Current Affairs One liner Hindi and English 23-30 November 2020
Current affairs are an important part of any government exam. You will continue to find daily, weekly and monthly multiple choice questions, one liner or quizzes based on Current Affairs 2020. If you are preparing for Banking, SSC, railway, UPSC or state level exam then you can check your preparation with the help of quiz given here.
केंद्र सरकार द्वारा किस राज्य में सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं हेतु 3,971 करोड़ रुपये के ऋण को मंजूरी प्रदान की गयी है – तमिलनाडु
In which state the Central Government has approved a loan of Rs. 3,971 crore for micro irrigation projects – Tamil Nadu
अरब सागर में भारत, सिंगापुर एवं किस देश के बीच “सिटमैक्स-20” सैन्य अभ्यास के दूसरे संस्करण की शुरुआत की गयी है – थाईलैंड
The second edition of the “Sitamax-20” military exercise has been launched between India, Singapore and which country in the Arabian Sea- Thailand
राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) द्वारा 22 नवंबर को अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया है – 72वां स्थापना दिवस
Which establishment day is celebrated by the National Cadet Corps (NCC) on 22 November- 72nd Foundation Day
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने की उम्र क्या निर्धारित की गयी है – 15 साल
What is the age to make a debut in international cricket by the International Cricket Council (ICC) – 15 years
विश्व दूरदर्शन दिवस किस दिन मनाया जाता है – 21 नवंबर
On which day is World Doordarshan Day celebrated – 21 November
भारत के किस मार्शल आर्ट्स विशेषज्ञ द्वारा एक मिनट में अपने सिर से 64 बोतल तोड़ने का रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज कराया गया है – प्रभाकर रेड्डी
Which Indian martial arts expert has recorded a record of breaking 64 bottles of his head in one minute in the Guinness Book of Records – Prabhakar Reddy
भूटान की राजमाता ग्यालयूम सांग्ये को किन कार्यों हेतु संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा व्यक्तिगत श्रेणी के जनसँख्या अवार्ड 2020 के लिए चुना गया है – लैंगिक हिंसा रोकने और महिला स्वास्थ्य के लिए
Bhutan’s Rajmata Gyalyum Sangye has been selected for the individual category Population Award 2020 by the United Nations for which work – To prevent sexual violence and for women’s health
राजस्थान राज्य सरकार द्वारा इंदिरा गाँधी की 103वीं जयंती पर किस योजना को लॉन्च किया गया है – इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना
Which scheme has been launched by the Rajasthan State Government on the 103rd birth anniversary of Indira Gandhi – Indira Gandhi Maternity Nutrition Scheme
विश्वभर में बाल दिवस किस दिन मनाया जाता है – 20 नवम्बर
What day is Children’s Day celebrated all over the world – 20 November
आरबीआई ने Twitter पर विश्व रिकॉर्ड, बनाया है जिसमें फालोअर्स की संख्या कितने लाख से अधिक है – 10 लाख
RBI has created a world record on Twitter, in which number of followers is more than lakhs – 10 million
किस देश द्वारा ‘मुक्त आकाश निगरानी संधि’ से औपचारिक रूप से खुद को हटा लिया गया है – अमेरिका
Which country has formally lifted itself from the ‘Free Sky Surveillance Treaty’ – America
किस राज्य सरकार द्वारा ‘महा आवास योजना’ नामक एक नई ग्रामीण आवास परियोजना की शुरुआत की है – महाराष्ट्र
Which state government has launched a new rural housing project called ‘Maha Awas Yojana’ – Maharashtra
किस देश द्वारा ‘चंद्रमा’ से लूनार रॉक्स के नमूने लाने हेतु नवंबर 2020 के अंत तक चंद्रमा पर एक मानव रहित अंतरिक्षयान भेजने की योजना बनाई जा रही है – चीन
Which country is planning to send an unmanned spacecraft to the moon by the end of November 2020 to bring samples of lunar rocks from ‘Moon’ – China
केंद्र सरकार द्वारा 23 नवंबर 2020 को किस ऐप का अंतरराष्ट्रीय संस्करण पेश करने की घोषणा की गयी है – उमंग ऐप
The international version of which app has been announced by the central government on 23 November 2020 – Umang app
किस राज्य में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला इंडिया इंटरनेशनल चेरी ब्लॉसम महोत्सव को कोविड-19 महामारी के चलते रद्द कर दिया गया है – मेघालय
In which state, the India International Cherry Blossom Festival held annually is canceled due to the Kovid-19 epidemic – Meghalaya
जो बाइडेन द्वारा क्लाइमेट चेंज की जिम्मेदारी हेतु किसे नियुक्त किया गया है – जॉन कैरी
Who has been appointed by Joe Biden to be responsible for climate change- John carrie
कौन बिल गेट्स को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं – एलन मस्क
Who has become the richest person in the world by beating Bill Gates – Elon Musk
किस टेनिस खिलाड़ी द्वारा एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट 2020 में जीत हासिल की गयी है – डेनियल मेदवेदेव
Which tennis player has won the ATP Finals Tennis Tournament in 2020- Daniel Medvedev
नेचुरोपैथी दिवस किस दिन मनाया जाता है – 18 नवम्बर
What day is Naturopathy Day celebrated – 18 November
भारत के किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा पहली बार भूमि प्रबंधन प्रणाली (LMS) हेतु एक पोर्टल लॉन्च किया गया है – रक्षा मंत्रालय
Which Union Ministry of India has launched a portal for Land Management System (LMS) for the first time – Ministry of Defence
सरकार द्वारा देश की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए कितने और ऐप्स पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है – 43 ऐप्स
Keeping in mind the security of the country, how many more apps have been banned by the government – 43 apps
यूपी कैबिनेट द्वारा किसके खिलाफ अध्यादेश को मंजूरी प्रदान कर की है गयी – लव जेहाद पर
Against whom has the ordinance been approved by the UP cabinet – On love jihad
तमिलनाडु एवं पुडुचेरी के तट पर किस चक्रवाती तूफान का हाई अलर्ट जारी किया गया है – निवार
A high alert has been issued for which cyclonic storm off the coast of Tamil Nadu and Puducherry – Niwar
किस शिया धर्मगुरु एवं ऑल इंडिया पर्सनल बोर्ड के उपाध्यक्ष का 81 साल की उम्र में निधन हुआ है – मौलाना कल्बे सादिक
Which Shia religious leader and All India Personal Board vice president died at the age of 81 – Maulana Kalbe Sadiq
विश्व मांसाहार रहित दिवस किस दिन मनाया जाता है – 25 नवम्बर
On which day is the World Carnivorous Day observed – 25 November
नमूना पंजीकरण प्रणाली (एसआरएस), 2018 के अनुसार, भारत में नवजात मृत्यु दर कितनी है – 23 प्रति 1,000 जीवित जन्म
According to the Sample Registration System (SRS), 2018, what is the neonatal mortality rate in India – 23 per 1,000 live births
नेशनल इनवेस्टमेंट एण्ड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड द्वारा कितनी पूंजी निवेश की मंजूरी दी गयी है – छह हजार करोड़ रुपये
How much capital investment has been approved by the National Investment and Infrastructure Fund- Six thousand crores
बिहार विधानसभा का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है – विजय कुमार सिन्हा
Who has been appointed the Speaker of Bihar Legislative Assembly – Vijay Kumar Sinha
किस वेब श्रृंखला द्वारा 48 वें इंटरनेशनल एमीज़ में ‘सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज़’ का पुरस्कार जीता गया है – दिल्ली क्राइम
Which web series has won the ‘Best Drama Series’ award at the 48th International Emmys – Delhi crime
किस भारतीय खिलाड़ी को ICC प्लेयर ऑफ़ द डिकेड अवार्ड हेतु नामित किया गया है – विराट कोहली
Which Indian player has been nominated for ICC Player of the Decade Award – Virat Kohli
किस सरकार द्वारा 23 नवंबर, 2020 को एक ऐसे अध्यादेश को स्थगित करने का फैसला किया गया है, जिसमें अपमानजनक या मानहानि करने वाले ऑनलाइन कंटेंट को 3 साल तक की कैद के साथ दंडनीय बनाया गया है – केरल सरकार
Which government has decided to postpone an ordinance on November 23, 2020 that makes abusive or defamatory online content punishable with imprisonment up to 3 years – Government of Kerala
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तौर पर इंटरनेशनल एमी अवार्ड 2020 किस अभिनेता द्वारा जीत लिया गया है – बिली बैरेट
Which actor has won the International Emmy Award 2020 as Best Actor – Billy barrett
अफगानिस्तान 2020 सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किसके द्वारा किया गया है – एस. जयशंकर
Who has represented India in Afghanistan 2020 conference – S. Jaishankar
किस देश द्वारा पीरियड्स सम्बन्धी सभी प्रोडक्ट्स को फ्री में उपलब्ध कराने की घोषणा की गयी है – स्कॉटलैंड
Which country has announced to make all period-related products available for free – Scotland
SITMEX भारत, थाईलैंड एवं किस देश के बीच एक त्रिपक्षीय नौसेना अभ्यास है – बांग्लादेश
SITMEX is a trilateral naval exercise between India, Thailand and which country – Bangladesh
भारतीय संविधान दिवस किस दिन मनाया जाता है – 26 नवम्बर
On which day is the Indian Constitution Day celebrated – 26 November
लक्ष्मी विलास बैंक का किस बैंक में विलय हेतु मंत्रिमंडल द्वारा मजूरी दे दी गयी है – डीबीएस बैंक
The Cabinet has approved the merger of Lakshmi Vilas Bank with which bank- DBS Bank
किस फिल्म को ऑस्कर हेतु भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के तौर नामित किया गया है – जल्लीकट्टू
Which film has been nominated as India’s official entry for the Oscars – Jallikattu
किस देश के प्रधानमंत्री को नोबेल शांति पुरस्कार 2021 हेतु नामित किया गया है- इज़राइल
Which country’s Prime Minister has been nominated for the Nobel Peace Prize 2021- Israel
किस अदालत द्वारा यह फैसला सुनाया गया है कि, केंद्र एवं राज्यों को नागरिकों की अर्जित संपत्तियों पर अनिश्चितकालीन अधिकार रखने की अनुमति नहीं दी जा सकती है – सर्वोच्च न्यायालय
Which court has ruled that the Center and the states cannot be allowed to have indefinite rights over the acquired properties of citizens- Supreme Court
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नए स्वतंत्र अध्यक्ष के तौर पर किसे चुना गया है – ग्रेग बार्कले
Who has been elected as the new independent chairman of the International Cricket Council – Greg Barclay
डीजीसीए द्वारा अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक को कब तक के लिए बढ़ा दिया गया है – 31 दिसंबर
How long has the DGCA ban on international flights been extended- 31 December
- ाल के किस शूटर ने चैम्पियन ऑफ़ चैंपियंस स्पर्धा हेतु क्वालीफाई कर लिया है – विष्णु शिवराज
Which 16 year old shooter has qualified for the Champions of Champions event – Vishnu Shivraj
गृह विभाग द्वारा चुनावों में खलल की आशंका एवं आतंकी गतिविधियों को देखते हुए कब तक के लिए 4G इंटरनेट स्पीड पर रोक लगा दी गयी है – 11 दिसंबर
How long has the 4G internet speed been banned by the Home Department in view of the possibility of terror and terrorist activities in the elections- 11 December
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से किस खिलाड़ी को चोट के कारण बाहर होना पड़ा है – ईशांत शर्मा
Which player has been ruled out of the Test series against Australia due to injury – Ishant Sharma
खेल मंत्रालय द्वारा किसे राष्ट्रीय खेल महासंघ के रूप में मान्यता प्रदान की गयी है – भारतीय तीरंदाजी संघ
Who has been recognized as the National Sports Federation by the Ministry of Sports – Archery Association of India
घरेलू हिंसा की रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु किसके द्वारा व्हाट्सएप नम्बर को जारी किया गया है – राष्ट्रीय महिला आयोग
Who has released WhatsApp number for filing domestic violence report- National Women Commission
Youtube video- Click Here
For Facebook page –Click Here
For Telegram – click Here
Join Our Facebook Group – Click here
For Current Affairs PDF – Click Here