करेंट अफेयर्स एक लाइन में 19 सितम्बर 2019

करेंट अफ़ेयर्स

 

करेंट अफेयर्स बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| करेंट अफेयर्स की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन के करेंट अफेयर्स लेकर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

19 सितम्बर के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

 

  1. द कजिन्स ठाकरे उद्धव, राज एंड द शैडो ऑफ़ देयर सेनाज़’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गयी है – धवल कुलकर्णी

2. भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने कज़ाकिस्तान में वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप्स के 53 किलोग्राम भार वर्ग में कौनसा पदक जीता है- कांस्य पदक

3. एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल की एक रिपोर्ट के अनुसार तेज़ी से बढ़ने वाले दुनिया के 5 शीर्ष एयरपोर्ट में भारत के कितने एयरपोर्ट सम्मलित हैं- दो

4. किस राज्य की पुलिस ने ‘तत्पर’ नामक ऐप लॉन्च किया है-दिल्ली

5. किस राज्य सरकार ने वर्ष 2020 को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वर्ष घोषित किया है- तेलंगाना

6. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार किसे नियुक्त किया है- रॉबर्ट ओ ब्रायन

7. IIFA अवार्ड्स 2019 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ख़िताब किसे मिला है – आलिया भट्ट

8. राजनाथ सिंह किस स्वदेश निर्मित विमान में उड़ान भरने वाले पहले रक्षा मंत्री बने है – तेजस

9. उत्तर प्रदेश के किस विश्वविद्यालय में तीन तलाक पर रोक लगाने वाले मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार सरंक्षण) अधिनियम को एलएलबी एवं एलएलएम के पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है- महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय

10. ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट के डॉक्टरों के अनुसार, किस संक्रामक रोग को पैदा करने वाले जीवाणुओं ने एंटीबायोटिक दवाओं के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर ली है– हैजा

11. वह राज्य सरकार जिसने वर्तमान शैक्षणिक सत्र से कक्षा 10 एवं 12 के करीब 3.14 लाख छात्रों की सीबीएसई परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के प्रस्ताव को मंज़ूरी प्रदान की है- दिल्ली सरकार

12. T20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन बने हैं – विराट कोहली

13. अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार किसे नियुक्त किया है – रॉबर्ट ओ ब्रायन

14. सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार को अमेरिका के किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है – द एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड 2019

15. केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में कितनी बिजली परियोजनाओं का उद्घाटन किया है – 15

16. ताहिको नाकाओ ने अध्यक्ष  पद से इस्तीफे की घोषणा की है वह कहाँ के अध्यक्ष थे – एशियाई विकास बैंक (ADB)

17. किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा सेवा संकल्प हेल्पलाइन 1100 लांच की गयी है- हिमाचल प्रदेश

18. केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहाँ पर एक क्रिकेट एवं  खेल अकादमी स्थापित की करने की घोषणा की है – लद्दाख

19. यू.एन. इंटरनेशनल माइग्रेंट स्टॉक 2019 रिपोर्ट के अनुसार किस देश से सर्वाधिक प्रवासी निकले हैं – भारत

20. राष्‍ट्रीय भूविज्ञान पुरस्‍कार किसके द्वारा प्रदान किये गये है – प्रह्लाद जोशी

21. वायुसेना के के किस उप प्रमुख को अगले वायुसेना का प्रमुख नियुक्‍त किया गया है – आरकेएस भदौरिया

22. रेल मंत्रालय ने भुवनेश्वर स्टेशन को बहु-मॉडल परिवहन केन्‍द्र के रूप में पुनर्विकास करने के लिए किसके साथ समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किये है – ओडिशा सरकार

23. विश्व बांस दिवस कब मनाया जाता है – 18 सितम्बर

24. प्रतिवर्ष 15 सितम्बर को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस 2019 की थीम क्या थी – सहभागिता

25. 2019 ऑस्कर हेतु मनोनीत भारतीय डाक्यूमेंट्री फिल्म ‘मोती बाग़’ का निर्देशक कौन हैं – निर्मल चन्द्र

26. किस पेमेंट्स बैंक द्वारा ‘भरोसा बचत खाता’ लांच किया गया है-  एयरटेल पेमेंट्स बैंक

27. माईक्रोसोफ्ट के सह – संस्थापक बिल गेट्स एनुअल ग्लोबल गोल कीपर अवार्ड से किसे सम्मानित करेंगे – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

28. बीबीपीएस का पूर्ण अर्थ क्या है – भारत बिल भुगतान प्रणाली

 

PDF में  डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें