Current Affairs बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| Current Affairs की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन में Current affairs हिंदी और में इंग्लिश कर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
29 अक्टूबर के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
- पहली बार बीसीसीआई द्वारा किस क्रिकेट बोर्ड को कलकत्ता के ईडन गार्डन्स पर डे – नाइट टेस्ट खेलने का प्रस्ताव भेजा गया है – बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड
2. किस वर्ष में खोजे गये कीट नाम पर्यावरण एक्टिविटिस्ट ग्रेटा थनवर्ग के नाम पर रखा गया है – 1965 (नाम -नेलोपटोड्स ग्रेटी)
3. एनसीआरबी द्वारा वर्ष 2017 के आँकड़े के मुताबिक़ प्रतिदिन देश में बच्चों के ख़िलाफ़ कितने अपराध को अंजाम दिया जाता है – 350
4. किस राज्य सरकार द्वारा ठेका कर्मचारियों की न्यूनतम मज़दूरी बढाने का फ़ैसला लिया गया है – दिल्ली सरकार
5. किस देश की महिला सांसद केटी हिल ने कर्मचारियों के साथ सम्बन्धों के आरोप के चलते त्यागपत्र दे दिया है – अमेरिकी महिला सांसद
6. 29 अक्टूबर को विश्वभर में कौनसा दिवस मनाया जाता है – विश्व आघात दिवस
7. बासेल ओपन टूर्नामेंट में लगातार 24 वीं जीत दर्ज करते हुए किस खिलाड़ी द्वारा 10 वीं बार बासेल ओपन चैम्पियन का ख़िताब जीता गया है – रोज़र फ़ेडरर
8. राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा नई दिल्ली में 29 अक्टूबर को कौनसा पुरस्कार प्रदान किया गया है – राष्ट्रीय कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व
9. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा किसकी 125वी जयंती के अवसर पर स्मारक सिक्का जारी किया गया है – परमहंस योगानंद
Current Affairs In English
- For the first time, which cricket board has been sent a proposal by the BCCI to play day-night test at the Eden Gardens in Calcutta – Bangladesh Cricket Board
2. In what year the insect is named after the environmental activist Greta Thanwarg – 1965 (name -Nelopatodes Greti)
3. As per NCRB data for the year 2017, how many crimes are committed against children in the country every day – 350
4. Which State Government has decided to increase the minimum wage of contract employees – Delhi Government
5. Keti Hill, the country’s female MP, has resigned over allegations of ties with employees – The US female MP
6. What Day Is Celebrated Around the World on October 29 – World Trauma Day
7. The 10th consecutive victory in the Basel Open tournament has been won by which player – Roger Federer
8. What is the award given by President Shri Ram Nath Kovind on 29th October in New Delhi – National Corporate Social Responsibility
9. A commemorative coin has been issued by Finance Minister Nirmala Sitharaman on the occasion of whose 125th birth anniversary – Paramhans Yoganda
Current Affairs PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें