करेंट अफेयर्स बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| करेंट अफेयर्स की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन के करेंट अफेयर्स लेकर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
22 & 23 सितम्बर के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
- किस देश ने भारतीय यात्रियों के लिए कम अवधि के वीज़ा ऑन अराइवल की घोषणा की है – मंगोलिया
2. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार कौनसा दिवस मनाया गया है – विश्व मरीज़ सुरक्षा दिवस
3. विदेशी धन प्राप्त करने वाली एनजीओ के लिए किसके द्वारा विदेशी फ़ंड नियमन क़ानून में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा की गयी है – केंद्र सरकार
4. कैंब्रिज एनालिटिका देता घोटाले के बाद किस कम्पनी ने तक़रीबन 400 डेवलपरों से जुड़े हज़ारों ऐप को निलम्बित कर दिया है – फ़ेसबुक
5. पहला अन्तर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव कहाँ आयोजित किया जाना है – जम्मू
6. अन्तर्राष्ट्रीय शांति दिवस कब मनाया गया है – 21 सितम्बर
7. फ़्रान्स के द्वारा हाल ही में भारत की वायुसेना को सौंपे जाने वाले पहले राफ़ेल लड़ाकू विमान का नाम किस महान व्यक्ति के नाम पर रखा गया है – आर के एस भदौरिया
8. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी द्वारा कितने वैज्ञानिकों को 2018 के राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार से सम्मानित किया गया है – 22 वैज्ञानिकों
9. स्कॉर्पींन क्लास की दूसरी पनडुब्बी आईएनएस खंदेरी को भारत के किस शहर में लाँच किया गया है – मुंबई
10. भारत की सीमाओं के इतिहास को नए सिरे से लिखने की योजना को किसके द्वारा मंज़ूरी प्रदान की गयी है – राजनाथ सिंह
11. अफगानिस्तान के ख़िलाफ़ किस टीम के कप्तान हैमिल्टन मसकदजा आख़िरी टी 20 अन्तर्राष्ट्रीय मैच में सबसे अधिक व्यक्तिगत रन बनाने वाले खिलाड़ी बने है – ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम
12. दक्षिण एशिया की शांति एवं समृद्धि के लिए किस देश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना को डॉ कलाम स्मृति अन्तर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है – बांग्लादेश
13. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हरियाणा एवं महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों की घोषणा की गयी है जिसमें चुनाव की निर्धारित तारीख क्या है – 21 अक्टूबर
14. हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने भारत यात्रा कर कई समझौते पर हस्ताक्षर किए – मंगोलिया
15. पहला अंतराष्ट्रीय शांति दिवस कब मनाया गया था – वर्ष 1981
16. किस देश की बढ़ती सैन्य शक्ति को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दुनिया के लिए ख़तरा बताते हुए चिंता जतायी है – चीन
17. भारत में किसके लिए आधार कार्ड जारी करने की 180 दिन की अनिवार्यता समाप्त की गयी है – NRI के भारत पहुँचने पर
18. सउदी अरब के तेल ठिकानों पर ड्रोन हमला के लिए अमेरिका ने किस देश को ज़िम्मेदार बताते हुए कड़े प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है – ईरान
19. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – सुप्रिया श्रीनेत
20. विश्व अल्ज़ाइमर दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है – 21 सितम्बर
21. राष्ट्रीय युवा वैज्ञानिक पुरस्कार 2018 से किसे सम्मानित किया गया है – सोहिनी गांगुली
22. हाल ही में किस क्रिकेट टीम द्वारा एशेज ट्रॉफी 2019 जीती गयी है – ऑस्ट्रेलिया
23. . कौनसी राज्य सरकार द्वारा सरकारी चिकित्सकों द्वारा निजी प्रैक्टिस पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है – आन्ध्र प्रदेश
24. हरियाणा एवं महाराष्ट्र जहाँ विधानसभा चुनाव की तारीख़ निर्धारित की गयी है सीटों कि संख्या कितनी है – क्रमशः 90 एवं 288
25. किस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश में वार्षिक नारोपा महोत्सव आयोजित किया गया है – लद्दाक
26. ‘पेससेटर फ़ंड’ किन दो देशों द्वारा स्थापित संयुक्त निधि है – भारत एवं यूएसए
27. 19 सितम्बर 2019 को किस शहर में भारतीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग दिवस मनाया गया – ढाका
- Which country has announced a working term visa-on-arrival for Indian travelers – Mongolia
2. What is the first international day celebrated by the World Health Organization – World Patient Safety Day?
3. For NGOs receiving foreign funds, by whom some significant changes have been announced in the Foreign Fund Regulation Act – the Central Government
4. Which company has suspended thousands of apps involving 400 developers after the Cambridge Analytica gives scam- Facebook
5. Where the first International Film Festival is to be held – Jammu
6. International Day of Peace Celebrated – September 21
7. The first Rafel fighter aircraft to be handed over to the Indian Air Force by France recently has been named after the great man – R.K. Bhaduria
8. How many scientists have been awarded the 2018 National Geology Award by Parliamentary Affairs Minister Prahlad Joshi – 22 scientists
9. The second Scorpene class submarine INS Khanderi has been launched in which city in India – Mumbai
10. Who approves a plan to rewrite the history of India’s borders – Rajnath Singh
11. Which team captain Hamilton Maskdaja became the most individual scorer in the last T20 international match against Afghanistan – the Zimbabwe cricket team
12. Prime Minister Sheikh Hasina has been awarded Dr Kalam Smriti International Excellence Award for peace and prosperity of South Asia – Bangladesh
13. Election Commission of India announces Assembly elections in Haryana and Maharashtra as to what is the scheduled date of elections – 21st October
14. The President of which country recently signed a number of agreements to visit India – Mongolia
15. When the first International Day of Peace was celebrated –1981
16. Which country’s growing military power has been described by US President Donald Trump as a threat to the world – China
17. 180 days of issuance of Aadhaar card in India has been abolished – NRI on arrival in India
18. US announces tougher sanctions on Saudi Arabia as responsible for drone strikes on oil bases – Iran
19. Who has been appointed as the spokesperson of the All India Congress Committee – Supriya Shrinet
20. When World Alzheimer’s Day is celebrated annually –September 21
21. Who has been awarded the National Youth Scientific Award 2018 – Sohini Ganguly
22. Which cricket team has recently won the Ashes Trophy 2019 – Australia
23. Which State Government is preparing to ban private practice by Government doctors – Andhra Pradesh
24. Haryana and Maharashtra where the date for assembly elections has been fixed as to the number of seats –90 and 288 respectively
25. Annual Naropa Festival has been held in which State Union Territory – Ladak
26. ‘Pacesetor Fund’ is a joint fund set up by the two countries – India and USA
27. Indian Technical and Economic Cooperation Day celebrated in which city on 19th September 2019 – Dhaka
PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें