Current Affairs बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| Current Affairs की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन में Current affairs हिंदी और में इंग्लिश कर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
18 अक्टूबर के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
- इंडो-फ्रेंच नॉलेज समिट 2019 का आयोजन किस शहर में किया गया है – ल्योन
2. ईस्टर्न ब्रिज-वी युद्ध अभ्यास का आयोजन भारत किस देश के साथ मिलकर कर रहा है- ओमान
3. सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या ज़मीन विवाद केस में कितने दिन चली सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित किया गया है – 40
4. भारत के किस मुख्यमंत्री ने हाल ही में अपने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु 122 किलोमीटर तक बाइक चलाई है – पेमा खांडू
5. आईसीसी द्वारा भ्रष्टाचार के आरोपों में यूएई के कितने खिलाड़ियों को निलंबित किया गया है- तीन
6. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा एसबीएम बैंक (इंडिया) पर कितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है- 3 करोड़
7. केंद्र सरकार द्वारा छात्राओं को स्टेम शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने के लिए किस योजना का सुभारंभ किया है – विज्ञान ज्योति योजना
8. वह अभिनेत्री जिसके 5 घंटे 16 मिनट में इनस्टाग्राम पर 1 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स बनने का विश्व रिकॉर्ड क़ायम हुआ है – जेनिफर एनिस्टन
9. भारत में संपन्न पशुओं की जनगणना में वर्ष 2012 की तुलना में कितनी वृद्धि आंकी गई है-63 प्रतिशत
10. किस फुटबॉल खिलाड़ी ने इस वर्ष का गोल्डन शू ख़िताब जीत लिया है – लियोनेल मेसी
11. फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) द्वारा किस देश को फरवरी 2020 तक अपनी ग्रे लिस्ट में रखने का फैसला किया गया है- पाकिस्तान
12. 20वीं पशुधन जनगणना के अनुसार किस राज्य में पशुधन की संख्या सबसे अधिक है- उत्तर प्रदेश
13. 17 अक्टूबर, 2019 को किस देश में कवि फ़क़ीर ललोन शाह की 129वीं मृत्यु वर्षगाँठ को मनाया गया है – बांग्लादेश
14. हुरून ग्लोबल यूनिकॉर्न लिस्ट 2019 में भारत किस रैंक पर है – तीसरे
15. 15 अक्टूबर को विश्व छात्र दिवस किस महापुरुष के जन्मदिवस पर मनाया जाता है- एपीजे अब्दुल कलाम
Current Affairs In English
- Indo -French Knowledge Summit 2019 is held in which city – Lyon
2. Eastern Bridge-V war exercises are being conducted by India with which country- Oman
3. How many days after the Supreme Court hearing in the Ayodhya land dispute case has been secured – 40
4. Which Chief Minister of India has recently biked up to 122 km to boost tourism in his state – Pema Khandu
5. How UAE players have been suspended by ICC over corruption charges – Three
6. How many crore of fine has been imposed on SBM Bank (India) by the Reserve Bank of India – Rs 3 crores
7. What scheme has been launched by the Central Government to encourage girl students to stem education – Science Jyoti Yojana
8. The actress whose world record of becoming more than 1 million followers on Instagram in 5 hours 16 minutes – Jennifer Aniston
9. What is the increase in the census of rich animals in India compared to the year 2012- 63 per cent.
10. Which footballer has won this year’s Golden Shoe title – Lionel Messi
11. The Financial Action Task Force (FATF) has decided to put the country on its grey list by February 2020 – Pakistan
12. According to the 20th Livestock Census – which state has the highest livestock population – Uttar Pradesh
13. On October17, 2019 in which country the 129th death anniversary of poet Fakir Lalon Shah has been Celebrated – Bangladesh
14. India ranks in Hurun Global Unicorn List 2019 – Third,
15. On October 15 World Students’ Day is celebrated on the birthday of which great man- APJ Abdul Kalam
Current Affairs PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें