Current Affairs 2019 in Hindi and English 4 & 5 October

4 & 5 oct current affairs

Current Affairs बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| Current Affairs की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन में Current affairs हिंदी और में इंग्लिश कर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

4 & 5 अक्टूबर  के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

  1. वैज्ञानिकों द्वारा किस राज्य में गंगा एवं  यमुना नदी को जोड़ने वाली प्राचीन नदी की खोज की गयी है- उत्तर प्रदेश

uu2. विश्व का सबसे ज़हरीला कवक (Poison fire coral) किस देश के सुदूर उत्तर में पहली बार सामने आया है- ऑस्ट्रेलिया

3. भारत सरकार द्वारा उर्जा उत्पादन संयंत्रों तक कोयला पहुंचाने की प्रक्रिया पर निगरानी रखने हेतु  किस पोर्टल की शुरुआत की गयी है- PRAKASH

4. केंद्र सरकार ने गंगा को प्रदूषण से बचाने के लिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कितने राज्यों को 15 सूत्रीय दिशा-निर्देश जारी किए हैं- 11

5. किस राज्य सरकार ने प्रदेश को प्लास्टिक कचरा मुक्त करने के उद्देश्य से रि-साइकल (पुनःचक्रित) न होने वाले प्लास्टिक को खरीदने का निर्णय लिया है- हिमाचल सरकार

6. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस देश के प्रधानमंत्री के साथ संयुक्त रूप से मेट्रो एक्सप्रेस एवं ईएनटी अस्पताल का उद्घाटन किया है – मॉरिशस

7. किस दक्षिण अमेरिकी देश ने OPEC की सदस्यता को छोड़ने की घोषणा की है- इक्वाडोर

8. चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर के पेलोड का नाम क्या है जिसने हाल ही में चंद्रमा पर ‘charged particles’ की खोज की है- CLASS

9. भारत का पहला फ्लोटिंग बास्केटबॉल कोर्ट किस स्थान पर आरंभ हुआ है- मुंबई

10. आरबीआई द्वारा वित्त वर्ष 2019-20 हेतु  जीडीपी ग्रोथ रेट का अनुमान 9 फीसदी से घटाकर कितने फीसदी कर दिया गया है- 6.1 फीसदी

11. आरबीआई ने आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए नीतिगत ब्याज दरों में लगातार पांचवीं बार कटौती करते हुए रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है– 5.15 प्रतिशत

12. इंग्लैंड एवं वेल्स के उच्च न्यायालय ने विभाजन के बाद हैदराबाद के तत्कालीन निज़ाम के धन को लेकर किस देश एवं  निजाम के उत्तराधिकारियों के पक्ष में फैसला सुनाया है- भारत

13. भारत में पहली बार किस क्रिकेटर द्वारा 100 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया गया है- हरमनप्रीत कौर

14. अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है- 05 अक्टूबर

15. भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में बाएं हाथ से सबसे तेजी से कितने विकेट पूरा करने का रिकार्ड बनाया है – 200

16. ओडिशा के किस पार्क में एलीफैंट एंडोथिलियोट्रोपिक हर्पीस वायरस (Elephant Endotheliotropic Herpes Viruses) से पाँच हाथियों की मृत्यु हो गई- नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क

17. इंडिया टुडे ग्रुप द्वारा आयोजित सफाईगिरी 2019 में किस प्रसिद्ध व्यक्तित्व को ‘सबसे प्रभावशाली स्वच्छता एम्बेसडर’ अवार्ड से सम्मानित किया गया है – सचिन तेंदुलकर

18. IRCTC द्वारा किस ट्रेन में देरी के लिए यात्रियों को भुगतान करने की घोषणा की गयी है- नई दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस

19. ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में एक करोड़ रुपये जीतने वाली बबिता ताड़े, को महाराष्ट्र के किस जिले का एम्बेसडर चुना गया है- अमरावती

20. फिट इंडिया प्लॉग रन का आयोजन किस केन्द्रीय मंत्रालय द्वारा किया गया है- युवा एवं खेल मंत्रालय

21. भारत के पहले तैरते हुए बास्केटबॉल कोर्ट को किस शहर के निकट शुरू किया जा रहा है- मुंबई

22. किस मंत्रालय द्वारा ऑटोमेटेड रियल टाइम परफॉरमेंस स्मार्ट-बोर्ड लांच किया गया है – इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

23. 2019-20 के लिए आरबीआई की चौथी द्वि-मासिक मौद्रिक नीति स्टेटमेंट के अनुसार रेपो रेट कितना है- 15%

24. प्रतिवर्ष विश्व पशु दिवस कब मनाया जाता है- 4 अक्टूबर

Current Affairs In English

  1. In which state the ancient river linking the river Ganga and Yamuna has been discovered by scientists-  Uttar Pradesh

2. The world’s most poisonous fungus (Poison Fire Coral) has been revealed for the first time in the country’s far north – Australia

3. A portal has been launched by the Government of India to monitor the process of transporting coal to power generating plants- PRAKASH

4. The Centre has issued — point guidelines  to some states, including Delhi, Uttar Pradesh, to protect the Ganga from pollution- 15

5. Which state government has decided to buy non-recycled plastics in order to free the state from plastic waste- Himachal Government

6. India’s Prime Minister Narendra Modi has jointly inaugurated Metro Express and  ENT Hospital  with the Prime Minister of the country  –  Mauritius

7. Which South American country has announced to abandon OPEC membership  –  Equador

8. What is the name of the payload of Chandrayaan-2 Orbiter who has recently discovered ‘charged particles’ on the moon  –  CLASS

9. India’s First Floating Basketball Court Starts At Its Location- Mumbai

10. The RBI has lowered the GDP   growth projection  for the financial year  2019-20 from 6.9  per cent  to —–per cent – 6.1

11. The RBI has cut the repo rate by 25 basis points to —-per cent, cutting policy interest rates for the fifth consecutive time to boost economic growth- 15

12. The High Court of England and Wales has ruled in favour of the successors of the country and Nizam over the money of the then Nizam of Hyderabad after partition – India

13. For the first time in India, which cricketer  has set a record of playing 100 international T20 matches –  Harmanpreet Kaur

14. When International Teachers’ Day is celebrated – 05 October

15. Indian all-rounder Ravindra Jadeja has set are cord of  how many wickets he has to bowl fastest from the left hand in Test cricket  – 200

16. Five elephants died from elephant endotheliotropic herpes virus in which  Park in Odisha – Nandankanan Zoological Park

17. Which famous personality has been awarded the ‘Most Influential Sanitation Ambassador’ Award in Safaigiri 2019 organized by India Today Group – Sachin Tendulkar

18. IRCTC announces payment to passengers for delays in train   –  New Delhi-Lucknow Tejas Express

19. Babita Tade ,who won Rs 1 crore in’ Kaun Banega Crorepati ‘, has been chosen as the ambassador of which district of Maharashtra – Amaravati

20. Fit India Plog Run has been organized by which Union Ministry- Ministry of – Youth and Sports

21. India’s first floating basketball court to be launched near which city- Mumbai

22. Automated Real Time Performance Smart-Board launched by which Ministry – Ministry of Electronics and Information Technology

23. What is the repo rate as per RBI’s fourth bi-monthly monetary policy statement for 2019-20- 15%

24. When World Animal Day is celebrated every year- 4th October

Current Affairs PDF में  डाउनलोड करने के लिए हाँ क्लिक करें 

अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें