Current Affairs बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| Current Affairs की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन में Current affairs हिंदी और में इंग्लिश कर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
12 & 13 अक्टूबर के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
- 11 अक्टूबर को विश्वभर में कौनसा दिवस मनाया जाता है – अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस
2. किस मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री इनोवेटिव लर्निंग प्रोग्राम लांच किया गया है- केन्द्रीय मानव संसाधन व विकास मंत्रालय
3. मछुआरों को सैटेलाइट बेस्ड एडवाइजरी सर्विस प्रदान करने हेतु कौन सी डिवाइस लांच की गयी है – जैमिनी
4. कादरी गोपीनाथ जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस वाद्य यन्त्र के वादक थे – सैक्सोफोन
5. वह देश जिसने पहली बार महिलाओं को सेना में शामिल होने की अनुमति दी- सऊदी अरब
6. साहित्य में नोबेल पुरस्कार साल 2018 के लिए किसे दिया गया है– ओल्गा तोकार्जुक
7. भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 50वें संस्करण का आयोजन किस राज्य में आयोजित किया जायेगा- गोवा
8. किस देश की सरकार ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर एक स्मारक सिक्का जारी करने का फैसला किया है- ब्रिटेन
9. भारत एवं किस देश की सेनाओं के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास एकुवेरिन के 10वें संस्करण का आयोजन महाराष्ट्र के पुणे में किया जा रहा है- मालदीव
10. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) द्वारा सभी परिपक्वता अवधि के ऋण पर सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) को कितने प्रतिशत कम करने की घोषणा की गयी है- 10 प्रतिशत
11. नोबेल पुरस्कार समिति द्वारा साल 2019 का नोबेल शांति पुरस्कार किस देश के प्रधानमंत्री को देने की घोषणा की गयी है – इथियोपिया
12. विराट कोहली कप्तान के तौर पर कितने अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने वाले पहले भारतीय एवं कुल दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं –40
13. भारत द्वारा उत्तर-पूर्व सीरिया में ‘एकतरफा सैन्य कार्रवाई’ को लेकर किस देश की आलोचना की गयी है- तुर्की
14. कौनसे भारतीय बल्लेबाज है जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो टेस्ट में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय ओपनर बन गये हैं- मयंक अग्रवाल
15. प्रथम हिंदी विज्ञान लेखक सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया जाएगा – लखनऊ
16. ‘ए सॉरो बियॉन्ड ड्रीम्स’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गयी हैं –पीटर हेन्डके
17. ‘सुमन’ पहल को लांच करने का उद्देश्य क्या है- गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुरक्षा
18. किस अन्तरिक्ष एजेंसी द्वारा ‘आइकॉन’ नामक उपग्रह लांच किया गया है- नासा
19. किस केन्द्रीय मंत्रालय द्वारा ‘गंगा आमंत्रण अभियान’ लांच किया गया है- केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय
20. पॉलिश लेखिका ओल्गा तोकारजुक को किस वर्ष के साहित्य नोबेल पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है – 2018
21. आरबीआई द्वारा इंडियाबुल्स हाउसिंग फ़ाइनेंस एवं किस बैंक के प्रस्ताविक विलय पर रोक लगा दी गयी है – लक्ष्मी विलास बैंक
22. अनिल अम्बानी के बेटों अनमोल एवं अंशुल को किस कम्पनी का डारेक्टर नियुक्त किया गया है – रिलायंस इंफ़्रास्ट्रक्चर
23. विश्व महिला मुक्केबाज़ी चैम्पियनशिप में एमसी मेरीकाम ने इतिहास रचते हुए कितने किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफ़ाइनल में अपनी जगह स्थापित की है – 51 किलोग्राम
24. कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) की साझेदारी के साथ गाँव के लिए किस बैंक द्वारा फाइनेंशियल स्कीम लॉंच की गयी है – एचडीएफसी बैंक
25. भारतीय वायुसेना के 87वें स्थापना दिवस पर पीएम मोदी द्वारा किसके सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट जारी किया गया है – मार्शल अर्जन सिंह
26. भारतीय टीम के किस पूर्व कप्तान को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 हेतु किंग्स इलेवन पंजाब का कोच नियुक्त किया गया है – अनिल कुम्बले
27. रेटिंग एजेंसी मूडीज़ द्वारा भारत की 2019-20 की विकास दर को 6.2% से घटाकर कितना प्रतिशत कर दिया है- 8%
28. येस बैंक का सीओओ किसे नियुक्त किया गया है – अनीता पाई
29. रेलवे पुलिस द्वारा किस नाम से मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है – “सहयात्री”
Current Affairs In English
- What Day is celebrated around the world on October 11 – International Girl Child Day
2. Which ministry has launched the Prime Minister’s Innovative Learning Programme – Union Ministry of Human Resources and Development
3. Which device has been launched to provide satellite based advisory service to fishermen – JAMINI
4. Qadri Gopinath, who died recently, the instrumentalist of which instrument – Saxophone
5. The country that allowed women to join forces for the first time – Saudi Arabia
6. Who has been awarded the Nobel Prize in Literature for the year 2018 –Olga Tokazurk
7. 50th edition of Indian International Film Festival to be held in which state – Goa
8. Which country’s government has decided to issue a commemorative coin to commemorate the 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi – Britain
9. The 10th edition of a Joint Military Exercise between India and which country’s armies is being organized in Pune, Maharashtra – Maldives
10. What percentage of marginal cost based interest rate (MCLR) has been announced by the State Bank of India (SBI) on all maturity period loans – 10 per cent.
11. Nobel Prize Committee announces 2019 Nobel Peace Prize to prime minister of – Ethiopia
12. Virat Kohli has become the first Indian and second cricketer to score an international century as captain -40
13. Which country has been criticized by India for its unilateral military action in northeast Syria – Turkey
14. Which Indian batsman has become the second Indian opener to score a century in two consecutive Tests against South Africa – Mayank Agarwal
15. First Hindi Science Writer’s Conference to be held in which city – Lucknow
16. The book ‘A Sorrow Beyond Dreams’ has been written by – Peter Hendke
17. ‘What is purpose of launching ‘Suman’ imitative – Quality Health Protection
18. Which space agency has launched a satellite called ‘icon’ – NASA
19. Which Union Ministry has launched the ‘Ganga Invitation Campaign’ – Union Ministry of Water Power
20. Which year Sahitya Nobel Prize has been announced to polish writer Olga Tokarjuk – 2018
21. RBI bans India bulls Housing Finance and which bank’s proposed merger – Lakshmi Vilas Bank
22. Anil Ambani’s sons Anmol and Ansul have been appointed directors of which company – Reliance Infrastructure
23. MC Marikam has made history in the world women’s boxing championship by making a place in the semi – finals of how many kilograms – 51
24. Financial Scheme launched by which bank for village in partnership with Common Service Centre (CSC) – HDFC Bank
25. A commemorative stamp has been issued by PM Modi on the 87th foundation day of the Indian Air Force in honor of whom – Marshal Arjan Singh
26. Which former captain of the Indian team has been appointed as the coach of Kings XI Punjab for The Indian Premier League (IPL) 2020 – Anil Kumble
27. What percentage has India’s 2019-20 growth rate been reduced by 6.2% by rating agency Moody’s – 8%
28. Who has been appointed COO of Yes Bank – Anita Pai
29. Mobile app launched by railway police – “Sahyatri”
Current Affairs PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें