Current Affairs बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| Current Affairs की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन में Current affairs हिंदी और में इंग्लिश कर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
23 अक्टूबर के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
- कॉन्टैक्टलेस मोबाइल फ़ोन पेमेंट सुविधा किस बैंक कार्ड द्वारा लॉंच की गयी है – SBI कार्ड
2. वोग स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ़ द ईयर 2019 का खिताब किसे मिला है – दुती चंद
3. सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर द्वारा किस पेमेंट एप्प का नया संस्करण जारी किया गया है- भीम 2.0
4. किस स्थान पर इतिहासकारों ने 2,000 वर्ष से भी अधिक पुरानी सड़क खोज निकाली है- येरुशलम
5. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की वर्तमान रिपोर्ट के अनुसार किस राज्य में महिलाओं के खिलाफ सबसे अधिक अपराधिक मामले दर्ज किये गये हैं- उत्तर प्रदेश
6. किस बैडमिंटन खिलाड़ी द्वारा हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित ‘भारत की लक्ष्मी’ अभियान का समर्थन किया है-पीवी सिंधु
7. हाल ही में आयोजित‘शिरुई लिली’ महोत्सव किस राज्य में आयोजित किया गया था – मणिपुर
8. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा इस वित्त वर्ष में भारत की वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है – 6.1
9. भारत में किस तारीख को पुलिस स्मरण दिवस मनाया जाता है -21 अक्टूबर
10. किस देश द्वारा हाल ही में भारत के साथ अपनी डाक सेवाएं बंद कर दी गयी है– पाकिस्तान
11. विश्व आयोडीन अल्पता दिवस 2019 कब मनाया जाता है – 21 अक्टूबर
12. पारंपरिक औषधि उपलब्ध करवाने हेतु किस मंत्रालय द्वारा रक्षा मंत्रालय के साथ समझौता किया गया है- आयुष मंत्रालय
13. धान के भूसे को कंप्रेस्ड बायोगैस के रूप में परिवर्तित करने हेतु भारत का पहला प्लांट किस शहर में लगाया जाएगा – करनाल
14. दुनिया का सबसे पुराना मोती कहाँ पर पाया गया है – अबू धाबी
15. भारत के 65वें ग्रैंडमास्टर का ख़िताब किसने जीता है – रौनक साधवानी
16. हाल ही में ध्यानचंद पुरस्कार के किस विजेता का निधन हुआ है – दादू चौगुले
Current Affairs In English
- Contactless Mobile Phone Payment Facility Launched by Which Bank Card – SBI Card
2. Vogue Sportsperson of the Year 2019 has won the title- Duti Chand
3. A new version of the payment app has been released by Information and Technology Minister Ravi Shankar – BHIM 2.0
4. In which place historians have discovered a road more than 2,000 years old – Jerusalem
5. According to the current report of the National Crime Records Bureau (NCRB), the highest number of criminal cases against women have been registered in the state – Uttar Pradesh.
6. Which badminton player has recently supported India’s Lakshmi campaign organized by Prime Minister Narendra Modi –PV Sindhu
7. Recently held’ Shirui Lily’ Festival was held in the state of – Manipur
8. What percentage of India’s growth rate has been estimated by the International Monetary Fund (IMF) in this financial year –1
9. Police Remembrance Day celebrated in India on – October 21
10. Which country has recently closed its postal service with India –Pakistan
11. World Iodine Deficiency Day 2019 When celebrated – October 21
12. Which Ministry has tied up with Ministry of Defense to provide traditional medicine – Ministry of AYUSH
13. India’s first plant to be set up in which city to convert paddy straw into compressed biogas- Karnal
14. Where the world’s oldest pearl has been found – Abu Dhabi
15. Who won the title of India’s 65th Grandmaster – Raunak Sadwani
16. Which winner of the Dhyan Chand Award has recently passed away – Dadu Chagule
Current Affairs PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें