Current Affairs बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| Current Affairs की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन में Current affairs हिंदी और में इंग्लिश कर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
28 सितम्बर के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
- किस कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्री डेविन वेनिग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है – ईबे
2. इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट (IMD) द्वारा वर्ल्ड डिजिटल कॉम्पिटिटिव रैंकिंग (WDCR) 2019 में कौनसा देश शीर्ष पर है – संयुक्त राज्य (यूएस)
3. किस राज्य सरकार द्वारा ‘टिक्की मौसी’ नामक शुभंकर का अनावरण किया है – ओडिशा
4. किस राज्य सरकार ने वायु प्रदूषण को कम करने हेतु पार्टिकुलेट मैटर उत्सर्जन में व्यापार के लिये विश्व का पहला ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च किया है- गुजरात सरकार
5. किस हाईकोर्ट द्वारा वकीलों एवं वादियों को अपनी सेवाओं तक डिजिटल पहुंच देने हेतु अपना मोबाइल एप्प शुरु किया गया है- दिल्ली उच्च न्यायालय
6. विश्व पर्यटन दिवस 2019 की मेजबानी किस देश द्वारा किया जा रहा है- भारत
7. किसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘Reset: Regaining India’s Economic Legacy’ का विमोचन किया गया है – सुब्रमण्यम स्वामी
8. DRDO द्वारा किस राज्य में विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी सेंटर स्थापित करने हेतु वहां स्थित केन्द्रीय विश्विद्यालय से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है – जम्मू एवं कश्मीर
9. गूगल 27 सितंबर 2019 को अपनी स्थापना की कौनसी वर्षगांठ मना रही है– 21वीं
10. आरबीआई द्वारा मुंबई स्थित पंजाब ऐंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के खातों की निकासी सीमा 1000 रुपये से बढ़ाकर कितने रुपये कर दी है-10,000 रुपये
11. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी इंडिया टीबी रिपोर्ट 2019 के अनुसार, भारत में टीबी से होने वाली मौत में कितने प्रतिशत की गिरावट आई है- 82 प्रतिशत
12. किस देश द्वारा पहली बार ऑनलाइन पर्यटक वीजा देने की शुरुआत की गयी है– सऊदी अरब
13. 5वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान उत्सव (IISF-2019) का आयोजन किस शहर में किया जायेगा – कलकत्ता
14. 2019 पीटर मैक्लर अवार्ड जीतने वाले पाओलो बोरोमेती किस देश से हैं – इटली
15. IMD विश्व डिजिटल प्रतिस्पर्धात्मक रैंकिंग 2019 में भारत किस स्थान पर है – 44वें
16. जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय ने अनुसन्धान शिक्षा एवं टेक्नोलॉजी के लिए किस IIT के साथ समझौता किया है- IIT दिल्ली
17. अंतर्राष्ट्रीय परमाणु हथियार पूर्ण उन्मूलन दिवस किस दिन मनाया जाता है – 26 सितम्बर
18. जितेंद्र सिंह द्वारा डाक विभाग में केंद्रीयकृत लोक शिकायत निवारण एवं निगरानी प्रणाली (CPGRAMS) सुधारों का अनावरण कहाँ पर किया गया है – नई दिल्ली
19. किस बीमा कंपनी ने स्वास्थ्य, मृत्यु एवं बीमारी को कवर करने वाले बीमा उत्पादों की पेशकश हेतु रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस के साथ समझौता किया है – पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
20. किस भारतीय पहलवान ने 86 किलोग्राम वर्ग में संयुक्त विश्व कुश्ती (UWW) की रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है – दीपक पुनिया
21. विश्व पर्यटन दिवस (WTD) 2019 के दौरान किस राज्य को सर्वश्रेष्ठ राज्य 2019 का पुरस्कार मिला है – आंध्र प्रदेश
Current Affairs in English
- Which company Chairman and Chief Executive Officer (CEO) Devin Wenig has resigned from his post – eBay
2. World Digital Competitive Rankings(WDCR) by International Institute for Management Development(IMD) which country is at the top in 2019 – United States (US)
3. Which state government has unveiled mascot called ‘Tikki Mausi’ – Odisha
4. The state government has launched the world’s first trading platform for trading in particulate matter emissions to reduce air pollution- The Gujarat Government
5. Which High Court has launched its mobile app to give lawyers and litigants digital access to their services – Delhi High Court
6. World Tourism Day 2019 is being hosted by which country – India
7. Book ‘Reset: Regaining India’s Economic Legacy’ written by Kiska has been released – Subramanian Swamy
8. DRDO has signed a Memorandum of Understanding (MoU) with the Central University located there for setting up of Science and Technology Centers in the State – Jammu & Technology Kashmir (India)
9. Google celebrates what anniversary of its founding on September 27, 2019– 21st
10. The RBI has raised the withdrawal limit for accounts of Mumbai-based Punjab and Maharashtra Co-operative (PMC) bank from Rs 1,000 to – Rs. 10,000.
11. According to the India TB Report 2019 released by the Ministry of Health and Family Welfare, TB deaths in India have declined by 82per cent – 82 per cent
12. Which country has introduced online tourist visas for the first time –Saudi Arabia
13. 5th Indian International Science Festival(IISF-2019) to be held in which city – Calcutta
14. Paolo Borometi, who won the 2019 Peter McIlroy Award, is from which country – Italy
15. IMD World Digital Competitive Ranking Ranked by India in 2019 – 44th
16. Jawaharlal Nehru University has entered into an agreement with which IITs for Research Education and Technology – IIT Delhi
17. International Day of Elimination of Nuclear Weapons Celebrated – 26
18. Where the Centralized Public Grievance Redressal and Monitoring System (CPGRAMS) reforms have been unveiled by Jitendra Singh in the Department of Posts – New Delhi
19. Which insurance company has entered into an agreement with Religare Health Insurance to offer insurance products covering health, death and illness – PNB MetLife India Insurance Company Limited
20. Which Indian wrestler has secured the top spot in the United World Wrestling(UWW) rankings in the 86 kg category – Deepak Punia
21. Which State Has Received the Best State 2019 Award During World Tourism Day(WTD) 2019 – Andhra Pradesh
Current Affairs PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें