Current Affairs बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| Current Affairs की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन में Current affairs हिंदी और में इंग्लिश कर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
15 अक्टूबर के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
- नोबेल के साहित्य पुरस्कार निकाय की किस पहली महिला प्रमुख का निधन हुआ है – सारा डेनियस
2. विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में रजत पदक किसने जीता है – मंजू रानी
3. ‘द डॉन’ किस देश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार माना जाता है- ऑस्ट्रेलिया
4. ऑक्सफैम द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट में किस राज्य के चाय बागानों में हो रहे श्रमिक अधिकारों के उल्लंघन पर खुलकर वर्णन किया गया है- असम
5. भारतीय मुक्केबाज़ मंजू रानी द्वारा महिलाओं की वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 48-किलोग्राम भारवर्ग में कौनसा पदक जीता गया है- रजत पदक
6. किस देश के रहने वाले जोसेफ एंटनी फर्डीनेंड के 218वें जन्मदिवस पर गूगल द्वारा उन्हें एक डूडल समर्पित किया गया था – बेल्जियम
7. किस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विश्व के सबसे अधिक फॉलो किये जाने वाले वैश्विक नेता प्रधानमंत्री मोदी हैं- इंस्टाग्राम
8. किस देश की ऊर्जा कम्पनी ‘टोटल’ द्वारा ‘अडाणी गैस’ की 4 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की गयी है- फ्रांस
9. किस भारतीय नन को पोप फ्रांसिस द्वारा ‘संत’ की उपाधि से सम्मानित किया गया है- मरियम थ्रेसिया
10. किस भारतीय खिलाड़ी द्वारा डच ओपन बैडमिंटन खिताब जीत लिया गया है- लक्ष्य सेन
11. अमेरिका द्वारा तेल संयत्रों पर ड्रोन हमलों के ‘खतरे की बढ़ती आशंका’ के कारण किस देश में 3,000 अतिरिक्त सैनिकों को तैनात करने की घोषणा की गयी है- सऊदी अरब
12. विश्व बैंक द्वारा चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की अनुमानित वृद्धि दर को घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया गया है-6 प्रतिशत
13. मृत्युदंड विरोधी दिवस (World Day Against the Death Penalty) किस दिन मनाया जाता है- 10 अक्टूबर
14. राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान 2018-19 किसे प्रदान किया गया है – प्रियदर्शन
15. 2017- 2018 के लिए 31वें इंदिरा गांधी पुरस्कार से किसे सम्मानित किया जाएगा – चंडी प्रसाद भट्ट
16. 2019-2021 के लिये भारतीय फार्मास्युटिकल एलायंस (IPA) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है- के. सतीश रेड्डी
17. मास्टरकार्ड इंडिया का COO किसे नियुक्त किया गया है – विकास वर्मा
18. किस रूसी अंतरिक्ष यात्री का हाल ही में निधन हो गया है – एलेक्सी लियोनोव
Current Affairs In English
- Which first female head of the Nobel Literature Prize body has passed away – Sara Denius
2. Who has won a silver medal at the World Women’s Boxing Championships – Manju Rani
3. ‘The Don’ is considered the country’s highest sports award – Australia
4. A report published by Oxfam clearly describes the violation of labour rights in tea gardens in the state-
5. Which medal has been won by Indian boxer Manju Rani in 48-kilogram weight category of women’s World Boxing Championships – Silver Medal
6. On the 218th birthday of Joseph Antony Ferdinand, who lives in which country, he was dedicated to a doodle by Google – Belgium
7. The world’s most followed global leader on which social media platform is Prime Minister Modi – Instagram
8. Which country’s energy company Total has announced the purchase of 37.4 percent stake in ‘Adani Gas’- France
9. Which Indian nun has been awarded the title of’ Saint’ by Pope Francis – Mary Thresia
10. Indian player wins Dutch Open badminton title – Lakshy Sen
11. S. announces deployment of 3,000 additional troops in the country due to “increasing threat of drone strikes on oil plants” Is- Saudi Arabia
12. India’s estimated growth rate for the current financial year has been reduce to …….. by the World Bank –6 per cent
13. Anti-Death Day (World Day Against the Death Penalty) Celebrated –10th October
14. Who has been conferred the National Kishore Kumar Samman 2018-19 – Priyadarshan
15. Who will be awarded the 31st Indira Gandhi Award for 2017 – Chandi Prasad Bhatt
16. Who has been appointed as the Chairman of the Indian Pharmaceutical Alliance(IPA) for 2019-2021- Satish Reddy
17. Who has been appointed COO of Master Card India – Vikas Verma
18. Which Russian astronaut has recently passed away – Alexey Leonov
Current Affairs PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें