Current Affairs 2019 in Hindi and English 29 & 30 September

Current Affairs

 

Current Affairs बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| Current Affairs की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन में Current affairs हिंदी और में इंग्लिश कर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

29 & 30 सितम्बर के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

  1. भारत के प्रमुख पोल्ट्री फर्म श्रीनिवास फार्म के किस उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक को अन्तर्राष्ट्रीय अंडा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है- सुरेश छित्तूरी

2. पर्यटन में ओवरआल ग्रोथ हेतु किस राज्य ने सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार जीता है – आंध्र प्रदेश

3. गेट्स फाउंडेशन से चेंजमेकर अवार्ड जीतने वाली राजस्थान की 17 वर्षीय पायल जांगिड़ किस राज्य से हैं- राजस्थान

4. IAAF वेटेरन पिन से किस भारतीय खिलाड़ी का सम्मानित किया गया है – पी.टी. उषा

5. 6वें इंडिया वाटर वीक में किस देश को पार्टनर बनाया गया है- जापान

6. पोनुंग डोमिंग को किस राज्य की पहली महिला लेफ्टिनेंट कर्नल चुना गया हैं – अरुणाचल प्रदेश

7. भारत-कारिकोम लीडर्स समिट का आयोजन किस शहर में किया गया है – न्यूयॉर्क

8. स्वीडन बेस्ड राईट लाइवलीहुड फाउंडेशन द्वारा 2019 के पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है- ग्रेट थनबर्ग

9. किस भारतीय संगठन को महात्मा गाँधी की 30 अनएडिटेड रील मिली हैं – नेशनल फिल्म आर्काइव्ज ऑफ़ इंडिया (NFAI)

10. सारा टेलर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया है वे किस देश से विकेटकीपर रहे हैं –   इंग्लैंड

11. 27 सितम्बर के अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन दिवस 2019 की थीम क्या रखी गयी थी – पर्यटन व नौकरियां

12. किस राज्य सरकार द्वारा ईश्वर चन्द्र विद्यासागर के घर में संग्रहालय स्थापित करने का फ़ैसला  लिया है- पश्चिम बंगाल

13. किस अन्तरिक्ष एजेंसी द्वारा रमनसैट 2 नामक छोटा उपग्रह लांच किया गया है –  नासा

14. वर्ष 2019 का ‘विश्व समुद्री दिवस’ किस दिन मनाया गया- 26 सितंबर

15. कहाँ के मेट्रो रेल का नाम राजा भोज रखने का फ़ैसला किया गया है – भोपाल

16. एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल ने यात्रियों को दी जाने वाली सेवाओं के संदर्भ में सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट अवार्ड से किसे सम्मानित किया है – कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड

17. चेन्नई तमिलनाडु में TNCA की 87वीं वार्षिक आम बैठक में तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) की पहली महिला अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है– रूपा गुरुनाथ

18. अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ (IAU) ने किस भारतीय शास्त्रीय गायक के नाम पर एक एस्टेरोइड(क्षुद्रग्रह) का नाम रखा है – पंडित जसराज

19. विश्व पर्यटन दिवस के उत्सव के दौरान वर्ष 2017-18 हेतु “सर्वश्रेष्ठ पर्यटक गाइड” के लिए राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है- तपन कुमार मिश्रा

20. भारत की किस महिला को प्रसिद्ध कॉनफ्लुएंस एक्सीलेंस अवार्ड्स में “मीडिया में भारत की सबसे शक्तिशाली महिला”अवार्ड से सम्मानित किया गया है- कैली पुरी

21. किस भौतिक विज्ञानी को उनके योगदान हेतु वर्ल्ड ऑफ़ कॉस्मोलोजी में एम पी बिरला मेमोरियल अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया  है- थानू पद्मनाभन

22. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रतिवर्ष विश्व रेबीज़ दिवस कब मनाया जाता  है- 28 सितंबर

23. संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस कब मनाया जाता है- 30 सितंबर

24. विश्व भर में हर वर्ष विश्व हृदय दिवस (WHD) किस दिन मनाया जाता है-29 सितंबर

25. गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर नेपाल राष्ट्र बैंक (NRB) द्वारा कितने रुपए के स्मारक सिक्के जारी किये गये है – 100, 1000 और 2500 नेपाली रुपए

 Current Affairs In English

  1. Which Vice-Chairman  & Managing Director of Srinivas Farm, India’s leading poultry firm, has been appointed as the Chairman of the International Egg Commission-    Suresh Chhituri

2. Which State Has Won The Best State Award For Overall Growth In Tourism – Andhra Pradesh

3. From which state is 17-year-old Payal Jangid of Rajasthan who won the Changemaker Award from the Gates Foundation- Rajasthan

4. Which Indian player has been awarded with IAAF Venteran Pin – P. T. Usha

5. Which country   has been  partnered   at 6th India Water Week –  Japan

6. Ponung Doming has been elected   as the first woman Lt. colonel of which state  –  Arunachal Pradesh

7. In which city the India-Karikom Leaders Summit has been held – New York

8. Who has  been awarded the 2019 Award by the Sweden Based Rite Livelihood Foundation-  Greata Thangbarg

9. Which Indian organization has received 30 unedited reels of Mahatma Gandhi – National Film Archives of India – (NFAI)

10. Sara Taylor has retired from international cricket from which country she has been   the wicketkeeper – England

11. What was the theme of the International Tourism Day 2019 of September 27 –    Tourism & Jobs

12. Which state government has decided to set up a museum in the house of Lord Chandra Vidyasagar –  West Bengal

13. Which space agency has launched a small satellite called Ramansat 2 –  NASA

14. World Maritime Day of 2019 celebrated-  September 26

15. Where the Metro Rail has been named as Raja Bhoj – Bhopal

16. Airport Council International has awarded the Best Airport Award in terms of services to passengers –  Cochin International Airport Limited

17. Who has been appointed as the first woman President of the Tamil Nadu Cricket Association(TNCA) at the 87th Annual General Meeting of TNCA  in Chennai, Tamil Nadu  – Rupa Gurunath

18. The International Astronomical Union(IAU) has    named an astoride named after which Indian classical singer  –  Pandit Jasraj

19. Who has been awarded the National Tourism Award for “Best Tourist Guide” for the year 2017-18 during the celebration of World Tourism Day-  Tapan Kumar Mishra

20. Which woman from India has been awarded the “India’s Most Powerful Woman in The Media” award at the famous Confederations Excellence Awards- kaili Puri

21. Which physicist has been awarded the MP Birla Memorial Award 2019 at the World of Cosmology  for his contribution-  Thanu Padmanabhan

22. When World Rabies Day is celebrated by the World Health Organization every year – September 28

23. When the International Translation Day is celebrated by the United Nations every year –  September 30

24. What day is celebrated around the world every year on World Heart Day(WHD) –September 29

25. On the 550th birth anniversary of Guru Nanak Dev , the Nepal Rashtra Bank (NRB) has issued commemorative coins worth Rs. 100,  1000  and   2500 .  Nepalese Rupees

Current Affairs PDF में  डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें