Current Affairs 2019 in Hindi and English 10 October

10 oct current affairs

Current Affairs बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| Current Affairs की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन में Current affairs हिंदी और में इंग्लिश कर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

10 अक्टूबर  के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

  1. किस देश द्वारा उच्च गुणवत्ता के फोटो लेने हेतु  मार्च -4 सी रॉकेट के साथ अंतरिक्ष में “गॉफेन -10 उपग्रह” लॉन्च किया गया है – चीन

2. गोवा मैरीटाइम कॉन्क्लेव (जीएमसी) 2019 का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया – अजीत कुमार डोभाल

3. दिल्ली सरकार द्वारा सड़क हादसों में घायलों के इलाज हेतु औपचारिक तौर पर किस योजना को लांच किया गया है- फरिश्ते दिल्ली के

4. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा जारी वैश्विक प्रतिस्पर्धी सूचकांक में भारत 10 स्थान गिरकर किस स्थान पर पहुंचा  है- 68वें

5. राष्ट्रीय खनिज विकास निगम द्वारा किस राज्य के बेल्लारी ज़िले में स्थित डोनिमलाई खान में खनन कार्य शुरू किया गया है- कर्नाटक

6. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर नई दिल्ली में वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये संयुक्त रूप से कितने परियोजनाओं की शुरुआत की गयी  है – तीन

7. घरेलू एवं व्यावसायिक इकाइयों के कचरे के पृथक्करण, प्रसंस्करण तथा निपटारे  हेतु भारत का पहला ई-कचरा क्लिनिक जल्द ही मध्य प्रदेश के किस शहर में स्थापित किया जाएगा- भोपाल

8. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन द्वारा  किस शहर में 8वें अंतर्राष्ट्रीय शेफ सम्मेलन में भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण का ‘ट्रांस-फैट फ्री’ लोगो जारी किया गया है – नई दिल्ली

9. भारत-मंगोलिया के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘नोमाडिक एलीफैंट’ के 14वें संस्करण का आयोजन किस राज्य में हुआ है– हिमाचल प्रदेश

10. इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन के माइनर प्लैनेट सेंटर के अनुसार किस ग्रह ने बृहस्पति को पीछे छोड़कर सौर-मंडल का सर्वाधिक चांद वाला ग्रह बना है- शनि

11. वह देश जिसने चीन के शिनजियांग में उइगर मुसलमानों एवं अन्य अल्पसंख्यकों के साथ कथित दुर्व्यवहार को लेकर चीन की 28 संस्थाओं को ब्लैकलिस्ट किया है– अमेरिका

12. गोवा मैरीटाइम कॉन्क्लेव (जीएमसी) 2019 की मुख्य थीम क्या थी – “IOR में सामान्य समुद्री प्राथमिकताएं और क्षेत्रीय समुद्री रणनीति की आवश्यकता

13. किस योजना के अंतर्गत 90,000 कैंसर रोगियों को उपचार योजना शुरू होने के एक वर्ष के बाद वित्त पोषित किया गया था-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY)

14. कौन सा राज्य शीर्ष पर है जहां अधिकांश कैंसर रोगियों ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के तहत उपचार का लाभ उठाया है- तमिलनाडु

15. प्लास्टिक कचरे से डीजल बनाने वाला भारत का पहला संयंत्र किस राज्य में खोला गया है – उत्तर प्रदेश, मथुरा

16. हिमाचल प्रदेश (एचपी) के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने किस बैंक के ‘प्रगति रथ’ को हरी झंडी दिखाकर लोगों को वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता हेतु  जागरूक किया है – एचडीएफसी बैंक

17. वह कौनसी अभिनेत्री, गायिका एवं मॉडल है जिसने गोल्डन ग्लोब एंड टोनी अवार्ड जीता (टोनी अवार्ड जीतने वाली पहली अश्वेत महिला) एवं ऑस्कर पुरस्कार के लिए भी नामित  हुई है – डायहान कैरोल

18. अमेरिकी जिमनास्ट सिमोन बाइल्स ने हाल ही में कौनसा पदक जीता है – 21वाँ

19. विश्व डाक दिवस कब मनाया जाता है – 9 अक्टूबर

20. भारत ने पहला लड़ाकू विमान किस देश से ग्रहण किया है – फ़्रान्स 

Current Affairs In English

  1. Which country has launched the “Goffen-10 satellite” into space with a March-4C rocket  to take high-quality photos  –  China

2. Goa Maritime Conclave (GMC) 2019 was inaugurated by – Ajit Kumar Doval

3. What scheme has been formally launched by the Delhi Government for the treatment of the injured in road accidents  – Angel Delhi

4. In the Global Competitive Index released by the World Economic Forum, India has fallen 10 places to reach the ———–  position – 68th

5. Mining has been taken up by the National Mineral Development Corporation at Donimalai Mine located in Bellary district of the state – Karnataka

6. Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina, along with Prime Minister Narendra Modi, jointly launched the projects  through video conferencing in New Delhi –  three

7. India’s first e-waste clinic for segregation,  processing and disposal of waste of domestic and commercial units will soon be set up in which city of Madhya Pradesh-   Bhopal

8. Union Health Minister Dr. Manmohan Singh has said that the government is not in a position The   ‘Trans-Fat Free’ logo of the Food Safety and Standards Authority of India has been  released by Harsh Vardhan at the  8th International Chefs Conference in  which city –  New Delhi

9. The 14th edition of the India-Mongolia joint military exercise ‘Nomadic Elephant’ has been held in which state – Himachal Pradesh

10. According to the International Astronomical Union’s Minor Planet Centre, which planet has surpassed Jupiter to become the most lunar planet in the solar system –   Saturn

11. A country that blacklists 28 Chinese institutions over alleged abuse of Uygur Muslims and other minorities in China’s Xinjiang–  US

12. What was the main theme of the Goa Maritime Conclave (GMC) 2019 – “The need for common maritime priorities and regional maritime strategy in IOR”

13. Under which plan 90,000 cancer patients were funded a year after the treatment scheme began- Prime Minister Jan Arogya Yojana(PMJAY)

14. Which state is at the top where most cancer patients have availed of treatment under the Prime Minister’s Jan Arogya Yojana (PMJAY) – Tamil Nadu

15. India’s first diesel-making plant from plastic waste has been opened in which state – Uttar Pradesh,  Mathura

16. Himachal Pradesh (HP) Chief Minister Jai Ram Thakur has flagged off the ‘Progress Rath’ of which bank has made people aware of financial and digital literacy –  HDFC Bank

17. Which actress, singer and model who won the Golden Globe and Tony Award (the first black woman to win a Tony Award)  and has also been nominated  for an Oscar Award –  Diehan Carroll

18. American gymnast Simone Biles has recently won which medal –21वाँ

19. When World Postal Day is celebrated – October 9

20. From which country India has taken the first fighter jet France

Current Affairs PDF में  डाउनलोड करने के लिए हाँ क्लिक करें 

अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें