Current Affairs 2019 in Hindi and English 2 October

2 oct current affairs

Current Affairs बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| Current Affairs की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन में Current affairs हिंदी और में इंग्लिश कर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

2 अक्टूबर  के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

  1. मिलिट्री नर्सिंग सर्विस का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है- 1 अक्टूबर

2. उत्तर प्रदेश के किस  स्थान पर शोधकर्ताओं द्वारा  एक विलुप्त पुरातन नदी की खोज की गयी है- प्रयागराज

3. किस राज्य के पुरातत्व विभाग को शिवगंगा ज़िले में हुयी खुदाई में संगम काल की 2,600 वर्ष पुरानी दीवारें मिली हैं- तमिलनाडु

4. बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के पद से इस्तीफा देने का फैसला किसने किया है – कपिल देव

5. महाराष्ट्र एवं बिहार के बाद मैग्नीशियम कार्बोनेट, निकोटीन, तंबाकू, खनिज तेल तथा सुगंधित ‘सुपारी’ वाले पान मसाला की कुछ श्रेणियों पर प्रतिबंध लगाने वाला तीसरा राज्य कौन बना  है- राजस्थान

6. महात्मा गांधी पर एक स्मारक डाक टिकट कहाँ पर जारी किया गया है- फिलिस्तीन

7. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा अपशिष्ट प्लास्टिक से बने भारत के सबसे बड़े ‘चरखे’ का उद्घाटन किया कहाँ पर किया गया है- नोएडा

8. साम्यवादी शासन की 70वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रीय दिवस की परेड के दौरान सबसे शक्तिशाली मिसाइल Dongfeng-41 (DF-41) इंटरकांटिनेंटल-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल का अनावरण किया किस देश द्वारा किया गया है- चीन

9. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के प्रबंध निदेशक (MD) एवं मुख्य कार्यकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- एसएस मल्लिकार्जुन राव

10. तीन साल की अवधि के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का कार्यकारी निदेशक किसे नियुक्त किया गया है- अर्थशास्त्री सुरजीत भल्ला

11. भारतीय सेना के साथ किस बैंक ने एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं- बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB)

12. “The Tech Whisperer” नामक पुस्तक जोकि AI (Artificial Intelligence) पर आधारित है के लेखक कौन है – जसप्रीत बिंद्रा

13. पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने देश के सभी स्मारकों के कितने मीटर के दायरे में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के इस्तेमाल को प्रतिबंधित किया है-100 मीटर

14. गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली से किस धार्मिक स्थल तक जाने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का सुभारंभ किया है – वैष्णो देवी

15. महात्मा गाँधी की जयंती पर किस देश में डाक टिकट आरंभ किया गया है – फ्रांस

16. रेल मंत्रालय द्वारा जारी स्वच्छता सर्वेक्षण के अनुसार किस रेलवे स्टेशन को देश के सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन का दर्जा प्रदान किया गया है– जयपुर रेलवे स्टेशन

17. पहले खेल विश्वविद्यालय कहाँ पर खोलने की मंज़ूरी मिली है – मुंडका दिल्ली

18. केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा 04 अक्टूबर 2019 को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ‘सरबत द भल्ला एक्स्प्रेस’ ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना की गयी है यह ट्रेन दिल्ली से कहाँ तक जाएगी – लुधियाना

19. किस सरकार द्वारा मॉस्क पहनकर प्रदर्शन करने पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है- हांग-कांग सरकार

20. एन. विल्सन सिंह नाम किस खेल से जुड़ा हुआ हैं- तैराकी

Current Affairs In English

  1. When foundation day of Military Nursing Service is celebrated- 1st October

2. Where an extinct ancient river has been discovered by researchers in Uttar Pradesh –  Prayagraj

3. Thestate archaeology department has  found 2,600  – year-old walls of the Sangam period in the excavation in Sivaganga district –  Tamil Nadu .

4. Who has decided to resign from the post of  BCCI’s Cricket Advisory Committee (CAC) –  Kapil Dev

5. After Maharashtra and Bihar who became the  third state to ban certain categories of pan masala with magnesium carbonate, nicotine, tobacco, mineral oil and aromatic betel nut –  Rajasthan

6. A commemorative postage stamp on Mahatma Gandhi where it has been issued – Philistine

7. Where India’s largest ‘charkha’ made of waste plastic’ has been   inaugurated  by Union Minister Smriti Irani-  Noida

8. The most powerful missile Dongfeng-41(DF-41) intercontinental-range ballistic missile has been unveiled during the National Day parade to mark the 70th anniversary of communist rule- China

9. Who has been appointed as Managing Director (MD)  and Chief Executive of Punjab National Bank (PNB)  –  SS Mallikarjun Rao

10. Who has been   appointed the Executive Director of the International monetary Fund (IMF) for a period of three years- Economist Surjit Bhalla

11. Which bank has signed a Memorandum of Understanding (MoU) with the Indian Army- Bank of Baroda (BoB)

12. Who is the author of a book called “The Tech Whisperer” which is based on AI (Artificial Intelligence) Jaspreet Bindra

13. Tourism Minister Prahlad Patel has banned the use of single use plastic within a radius of how many meters of all monuments in the country –100 meters

14. Home Minister Amit Shah has launched the Vande Bharat Express to reach the shrine from Delhi –  Vaishno Devi

15. Postage stamps launched in which country on the birth anniversary of Mahatma Gandhi – France

16. As per the sanitation survey released by the Ministry of Railways, which railway station has been given the status of the cleanest railway station in the country – Jaipur Railway Station

17. Where the first Le Sports University has been approved to open – Mundka Delhi

18. Union Railway Minister Piyush Goyal has flagged off  “Sarabat the Bhalla Express train”  from New Delhi Railway Station on October 04 2019 from where will this train go from Delhi –Ludhiana

19. Which government has announced a ban on demonstrating by wearing masks- Hong Kong government

20. Wilson Singh names what sports  are associated with –  Swimming

Current Affairs PDF में  डाउनलोड करने के लिए हाँ क्लिक करें 

अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें