Current Affairs 2019 in Hindi and English 21 October

Current Affairs

Current Affairs बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| Current Affairs की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन में Current affairs हिंदी और में इंग्लिश कर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

  1. हाल ही में दो महिला अंतरिक्ष यात्री क्रिस्टीना कोच एवं जेसिका मीर पावर ने एक साथ स्पेसवाक करके इतिहास रचा है वह किस देश से है – अमेरिका

2. सब्सिडियरी विंग ड्रोन के माध्यम से पैकेज डिलीवरी करने वाली अमेरिका कि पहली कम्पनी कौनसी है – अल्फ़ाबेट

3. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा घोषणा करके कहा गया है कि उनका देश बहुप्रतीक्षित करतारपुर गलियारे को  कितने नवंबर को खोलेंगे – 09 नवंबर

4. विश्व की पहली सबसे लंबी नॉन-स्टॉप पैसेंजर फ्लाइट न्यूयॉर्क से उड़ान भरकर 19 घंटे एवं 16 मिनट में ऑस्ट्रेलिया के किस  शहर में पहुंची है – सिडनी

5. भारत एवं फिलीपींस ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मनीला यात्रा के दौरान कितने द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किये है – चार

6. किस राज्य के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी द्वारा राज्य की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से डॉ. वाई.एस.आर. नवोदयम योजना लॉन्च की गयी है – आंध्र प्रदेश

7. बेल्जियम के किस शहर में यूरोपीय नेताओं की बैठक से पहले ब्रिटेन एवं  यूरोपीय संघ (ईयू) के वार्ताकारों के बीच ब्रेग्जिट समझौते पर सहमति हो  गई है- ब्रसेल्स

8. 20 से 28 नवंबर के मध्य भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के 50वें संस्करण का आयोजन किस राज्य में आयोजित किया जायेगा– गोवा

9. इंडिया एनर्जी फोरम द्वारा किस शहर में न्यूक्लियर एनर्जी कॉन्क्लेव-2019 (एनईसी) का आयोजन किया गया है – नई दिल्ली

10. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के किस क्रिकेटर ने टेस्ट में बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी पहली दो गेंदों में दो छक्के लगाकर क्रिकेट इतिहास में तीसरे बल्लेबाज़ बन गये है – उमेश यादव

11. भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा नवाचार एवं  प्रतिस्पर्द्धा को बढ़ावा देने हेतु  किस भुगतान प्रणालियों को अधिकृत करने के दिशा-निर्देश जारी किया गया हैं- ऑन टैप

12. नीति आयोग द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार कौनसा राज्य देश का सबसे इनोवेटिवे राज्य माना गया है –   कर्नाटक

13. केंद्र सरकार द्वारा किस राज्य के निजी शिक्षण संस्थानों की महिला कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश देने की मजूरी प्रदान की है – केरल

14. 19 अक्टूबर 2019 को किस राज्य में 62 साल पुरानी विधानसभा को समाप्त किया गया है – जम्मू कश्मीर

15. किस राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों की भर्ती के लिए साक्षात्कार समाप्त कर दिया गया है – आंध्र प्रदेश

16. 5G टेक्नोलॉजी पर महत्वपूर्ण शोध किस भारतीय प्रोद्धोगिक संस्थान द्वारा किया जा रहा है –  IIT दिल्ली

Current Affairs In English

  1. Recently, two female astronauts Christina Koch and Jessica Mir Power have made history by spacewalking together from which country it belongs to – US

2. Which is the first US company to deliver packages through subsidy wing drones – Alphabet

3. Pakistan Prime Minister Imran Khan has announced that his country will open the much-awaited Kartarpur corridor  on –  09 November.   

4. The world’s first longest non-stop passenger flight took off from New York and arrived in which city of Australia in 19 hours and 16 minutes  –  Sydney

5. India and philippines have signed bilateral agreements during President Ram Nath Kovind’s visit to  Manila –  four

6. Which State’s Chief Minister Y S Jagan Mohan Reddy aimed to improve the economic condition of the state by Y.S.R. Navodayam Yojana has been launched – Andhra Pradesh

7. In which city of Belgium the Breguet agreement has been agreed between the UK and European Union (EU) negotiators before the meeting of European leaders   –  Brussels

8. In which state will the 50th edition of the Indian International Film Festival (IFFI) be held between 20 to 28 November – Goa

9. In which city has the Nuclear Energy Conclave-2019 (NEC) organized by India Energy Forum – New Delhi

10. Which Indian cricketer has scored two sixes in his first two balls while batting in a Test against South Africa, becoming the third batsman in cricket history – Umesh Yadav

11. Reserve Bank of India has issued guidelines to authorize which payment systems to promote innovation and competition – On Tap

12. According to a report released by the NITI Aayog, which state is considered to be the most innovative state in the country – Karnataka

13. The Central Government has allowed maternity leave to women employees of private educational institutions in which state Kerala

14. The  62-year-old assembly has been abolished in which state   on October 19, 2019  – Jammu and Kashmir

15. Interview for recruitment of employees has been terminated by which State Government Andhra Pradesh

16. Important research on 5G technology is being carried out by which Indian Institute of Technology – IIT Delhi

Current Affairs PDF में  डाउनलोड करने के लिए हाँ क्लिक करें 

अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें