Current affairs Quiz in Hindi & English 12 -17 October 2020
Current affairs are an important part of any government exam. You will continue to find daily, weekly and monthly multiple choice questions or quizzes based on Current Affairs 2020. If you are preparing for Banking, SSC, railway, UPSC or state level exam then you can check your preparation with the help of quiz given here.
किस राज्य सरकार द्वारा ‘मुख्य्मंत्री सौर स्वरोजगार योजना’ का शुभारंभ किया गया है – उत्तराखंड
Which state government has launched the ‘Chief Minister Solar Self-Employment Scheme’- Uttarakhand
11 अक्टूबर को किस दिवस के रूप में मनाया गया है – अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस
Which day is celebrated on 11 October- International Girl’s Day
भारत में स्थित ब्रिटिश उच्चायुक्त द्वारा किसे एक दिन के लिए अपना उच्चयुक्त बनाया गया है – चैतन्या वेंकटेश्वरन
Who has been made his High Commissioner for a day by the British High Commissioner based in India- Chaitanya Venkateswaran
किस अभिनेत्री एवं नेता ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दी दिया है – खुशबू सुन्दर
Which actress and leader has resigned from the Congress party- Khushbu Sundar
फाउंडेशन फॉर एनवायरमेंट एजुकेशन की ओर से भारत के कितने समुद्री तटों को ब्लू फ्लैग के लिए नामित किया गया है – 8 समुद्री तट
How many beaches in India have been nominated for Blue Flag by the Foundation for Environment Education- 8 beaches
टी-20 में 10 हजार रन बनाने वाले पहले एशियाई क्रिकेट खिलाड़ी कौन बने है – शोएब मलिक
Who became the first Asian cricketer to score 10,000 runs in T20 – Shoaib malik
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसकी 100वीं जयंती पर 100 रूपए के सिक्के का अनावरण करेंगे – राजमाता विजयाराजे सिंधिया
On whose 100th birth anniversary will Prime Minister Narendra Modi unveil the 100 rupee coin- Rajmata Vijayaraje Scindia
किस टेनिस खिलाड़ी ने 13वीं बार फ्रेंच ओपन सिंगल्स का खिताब जीत लिया है – राफेल नडाल
Which tennis player has won the title of French Open Singles for the 13th time – Rafael Nadal
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा बॉर्डर रोड ऑर्गनाइज़ेशन द्वारा तैयार कितने पुलों का एक साथ अनावरण किया गया है – 44 पुल
How many bridges prepared by the Border Road Organization have been unveiled by Defense Minister Rajnath Singh- 44 bridge
गोवा राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में नामांकन हेतु किसके साथ समझौता किया गया है – इंडिया पोस्ट
With whom has the MoU been signed by the Goa State Government for nomination under the Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana – India post
भारत का कौन सा राज्य घर-घर तक पेयजल पहुँचाने वाला पहला राज्य बन गया है – गोवा
Which state of India has become the first state to provide drinking water from door to door- Goa
विश्व बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के कारण बंद स्कूलों से कितने करोड़ रूपए का नुकसान हुआ है – तीन लाख करोड़ रूपए
According to a World Bank report, how many crore rupees have been lost due to closed schools due to corona- Three lakh crores
कौन सा देश साल 2050 तक जापान को पीछे छोड़ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा – (लैंसेट रिपोर्ट) – भारत
Which country will overtake Japan to become world’s third largest economy by 2050 – Lancet report- India
किस राज्य सरकार द्वारा अपनी नई इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के तहत बैटरी से चलने वाले वाहनों को रोड टैक्स से छूट दी है – दिल्ली
Which state government has exempted battery powered vehicles from road tax under its new electric vehicle policy- Delhi
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा देश में मांग को बढ़ावा देने हेतु कितने हजार करोड़ रूपये की योजनाओं की घोषणा की गयी है – 73 हजार करोड़ रूपये
How many thousand crore schemes have been announced by Finance Minister Nirmala Sitharaman to boost demand in the country – 73 thousand crores
वृक्ष प्रत्यारोपण पॉलिसी को किस राज्य सरकार द्वारा मंज़ूरी दी गयी है – दिल्ली
Which state government has approved the tree transplant policy- Delhi
वर्ल्ड आर्थराइटिस डे किस दिन मनाया जाता है- 12 अक्टूबर
What day is World Arthritis Day celebrated- 12 October
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार किसे सौंपा गया है – पीयूष गोयल
Who has been given additional charge of Ministry of Consumer Affairs- Piyush Goyal
विश्व प्रवासी पक्षी दिवस किस दिन मनाया जाता है – 10 अक्टूबर
On which day is the World Migratory Bird Day celebrated- 10 October
केरल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश कौन थी जिनका हाल हाई में निधन हुआ है – के के उषा
Who was the first woman Chief Justice of Kerala who died in High High- K k Usha
किस राज्य सरकार ने जगन्ना विद्या कनुका योजना लांच की है – आंध्र प्रदेश
Which state government has launched the Jaganna Vidya Kanuka Scheme- Andra Pradesh
Myntra के पहले डिजिटल ब्रांड अंबेसडर के रूप में किसे नामित किया गया है – भुवन बॉम
Who has been named as Myntra’s first digital brand ambassador- Bhuvan Bom
किस राज्य सरकार द्वारा जल परीक्षण के लिए मोबाइल वैन सेवा शुरू की गयी है- हरियाणा
Which state government has started mobile van service for water testing- Haryana
भारत को वर्ष 2020 के असमानता घटाने की प्रतिबद्धता सूचकांक (Commitment to Reducing Inequality Index) में 158 देशों के मध्य कितने स्थान पर रखा गया है – 129वें
India has been ranked among 158 countries in the Commitment to Reducing Inequality Index of 2020 – 129th
जम्मू कश्मीर प्रशासन द्वारा महबूबा मुफ़्ती को कितने महीने की नजरबंदी के बाद रिहा कर दिया गया है – 14 महीने
How many months of detention has Mehbooba Mufti been released by the Jammu and Kashmir administration- 14 months
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) . द्वारा अपने अंशधारकों की समस्या का त्वरित समाधान हेतु कौनसी हेल्पलाइन सेवा शुरू की गयी है – व्हाट्स ऐप
Employee Provident Fund Organization (EPFO). Which helpline service has been started by the government for quick solution to the problem of its shareholders – Whats app
विश्वभर में अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस किस दिन मनाया जाता है – 13 अक्टूबर
On which day is the International Day of Disaster Reduction observed worldwide- 13 October
संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक जलवायु आपदाओं से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों में भारत किस स्थान पर है – तीसरे स्थान
According to a recent report released by the United Nations, which country is ranked among the countries most affected by climate disasters- Third place
मनोज कुमार भारती को कहाँ का नया राजदूत नियुक्त किया गया है – इंडोनेशिया
Where has Manoj Kumar Bharti appointed as the new Ambassador – Indonesia
भारत ने किस देश के साथ ग्रेटर माले कनेक्टिविटी परियोजना के क्रियान्वयन हेतु लगभग 2,900 करोड़ रुपये के कर्ज समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं – मालदीव
With which country has India signed a loan agreement of around Rs 2,900 crore for the implementation of the Greater Male Connectivity Project- Maldives
कौनसा देश फाइनेंशियल एक्शन टास्क फ़ोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट में अब भी बरकरार है – पाकिस्तान
Which country is still on the gray list of the Financial Action Task Force (FATF) – Pakistan
किस देश की सरकार ने दुष्कर्म के मामलों में दोषों को मृत्यु दंड की सजा देने का फैसला किया है – बांग्लादेश
The government of which country has decided to sentence the guilty to death penalty in cases of rape – Bangladesh
केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा शिक्षा नीति के तहत किस कार्यक्रम को मंजूरी दी गयी है – टीचिंग लर्निंग एन्ड रिजल्ट्स फॉर स्टेट्स (स्टार्स)
Which program has been approved by the Union Cabinet under the Education Policy- Teaching learning and results for states (stars)
विश्व छात्र दिवस किस दिन मनाया जाता है – 15 अक्टूबर
On what day is World Students Day celebrated- 15 October
किस देश द्वारा क्वाड समूह के विस्तार हेतु समान विचारधारा वाले देशों को आह्वान किया गया है – अमेरिका
Which country has called for like-minded countries to expand the quad group- America
जनता दल यूनाइटेड के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव की बेटी सुभाषिनी सिंह ने किस राजनीतिक पार्टी को ज्वाइन किया हैं- कांग्रेस
Which political party has Subhashini Singh, daughter of Sharad Yadav, former president of Janata Dal United, joined- Congress
पंजाब सरकार द्वारा पंजाब सिविल सेवाओं में महिलाओं को कितने प्रतिशत का आरक्षण देने का फैसला कियागया है – 33 प्रतिशत
What percentage of reservation has been decided by the Punjab government to women in the Punjab Civil Services- 33 Percent
15 अक्टूबर को किस पूर्व राष्ट्रपति की जयंती मनाई गयी है – डॉ एपीजे अब्दुल कलाम
Which former President’s birth anniversary is celebrated on October 15- Dr. APJ Abdul Kalam
विश्व हस्त प्रक्षालन दिवस कब मनाया जाता है – 15 अक्टूबर
On which day is the International Day of Disaster Reduction observed worldwide- 15 October
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहाँ का अतिरिक्त प्रभार सम्भाला है- रोजगार एवं श्रम विभाग
Where did Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia take over the additional charge- Employment and labor department
नेपाल सरकार द्वारा जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को किस मानद रैंक से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है – जनरल ऑफ़ द नेपाल आर्मी
Which honorary rank has been announced by the Government of Nepal to General Manoj Mukund Narwane- General of the nepal army
केंद्र सरकार द्वारा किसान रेल के माध्यम से अधिसूचित फलों एवं सब्जियों की ढुलाई पर कितने प्रतिशत सब्सिडी देने का आदेश जारी किया गया है – 50 प्रतिशत
How many percent subsidy has been issued by the Central Government on the transportation of notified fruits and vegetables through Kisan Rail- 50 percent
विश्व मानक दिवस (World Standards Day) किस दिन मनाया जाता है – 14 अक्टूबर
On which day is World Standards Day celebrated- 14 October
कौन सा राज्य अपने सभी पब्लिक स्कूलों में हाई-टेक क्लासरूम बनाने वाला पहला राज्य बना है – केरल
Which state has become the first state to create high-tech classrooms in all its public schools- Kerala
भारत सरकार द्वारा चीन से आयातित होने वाली किस उत्पाद पर रोक लगा दी गयी है- एयर कंडीशनर (AC)
Which product to be imported from China has been banned by the Government of India- Air Conditioner (AC)
भारत की पहली ऑस्कर विजेता एवं कॉस्ट्यूम डिजाइनर का 91 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है उनका नाम क्या है – भानू अथैया
India’s first Oscar winner and costume designer died at the age of 91, what is his name- Bhanu Athaiya
यूनेस्को में भारत के स्थाई प्रतिनिधि के रूप में किसे चुना किया गया है – विशाल वी शर्मा
Who has been elected as the permanent representative of India to UNESCO- Vishal V Sharma
प्रधानमंत्री द्वारा खाद्य और कृषि संगठन की 75 वीं वर्षगांठ पर कितने रुपए का स्मारक सिक्का जारी किया है – 75 रुपये
How many rupees commemorative coin has been released by the Prime Minister on the 75th anniversary of the Food and Agriculture Organization – 75 rupees
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खाद्य एवं कृषि संगठन- एफएओ के 75वें स्थापना दिवस पर आठ फसलों की कितनी विकसित क़िस्में राष्ट्र को समर्पित किया है – 17 विकसित किस्म
How many developed varieties of eight crops have been dedicated to the nation by the Prime Minister Narendra Modi on the 75th Foundation Day of Food and Agriculture Organization – FAO- 17 developed varieties
डेनमार्क ओपन बैडमिंटन में कौन क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है – किदांबी श्रीकांत
Who has reached the quarter-finals in Denmark Open Badminton- Kidambi Srikanth
सरकार द्वारा जी.एस.टी. के संग्रह हेतु राज्यों की ओर से कितने राशि की ऋण लेगी- एक लाख दस हजार करोड रूपये
GST by the government How much amount of loan will be taken by the states for collection of- One lakh ten thousand crores
ढाका में बांग्लादेश फिल्म अभिलेखागार भवन में किसका उद्घाटन किया गया है – फिल्म संग्रहालय
Who has been inaugurated at the Bangladesh Film Archives Building in Dhaka- Film museum
विश्व एनेस्थीसिया दिवस किस दिन मनाया जाता है – 16 अक्टूबर
On what day is World Anesthesia Day celebrated – 16 October
थैलेसीमिया बाल सेवा योजना के दूसरे चरण की शुरुआत किसके द्वारा की गयी है – डॉ हर्षवर्धन
The second phase of Thalassemia Bal Seva Yojana has been started by- Dr. Harshvardhan
एशिया की सबसे लम्बी टनल रोड बनाने का कार्य कहाँ पर शुरू किया गया है – जम्मू कश्मीर
Where has the work of constructing Asia’s longest tunnel road started– Jammu Kashmir
सोरोनबाये जेनेबेकोव द्वारा राजनीतिक अशांति के चलते अपने पद से स्तीफ़ा दिया है वह किस देश के राष्ट्रपति थे- किर्गिजस्तान
Soronbaye has resigned from his post due to political unrest by Genbekov. He was the President of which country- KyrgyzstanFor
Youtube video- Click Here
For Facebook page –Click Here
For Telegram – click Here
Join Our Facebook Group – Click here
For Current Affairs PDF – Click Here
विश्व प्रवासी पक्षी दिवस किस दिन मनाया जाता है – 10 अक्टूबर
On which day is the World Migratory Bird Day celebrated- 13 October…इसमें थोड़ी सी दुविधा की स्थिति है। इसे सुधार दे। धन्यवाद सर।