Current Affairs 2019 in Hindi and English 16 October

Current Affairs

Current Affairs बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| Current Affairs की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन में Current affairs हिंदी और में इंग्लिश कर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

16 अक्टूबर  के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

  1. ट्यूनीशिया के नए राष्ट्रपति के रूप में किसे  नियुक्त किया गया है- कैस सईद

2. A -320 एयरक्राफ्ट में टैक्सीबॉट का इस्तेमाल करने वाली विश्व की पहली एयरलाइन कौन सी है- एयर इंडिया

3. विश्व बैंक द्वारा किस दक्षिण एशियाई देश की जीडीपी वृद्धि दर 2019 में 8.1 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है- बांग्लादेश

4. भारत एवं किस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘धर्म गार्जियन-2019’ का आयोजन मिज़ोरम में किया जायेगा- जापान

5. भारतीय मूल के किस अर्थशास्त्री को हाल ही में अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है- अभिजीत बनर्जी

5. संस्कृति मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के 10वें संस्करण का उद्घाटन किस राज्य में हुआ है- मध्य प्रदेश

7. विश्व मानक दिवस-2019 कब मनाया जाता है –14 अक्टूबर

8. भारत के प्रथम अंतरराष्ट्रीय सहकारी व्यापार मेले का आयोजन किस शहर में किया गया– नई दिल्ली

9. आरबीआई ने मुंबई स्थित पंजाब ऐंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के खातों की निकासी सीमा 25,000 रुपये से बढ़ाकर अब कितने हजार रुपये कर दी है- 40,000 रुपये

10. आईसीसी ने मैच टाई होने की स्थिति में बाउंड्री की अधिकतम संख्या की बजाए किस नियम से विजेता चुने जाने की घोषणा की है- सुपर ओवर

11. पहली अश्वेत (ब्लैक) महिला कौन हैं जिन्होने बुकर प्राइज  जीता है – बर्नाडिन एवारिस्तो

12. अंतर्राष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस किस दिन मनाया जाता है- 15 अक्टूबर

13. निर्धनता पर अध्ययन हेतु किस भारतीय मूल के अर्थशास्त्री को नोबेल पुरस्कार 2019 प्रदान किया गया है – अभिजीत बनर्जी

14. नए कानून सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- अनूप कुमार मेंदिरत्ता

15. किस भारतीय सशस्त्र बल द्वारा हाल ही में संगम यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया गया है – भारतीय थल सेना

16. जम्मू कश्मीर में पर्यटकों की सहूलियत को देखते हुए कितने ज़िलों में पोस्टपेड मोबाइल सेवा शुरू की गयी है – 10 ज़िलों

17. पहली नेत्रहीन महिला आईएएस प्रांजल पाटिल ने सब कलेक्टर का पद भारत के किस राज्य में सम्भाला है – केरल

Current Affairs In English

  1. Who has been appointed as Tyunisia’s new president – Kais Sayid

2. Which is the first airline in the world to use taxibot in A-320 aircraft – Air India

3. World  Bank predicts South  Asian country’s GDP growth to be 8.1 percent in 2019 –  Bangladesh

4. Joint military exercise ‘Dharma Guardian-2019’ between India and which country will be organized in Mizoram –  Japan

5. Which economist of Indian origin has recently been selected for the Nobel Prize for Economics –  Abhijit Banerjee

6. The 10th edition of the National Culture Festival was inaugurated by the Ministry of Culture in which state –  Madhya Pradesh

7. When is World Standards Day-2019 celebrated –October 14

8. India’s first International Cooperative Trade Fair held in which city –New Delhi

9. The RBI has increased the withdrawal limit of Accounts of Mumbai-based Punjab and Maharashtra Co-operative (PMC) Bank from Rs25,000 to now how many thousand- Rs 40,000.

10. Icc announces winner to be chosen instead of maximum number of boundaries in case match tie – Super Overs

11. Who is the first black (black) women to win the Booker Prize – Bernardin Evaristo

12. International Rural Women’s Day celebrated- October 15

13. Which Indian-origin economist has been awarded the Nobel Prize 2019 for studying poverty – Abhijit Banerjee

14. Who has been appointed as a Law Secretary – Anup Kumar Mendiratta

15. Which Indian Armed Forces has recently organized Sangam Youth Festival- Indian Army

16. Postpaid mobile service has been introduced in many districts in view of the convenience of tourists in Jammu and Kashmir – 10

17. First blind woman IAS Pranjal Patil has held the post of Sub Collector in which state of India – Kerala

Current Affairs PDF में  डाउनलोड करने के लिए हाँ क्लिक करें 

अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें