Current Affairs 2019 in Hindi and English 6 October

6 oct current affairs

Current Affairs बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| Current Affairs की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन में Current affairs हिंदी और में इंग्लिश कर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

6 अक्टूबर  के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

  1. किर्गिस्तान के मानवाधिकार के लिए कार्यरत किस वकील को 2019 संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त शरणार्थी (UNHCR) प्रतिष्ठित नानसेन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है- अज़ीज़बेक आशुरोव

2. टाटा कम्युनिकेशंस का नया  MD एवं  CEO किसे नियुक्त किया गया है – अमूर एस लक्ष्मीनारायण

3. ग्रीस में भारत का अगला  राजदूत किसे नियुक्त किया गया है – अमृत लुगुन

4. नीयू के लिए भारत का अगला  उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया गया है- मुक्तेश कुमार परदेशी

5. ऑयल इंडिया लिमिटेड कंपनी का नया प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) किसे नियुक्त किया गया है- सुशील चंद्र मिश्रा

6. प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन अवार्ड्स में प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन का ‘प्लेयर ऑफ द ईयर’ किसे चुना गया है- बेन स्टोक्स

7. इंडोनेशिया के बाटम में आयोजित 53वें एशियन बॉडी बिल्डिंग एवं फिजिक स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में रजत पदक किसने  जीता है- मेजर अब्दुल क़ादिर खान

8. शोधकर्ताओं द्वारा किस सागर में ग्रीनलैंड के आकार के एक महाद्वीप ग्रेटर एड्रिया की खोज की गयी है –भूमध्य सागर

9. माइक्रोफ़ाइनेंस संस्थानों हेतु क़र्ज़ देने की सीमा 1 लाख से बढाकर 25 लाख किसने की है – आरबीआई

10. बिलासपुर हाईकोर्ट द्वारा किस राज्य सरकार के आरक्षण बढ़ाने के फ़ैसले पर रोक लगायी गयी है – छत्तीसगढ़ सरकार

11. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा किसे अपना डारेक्टर आफ क्रिकेट एवं मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया है – एंडी मोल्स

12. इंडियन आयल द्वारा किस स्थान पर प्लास्टिक कचरे से सड़क से सड़क का निर्माण किया गया है – फ़रीदाबाद

13. किस एयरोस्पेस कम्पनी द्वारा लोगों को अंतरिक्ष की सैर क़राकर पृथ्वी पर वापस लाने का नया स्पेसक्राफ़्ट बनाया गया है –स्पेस एक्स

14. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस आईआईटी संस्थान के 56 वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे – आईआईटी मद्रास

15. एससी/एसटी अधिनियम में तुरंत गिरफ़्तारी पर रोक लगाने वाले फ़ैसले को किसके द्वारा रद्द कर दिया गया है – सुप्रीम कोर्ट

Current Affairs In English

  1. Which lawyer working for human right of Kirgistan’s has been awarded the prestigious Nansen Award for the 2019 United Nations High Commissioner for Refugees (UNHCR) – Azizbek Ashurov

2. Who has been appointed as MD & CEO of Tata Communications – Amur S. Lakshmi Narayan

3. Who has been appointed India’s ambassador to Greece –  Amrit Lugun

4. Who  has been appointed India’s Next High Commissioner for Niu-  Muktesh Kumar Foreigner

5. Who has been   appointed the new Managing Director & Chief Executive Officer (CEO) of Oil India Limited Company- Sushil Chandra Mishra

6. Who has been selected as the ‘Player of the Year’ of the Professional Cricketers Association at the Professional Cricketers Association Awards- Ben Stokes

7. Who won a silver medal at the 53rd Asian Body Building and Physical Sports Championship held in Batam, Indonesia- Major Abdul Qadir Khan

8. Researchers have discovered a Greenland-shaped continent Greater Adria in what ocean –the Mediterranean Sea

9. Who has raised the lending limit for micro-finance institutions from 1 lakh to  25  lakh  –  RBI

10. Which state government’s decision to increase reservation has been stayed by the Bilaspur High Court – The Chhattisgarh Government

11. Who has been appointed as its Director of Cricket and Chief Selector by the Afghanistan Cricket Board Andy Moles

12. Where the road has been constructed by Indian Oil from plastic waste – Faridabad

13. Which aerospace company has created a new spacecraft to bring people back to Earth by traveling to space –SpaceX

14. Prime Minister Narendra Modi was the chief guest at the 56th convocation of which IIT Institute – IIT Madras

15. SC/ST The decision to immediately arrest the ST Act has been quashed by whom the Supreme Court

Current Affairs PDF में  डाउनलोड करने के लिए हाँ क्लिक करें 

अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें