Current Affairs 2019 in Hindi and English 25 September

Current Affairs

 

Current Affairs बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| Current Affairs की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन में Current affairs हिंदी और में इंग्लिश कर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

IMPORTANT CURRENT AFFAIRS 25 SEPTEMBER 

 

  1. यूनिसेफ ने बच्चों के भविष्य के प्रति कितने क्षेत्रों की चुनौतियों की पहचान कर उन क्षेत्रों में सुधार की पहल की है – आठ

2. किस अंतर्राष्ट्रीय संस्था द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों की कुल मृत्यु दर में से दो-तिहाई बच्चे कुपोषण के कारण मारे जाते हैं – लांसेट

3. वह महिला फुटबॉल खिलाड़ी जिसको FIFA Best Player 2019 के ख़िताब से नवाज़ा गया है – मेगन रैपिनो

4. संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में भाग लेने वाली 16 वर्षीय एक्टिविस्ट का नाम क्या है जिसने यूएन महासचिव के सामने अपने सवाल एवं विचार साझा किए है – ग्रेटा थनबर्ग

5. पूर्व क्रिकेटर माधव आप्टे का निधन कितने वर्ष की आयु में हुआ है 86 वर्ष

6. केंद्र सरकार ने किसानों को घर तक सुविधाएं प्रदान कराने के उद्देश्य से दो मोबाइल एप्प किस नाम से लॉन्च किये है – CHC Farm Machinery एवं कृषि किसान एप्प

7. आयुष्मान भारत योजना के तहत सबसे अधिक गोल्डन कार्ड कहाँ जारी किये गये है – जम्मू-कश्मीर

8. किस पुरुष खिलाड़ी को FIFA Best Player 2019 का ख़िताब दिया गया है – लियोनेल मेसी

9. नवजात बच्चों को अनुवांशिक रोगों से बचाने हेतु परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय ने किस पहल का शुभारंभ किया – UMMID

10. भारत एवं अमेरिका के बीच होने वाले पहले Tri-service सैन्य अभ्यास का क्या नाम है – Tiger Triumph

11. लद्दाख का लोक-नृत्य जिसे गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में सबसे बड़े लद्दाखी नृत्य का दर्जा दिया गया है शोंडोल

12. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच के दौरान किस भारतीय खिलाड़ी पर आईसीसी द्वारा अनुचित व्यवहार का दोष लगाते हुए एक डीमेरिट पॉइंट मिला है – विराट कोहली

13. वह जर्नल जिसमें प्रकाशित शोध के अनुसार पहली बार वैज्ञानिकों ने एक नवजात ब्लैकहोल में गुरुत्वीय तरंगों का पता लगाया हैPhysical Review Letter

14. डीटीसी एवं क्लस्टर बसों में महिलाओं की मुफ्त यात्रा के लिए पिंक टिकट की शुरुआत कबसे की जाएगी – 29 अक्टूबर

15. पैसालो डिजिटल ने ऋण की सह-उत्पत्ति के लिए किसके साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये है – बैंक ऑफ महाराष्ट्र

16. पत्रकारिता के लिए गौरी लंकेश राष्ट्रीय पुरस्कार किसे मिला है – रवीश कुमार

17. सिंगापुर में आयोजित सिंगापुर ग्रां प्री प्रतियोगिता कसने जीती है – सेबस्टियन वेटेल

18. किस भारतीय शटलर ने मालदीव में आयोजित मालदीव इंटरनेशनल फ्यूचर सीरीज जीत ली है – मालविका बंसोड़

19. पीटीआई के किस पूर्व वरिष्ठ संवाददाता का निधन हो गया है – भगत राम वत्स

20. ‘गर्ल पॉवर : इंडियन वीमेन हु ब्रोक द रूल्स’ पुस्तक की किसके द्वारा लिखी गयी है – नेहा जे. हीरानंदानी

21. दिल्ली सरकार ने किस बीमारी से लड़ने के लिए ‘चैंपियंस कैंपेन’ लांच किया है – डेंगू

22. मध्य प्रदेश का ब्रांड एम्बेसडर किस बॉलीवुड अभिनेता को नियुक्त किया गया है- गोविंदा

23. 140 साल के इतिहास में पहली बार भारत की वर्ष 2021 की जनगणना किसके माध्यम से की जाएगी – मोबाइल ऐप

24. भारत के किस राज्य के मुख्यमंत्री के 3 ओएसडी एवं 3 सलाहकारों ने अपने पद से त्यागपत्र दिया है – हरियाणा

Current Affairs in English

  1. UNICEF has identified the challenges of how many areas children will face the future and has taken initiatives  to improve   those areas –  Eight

2. A report released by the International Institute of Human Rights says that two-thirds of the total under-five deaths in India are caused by malnutrition –

3. The female footballer who has been awarded   the best FIFA Player  2019  title – Megan Rapino

4. What is the name of the 16-year-old activist who attended the UN Climate Change Conference, who shared her questions and views with the UN Secretary-General – Greta Thanberg

5. How old former cricketer Madhav Apte has passed away  86 years old

6. What is the name of the two mobile apps launched by the central government to provide home-to-house facilities to farmers – Farm CHC Machinery  and Agri Farmers App

7. Where most golden cards have  been issued under Ayushman Bharat Yojana –  J&K

8. Which male player has been named   FIFA Best Player 2019    – Lionel Messi

9. What initiative has been launched by the Ministry of Family and Health Welfare to protect newborns from genetic diseases –  UMMID

10. What’s the name of the first Tri-service military exercise between India and the US –  Tiger Triumph

11. Ladakh folk dance rated as largest Ladakh dance in Guinness Book of World Records Sondol

12. During the third T20 match against South Africa, which Indian player has  got  a demerit point blaming the ICC for unfair treatment – Virat Kohli

13. According to the journal Research published for the first time scientists have detected gravitational waves in a newborn blackhole Physical Review Letter

14. Pink tickets for free women’s travel in DTC & Cluster buses to be introduced – 29th October

15. Paisalo Digital has signed an agreement with whom to co-originate the loan – Bank of Maharashtra

16. Who has received the Gauri Lankesh National Award for Journalism –  Ravish Kumar

17. Singapore Grand Prix competition   held in Singapore wins tightening –  Sebastian Vettel

18. Which Indian shuttler has won the Maldives International Future Series held in Maldives – Malvika Bansod

19. Which  former senior PTI correspondent has passed away – Bhagat Ram Watts

20. ‘Girl Power: Indian Women Who Broke the Rules’ book written by whom – Neha J. Hiranandani

21. Delhi government launches   ‘Champions Campaign’ to fight against disease –  Dengue

22. Which Bollywood actor has been appointed the brand ambassador of Madhya Pradesh- Govinda

23. For the first time in the 140-year history, India’s 2021  census will be conducted through  the –  Mobile app

24. 3 OSDs and  3 advisors of Chief Minister of which state of India have resigned from their posts  –  Haryana

Current Affairs PDF में  डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें