Current Affairs बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| Current Affairs की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन में Current affairs हिंदी और में इंग्लिश कर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
11 अक्टूबर के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
- वाणिज्य हवाई अड्डे की स्थापना के लिए इनमें से कौनसी जगह स्वीकृत की गयी है – कच्छ
2. वर्चुअल रिटेल साउथ एशिया ने 700 करोड़ रुपए में रेमैंड से किस शहर में 20 एकड़ ज़मीन ख़रीदी है – मुंबई
3. पर्यावरण को बचाने एवं हरित क्षेत्र को बढ़ाने के लिए कितने किलोमीटर लम्बी ‘ग्रीन वाल’ तैयार की जाएगी – 1400 किलोमोटर
4. नोमैडिक एलीफैंट 2019 संयुक्त सैन्य अभ्यास किस राज्य में शुरू किया गया है – हिमाचल प्रदेश
5. 63वें धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस का आयोजन किस व्यक्ति की स्मृति में किया गया है – बी.आर. अम्बेडकर
6. भौतिकशास्त्र में नोबेल पुरस्कार किस क्षेत्र में खोज के लिए दिया गया है – ब्रम्हांड विज्ञान
7. विश्व विज्ञान, धर्म एवं दर्शनशास्त्र संसद का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है -पुणे
8. यूनेस्को की गुडविल एम्बेसडर यालित्ज़ा अपारिशियो किस देश से सम्बंधित हैं- मेक्सिको
9. UNEP के Asia Environmental Enforcement Award हेतु किसे चुना गया है- रमेश पाण्डेय
10. पीओके से विस्थापित होकर भारत आकर रहने वाले 5300 कश्मीरी परिवारों को सरकार द्वारा कितने लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की गयी है – साढ़े पाँच लाख रुपए
11. जॉर्डन की एक संस्था द्वारा किसे मुस्लिम मैन आफ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया है – इमरान खान
12. केंद्र सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों का महँगाई भत्ता 12 प्रतिशत से बढ़ाकर कितने प्रतिशत कर दिया गया है – 17 प्रतिशत
13. ट्रेवर बेलिस की जगह किसने इंग्लैंड क्रिकेट टीम का मुख्य क्रिकेट कोच चुना गया है – क्रिस सिल्वरवुड
14. भारतीय महिला क्रिकेट टीम में किस दिग्गज खिलाड़ी ने 20 साल से अधिक समय तक वनडे क्रिकेट खेलने वाली दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी कौन है – मिताली राज
15. किस देश के हीरो की खदान में इतिहास में पहली बार हीरों के अंदर एक और हीरा मिला है – रूस
16. भारतीय नौसेना की प्रवासी तैनाती के एक भाग के रूप में फ़र्स्ट ट्रेनिंग स्कवाइड्रन में चार भारतीय जहाज़ कहाँ से लाए गये है – केन्या
17. अन्तर्राष्ट्रीय सहकारी व्यापार मेला 11 अक्टूबर से कहाँ आयोजित किया जाएगा – नई दिल्ली
18. भारतीय सेना द्वारा वीर कटुंब रैली कहाँ पर आयोजित की जाती है – जम्मू एवं कश्मीर
19. विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (World mental health day) प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है-10 अक्टूबर
20. हाल ही में, रसायन विज्ञान के लिए किन 3 वैज्ञानिकों को नोबेल पुरस्कार-2019 से नवाज़ा गया है- जॉन बी- गुडएनफ, एम स्टैनली विटिंघम, अकीरा योशिनो
21. रिलायंस म्यूचुअल फंड का नाम बदलकर क्या नया नाम दिया गया है – “निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड”
22. वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार द्वारा प्रायोजित एवं संचालित पहले डे-केयर सह मनोरंजन केंद्र का उद्घाटन कहाँ किया गया है- लेह
23. AIIMS एवं किस मंत्रालय ने मिलकर “eDantSeva” लॉन्च किया है – स्वास्थ्य मंत्रालय
Current Affairs In English
- Which of these places has been sanctioned for setting up a commercial airport – Kachchh
2. Virtual Retail South Asia has bought 20 acres of land in which city from Raymond for Rs 700 crore – Mumbai
3. How many kilometer long ‘green wall’ will be built to save the environment and enhance the green cover – 1400 kilometer
4. Nomadic Elephant 2019 joint military exercise has been launched in which state – Himachal Pradesh
5. 63rd Dhamma Chakra Enforcement Day is held in memory of the person – R. Ambedkar
6. The Nobel Prize in Physics is given for exploration in what field – Bramhand Science
7. World Science, Religion and Philosophy Parliament is being organized in which city -Pune
8. UNESCO’s Goodwill Ambassador Yalitza Aparisio to which country- Mexico
9. Who has been selected for UNEP’s Asia Environmental Enforcement Award – Ramesh Pandey
10. How much financial assistance has been announced by the government to 5300 Kashmiri families displaced from PoK to come to India – Rs 5.50 lakh
11. Who has been awarded the Muslim Man of the Year Award by a Jordanian institution – Imran Khan
12. The Central Government has increased dearness allowance of Government employees’ from 12 percent to what percent – 17 Percent
13. Who replaced Trevor Bellis as England cricket coach – Chris Silverwood
14. Who is the world’s first female player to play ODI cricket for more than 20 years in the Indian women’s cricket team – Mithali Raj
15. Another diamond found inside diamonds for the first time in history in which country’s hero mine – Russia
16. As part of the Indian Navy’s overseas deployment, four Indian ships have been brought to the first training squad –
17. Where the International Cooperative Trade Fair will be held from October 11 – New Delhi
18. Where The Veer Kattumb Rally Is Organized By Indian Army – Jammu & Kashmir
19. When is World mental health day celebrated annually – 10 October
20. Recently, which 3 scientists for chemistry have been awarded the Nobel Prize-2019 – John B. Goodenaf, M Stanley Whitingham, Akira Yoshino
21. What is the new name changed to Reliance Mutual Fund – “Nippon India Mutual Fund”
22. Where the first day-care co-entertainment center sponsored and operated by the government for senior citizens has been inaugurated- Leh
23. AIIMS and which ministry together have launched “eDantSeva” – Ministry of Health
Current Affairs PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें