Current Affairs बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| Current Affairs की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन में Current affairs हिंदी और में इंग्लिश कर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
26 एवं 27 अक्टूबर के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
- वर्ल्ड डेफ टेनिस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक किसने जीता है – पृथ्वी सेखर
2. जसप्रीत बुमराह, स्मृति मंधाना को किस पुरस्कार से नवाजा गया है – विजडन इंडिया अलमानाक क्रिकेटर ऑफ द ईयर
3. दूसरे कार्यकाल के लिए हरियाणा के CM के रूप में किसने शपथ ली है – मनोहर लाल खट्टर
4. इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने किस कम्पनी के साथ स्वास्थ्य बीमा की शुरूवात की है? – यूनिवर्सल सोमपो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
5. थोतलाकोंडा बौद्ध मठ किस राज्य में है – आंध्र प्रदेश
6. इंस्टिट्यूट ऑफ़ इकनोमिक स्टडीज द्वारा उद्योग रत्न अवार्ड 2019 किसे प्रदान किया गया है – ठाकुर अनूप सिंह
7. सरकार ने राज्य के स्वामित्व वाली हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड एवं पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड को कौनसा दर्जा दिया गया है- ‘महारत्न‘
8. लद्दाख प्रशासन द्वारा पहली बार 3-दिवसीय लद्दाख साहित्य महोत्सव का आयोजन कब किया जा रहा है- 29 से 31 अक्टूबर तक
9. जेफ बेजोस को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति कौन बने हैं – बिल गेट्स जेफ बेजोस
10. 2019-20 विजय हजारे ट्रॉफी किसने जीती है – कर्नाटक
11. विश्वभरमें में विश्व श्रव्य-दृश्य विरासत दिवस कब मनाया जाता है- 27 अक्टूबर
12. हाल ही में दिलीप पारिख का निधन हुआ है वह कहाँ की पूर्व मुख्यमंत्री थे – गुजरात
13. CBSE एवं NCERT ने कक्षा 9 और 10 के छात्रों के हेतु किस आनलाइन परीक्षा की शुरूआत की है – ‘तमन्ना‘
14. हुरुन इंडिया के द्वारा जारी वर्ष 2019 के दानियों की सूची के मुताबिक़ शिव नादर जिसने सबसे अधिक दान किए है , किस कम्पनी के फ़ाउंडर है – एचसीटी
15. रक्षा निर्यात को बढ़ावा देने एवं कारोबार को आसान बनाने के उद्देश्य से किसने 2 ओपन जनरल निर्यात लाइसेंसों को मंज़ूरी प्रदान की है – केंद्रीय रक्षा मंत्री
16. किस देश के चैम्पीयन खिलाड़ी मरीकी वरवूर्ट ने 40 वर्ष की आयु में इच्छा मृत्यु से अपना जीवन त्याग दिया है – बेल्जियम
17. लगभग 30 वर्षों में पहली बार किस बैंक ने (15 अरब डॉलर का सोना) बेचा है – भारतीय रिज़र्व बैंक
18. जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को किस राज्य का राज्यपाल बनाया गया है – गोवा
19. किस देश की सरकार ने हाल ही में भारत के लोगों के लिए देश में प्रवेश हेतु वीज़ा कि छूट देने का ऐलान किया है – ब्राज़ील सरकार
20. सरकार द्वारा किन मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलट मतदान माध्यम की शुरुआत की है – 80 वर्ष से ऊपर आयु एवं विकलांग व्यक्तियों
21. ISIS नेता अबू बक्र अल – बग़दादी को अमेरिकी सेना द्वारा कब मारा गया है – 27 अक्टूबर 2019
22. बेल्जियम की पहली महिला कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – सोफ़ी विल्म्स
23. पूर्व J -K वार्ताकार दिनेश्वर शर्मा को कहाँ का नया प्रशासक चुना गया है – लक्षद्वीप
24. गुजरात का कौनसा ज़िला पहला केरोसिन मुक्त ज़िला बन गया है – गाँधीनगर
25. दीपोत्सव 2019 के दौरान अयोध्या में सरयू के तट पर कितने मिट्टी के दिए जलाकर गिनीज़ वर्ल्ड रिकार्ड बना है – 6 लाख
Current Affairs In English
- Who has won a gold medal at the World Def Tennis Championships – Prithvi Sekhar
2. Jaspreet Bumrah, Smriti Mandhana has been awarded with which award – Wisden India Almanac Cricketer of the Year
3. Who is sworn in as the CM of Haryana for a second term – Manohar Lal Khattar
4. Indian Overseas Bank(IOB) has introduced health insurance with which company? – Universal Sompo General Insurance Company Limited
5. Thotalakonda Buddhist Monastery in which state is – Andhra Pradesh
6. Who has been awarded the Udyog Ratna Award 2019 by the Institute of Economic Studies – Thakur Anup Singh
7. What is the status given by the Government to the state owned Hindustan Petroleum Corporation Limited and Power Grid Corporation of India Limited – Maharatn
8. When is 3-day Ladakh Literature Festival for the first time Organizing by Ladakh administration – 29th to 31st October
9. Who is the world’s richest man by beating Jeff Bezos – Bill Gates
10. Who won the Vijay Hazare Trophy 2019-20 – Karnataka
11. World Audio-visual Heritage Day is celebrated around the world on – October 27
12. Dilip Parikh has recently passed away of which state he was the former Chief Minister – Gujarat
13. CBSE and NCERT have started which online examination for class 9 and 10 students – “Tamanna”
14. According to the list of 2019 donors released by Hurun India, Shiv Nadar has donated the most, he is the founder of which company- HCT
15. Who has approved 2 Open General Export Licenses to boost defence exports and facilitate business – The Union Defence Minister
16. of which country Champion player Marieke Vervoort has given up his life at the age of 40 by Euthanasia – Belgium
17. Which bank has sold $1.15 billion of gold for the first time in nearly 30 years – The Reserve Bank of India
18. Jammu and Kashmir Governor Satyapal Malik has been appointed Governor of which state – Goa
19. Which country’s government has recently announced visa exemption for people from India to enter the country – The Brazilian government
20. For which voters government have introduced postal ballot voting medium – Persons with disabilities or above 80 years of age.
21. WHEN was ISIS leader Abu Bakr al-Baghdadi killed by US forces – October 27, 2019
22. Who has been appointed as Belgium’s first female caretaker Prime Minister – Sophie Wilms
23. Former J-K negotiator Dineshwar Sharma has been elected as the new administrator of – Lakshadweep
24. Which district has become the first kerosene-free district in Gujarat – Gandhinagar
25. How many diyas have been burned on the banks of Saryu in Ayodhya during the festival 2019 to set the Guinness World Record – 6 lakh
Current Affairs PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें