Current Affairs बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| Current Affairs की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन में Current affairs हिंदी और में इंग्लिश कर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
14 अक्टूबर के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
- वर्ष 1998 में जन्मी दुनिया की पहली क्लोन गाय “कागा” का कितने वर्ष की आयु में हाल ही में जापान में निधन हुआ है – 21 वर्ष
2. इंडियन स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2019 में किस खिलाड़ी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया- मिल्खा सिंह
3. अंतरिक्ष में स्पेसवॉक करने वाले पहले व्यक्ति का नाम क्या है जिनका हाल ही में निधन हुआ है – एलेक्सी लियोनोव
4. नासा द्वारा हाल ही में किस नाम से आयनमंडल का अध्ययन करने हेतु एक सैटेलाईट लॉन्च किया है- ICON
5. भारत की किस महिला धाविका द्वारा 59वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में अपना ही राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़कर महिला 100 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया गया है – दुती चंद
6. मध्य प्रदेश की सहरिया जनजाति नामक खननकर्त्ताओं द्वारा तपेदिक के बजाय किसके इलाज हेतु सरकार से अपील की गयी है- सिलिकोसिस
7. किस देश की 3,000 से अधिक महिलाओं द्वारा लगभग 40 साल में पहली बार स्टेडियम में फुटबॉल मैच देखा गया है – ईरान
8. किस बैंक द्वारा कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) में 0.05 प्रतिशत की कटौती की गयी है- इलाहाबाद बैंक
9. भारत की सबसे पहली महिला ग्रेजुएट (ऑनर्स) कौन है जिनके लिए गूगल द्वारा हाल ही में डूडल समर्पित किया गया है– कामिनी रॉय
10. फ़ोर्ब्स द्वारा हाल ही में जारी भारतीय अरबपतियों की सूची में दूसरा स्थान किसे प्राप्त हुआ है- गौतम अडानी
11. वर्ल्ड के सबसे मूल्यवान ब्रैंड वाले देशों की लिस्ट में भारत 2 स्थान की बढ़ोतरी के साथ किस स्थान पर पहुँचा है –सातवें
12. भारत के किस आईआईटी संस्थान द्वारा प्राकृतिक आपदा के दौरान फँसे जीवित लोगों का पता लगाकर जानकारी देने वाला सॉफ़्टवेयर बनाया गया है – आईआईटी मद्रास
13. फ़ोर्व्स द्वारा जारी की गयी सबसे अमीर भारतीय की सूची में भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति कौन है – गौतम अदानी
14. टेलीकाम कम्पनी भारती एयरटेल द्वारा कोलकाता के बाद किस राज्य में अपना 3 जी नेट्वर्क सेवा बंद कर दी गयी है – हरियाणा
Current Affairs In English
- The world’s first cloned cow “Kaga” has born in the 1998, has recently died in Japan at the age of – 21
2. Which player was awarded the Lifetime Achievement Award at the Indian Sports Awards 2019 – Milkha Singh
3. What is the name of the first person to do the spacewalk in space that has recently passed away – Alexey Leonov
4. NASA has recently launched a satellite to study the ionosphere by the name of – ICON
5. Which women’s runner of India has broken her own national record in the 59th National Open Athletics Championships, winning the Gold Medal in the women’s 100 meters event – Duti Chand
6. In Madhya Pradesh, an appeal has been made to the government for treatment instead of tuberculosis by miners called Saharia tribes – Silicosis
7. That has seen the country’s football match at the stadium for the first time in nearly 40 years by more than 3,000 women – Iran
8. The Marginal Cost based Lending Rate (MCLR) of the fund has been reduced by 0.05 per cent by the Bank- Allahabad Bank.
9. Who is India’s first female graduate (honors) for whom Google has recently dedicated doodles – Kamini Roy
10. Who has secured second place in the list of Indian billionaires released by Forbes recently – Gautam Adani
11. India ranks 2nd in the list of world’s most valuable brands –Seventh
12. Which IIT Institute in India has created an information-finding software to detect and locate survivors trapped during natural calamities – IIT Madras
13. Who is India’s second richest person in the list of richest Indians released by The Force – Gautam Adani
14. Telecom giant Bharti Airtel has discontinued its 3G network service in which state after Kolkata – Haryana
Current Affairs PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें