – Yashwani Jaiswal
13. Mithali Raj becomes the first captain of the Indian women’s team to win how many matches in international cricket – 100 matches
14. How many places have been selected from India for the UNESCO Asia Pacific Award, including the 155 year old flora fountain in Mumbai and two other heritage site – four
15. Who has been appointed as the new Secretary by the Department of School Education and Literacy- Amit Khare
16. Which organization has launched the Food Safety Friend Scheme – FSSAI
17. When Global Handwashing Day 2019 was celebrated and what was its theme –October 15, Clean Hands of All
18. Chenani-Nashri -India’s longest tunnel on NH 44 in Jammu and Kashmir is named after which great person – Shyama Prasad Mukherjee
19. Shirui Lily Festival 2019 where it has been launched – Manipur
20. What new facility has the Department of Posts introduced for its customers – Mobile Banking
Current Affairs PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें