Current Affairs बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| Current Affairs की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन में Current affairs हिंदी और में इंग्लिश कर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
01 नवम्बर के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
1. पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी किस राज्य में लागू की गयी है? – दिल्ली
2. यूरोप के किस देश की प्रमुख भारत के दौरे पर अक्टूबर में थी? – जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल
3. किस भूतपूर्व सांसद और प्रसिद्ध श्रमिक नेता का हाल ही में निधन हो गया ? – गुरुदास दासगुप्ता (भाकपा)
4. किस संस्थान ने पहले भारतीय मस्तिष्क एटलस का निर्माण किया किया है? – IIIT हैदराबाद
5. 35वॉ आसियान सम्मलेन कहाँ आयोजित हो रहा है? – बैंकाक (31 अक्टूबर से ४ नवम्बर तक)
6. भारतीय ई कॉमर्स प्लेटफार्म शॉपक्लूस को किस कम्पनी ने अधिग्रहित कर लिया है ? – सिंगापोर स्थित Qoo10 Pte Ltd
7. आईसीआईसीआई लोम्बर्ट जनरल इन्शुरन्स कम्पनी ने किस बैंक के साथ रणनीतिक करार किया है ? – करूर वैश्य बैंक
8. किस देश ने गुरु नानक जी की 550वें जयंती पर एक स्मारक सिक्का जरी किया है ? – पाकिस्तान
9. अरब सागर में उठे उस गंभीर चक्रवाती तूफान का नाम क्या है जो गुजरात से टकरा सकता है ? – महा चक्रवात
10. भारत किस देश के साथ अपना पहला नौसैनिक अभ्यास अगले वर्ष मार्च में करेगा ? – सऊदी अरब
11. 28 वां व्यास सम्मान किसे दिया गया है ? – साहित्यकार लीलाधर जगूड़ी को उनके कविता संग्रह “जितने लोग उतने प्रेम” के लिए
12. जॉन विदेर्स्पून जिनका हाल ही में निधन हुआ है वो कौन थे ? – अभिनेता (कॉमेडियन)
13. गहन इन्द्रधनुष मिशन 2.0 पोर्टल की शुरुवात किसने की ? – स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन
14. वैश्विक आयुर्वेद शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया ? – केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान
15. 17 बिलियन लीटर पानी बचाने के लिए किस कंपनी को यूएस कॉर्पोरेट एक्सीलेंस आवर्ड दिया गया है ? – पेप्सिको
1 November 2019 Current Affairs In English
1. In which state the Public Health Emergency has been declared? – Delhi
2. Head of which country of Europe was on a major visit to India in October? – German Chancellor Angela Merkel
3. Which former MP and famous Labour leader passed away recently? – Gurudas Dasgupta (CPI)
4. Which institution has built the first Indian brain atlas? – IIIT Hyderabad
5. Where is the 35th ASEAN Summit being held? – Bangkok (October 31 to November 24)
6. Which company has acquired the Indian e-commerce platform ShopClues? – Singapore-based Qoo10
7. Which bank has entered strategic tie up with ICICI Lombard General Insurance Company? – Karur Vaishya Bank
8. Which country has issued a commemorative coin on the 550th birth anniversary of Guru Nanak ji? – Pakistan
9. What is the name of the severe cyclonic storm formed in the Arabian Sea that can hit Gujarat ? – Maha Cyclone
10. With which country will India hold its first naval exercise in March next year? – Saudi Arabia
11. Who has been given the 28th Vyas Samman? – renowned writer Leeladhar Jagoori to his poetry collection “Jitne Log Utane Prem“
12. Who was John Vitherspoon who recently passed away? – Actor (Comedian)
13. Who launched the intensive Indradhanush Mission 2.0 portal? – Health Minister Harsh Vardhan
14. Who inaugurated the Global Ayurveda Summit? – Kerala Governor Arif Mohammad Khan
15. Which company has been awarded the US Corporate Excellence Award for saving 17 billion liters of water? – PepsiCo
1 November 2019 Current Affairs PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें