करेंट अफेयर्स एक लाइन में 17 सितम्बर 2019

करेंट अफेयर्स

 

करेंट अफेयर्स बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| करेंट अफेयर्स की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन के करेंट अफेयर्स लेकर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

17 सितम्बर के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

 

  1. कॉग्निजेंट इंडिया का सीएमडी किसे नियुक्त किया गया है – रामकुमार राममूर्ति

2. स्वच्छ कोयला अनुसन्धान व विकास हेतु एक राष्ट्रीय केंद्र का उद्घाटन कहाँ पर किया गया है- IISC बेंगलुरू

3. किस सरकारी विभाग द्वारा एक पोषण जागरुकता मुहिम के तहत गुजरात के आणंद जिले में करीब 5000 स्कूली बच्चों को नि:शुल्क दूध मुहैया कराया जाएगा- राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड

4. भारतीय नौसेना एवं किस देश की शाही नौसेना ने द्विपक्षीय सैन्याभ्यास ‘समुद्र लक्ष्मण’ में हिस्सा लिया था- मलेशिया

5. इंटरनेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ बोस्टन में फिल्म ‘द लास्ट कलर’ के लिए किसे बेस्ट ऐक्ट्रेस का पुरस्कार दिया गया है- नीना गुप्ता

6. अभियंता (Engineers) दिवसकिस दिन मनाया जाता है-15 सितंबर

7. कौशल धर्ममेर किस प्रसिद्ध खेल से जुड़ा हुआ नाम हैं – बैडमिंटन

8. केरल सरकार ने कैंसर सम्बन्धी स्वास्थ्य सुरक्षा को मज़बूत करने के लिए किस देश के साथ MoU पर हस्ताक्षर किये हैं –मालदीव

9. जीएसटीएन जनवरी 2020 से नए डीलरों हेतु किस सत्यापन को अनिवार्य करने वाली है – आधार सत्यापन

10. ईसीजीसी ने ऋण देने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए कौनसी योजना शुरू की है – NIRVIK” निर्यत ऋण विकास योजना

11. बांग्लादेश के पीएम को किस अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार से नवाज़ा गया है – डॉ. कलाम स्मृति

12. किसी व्यक्ति के लिए उपहार प्राप्त करने हेतु अधिकतम सीमा क्या है जिसे विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम (एफसीआरए), 2011 के नए संशोधन के अनुसार सरकार को सूचित करना अनिवार्य नहीं है – Rs 1 lakh

13. नेशनल सेंटर फॉर क्लीन कोल रिसर्च एंड डेवलपमेंट (NCCCR & D) का उद्घाटन किसने किया है – हर्षवर्धन
भारत का पहला अंतःविषय केंद्र ऊर्जा अनुसंधान केंद्र (ICER) कहाँ स्थापित किया गया है – इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस- बेंगलुरु

14. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के अनुसार वर्ष 2019-20 के लिए Q1 (अप्रैल-जून) में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि कितनी है- 5%

15. हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक सर्टिफिकेट ऑफ़ ओरिजिन (CoO) जारी करने हेतु एक कॉमन डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म की शुरुआत किसने की है – पीयूष गोयल

16. किस प्रसिद्ध भारतीय फ़ोटोग्राफ़र को “एकेडमी डे बीक्स-आर्ट्स फ़ोटोग्राफ़ी अवार्ड – विलियम क्लेन” के लिए चुना गया है – रघु राय

17. पुरुषों की एटीपी रैंकिंग 2019 में शीर्ष स्थान किसे हासिल हुआ है – रोजर फ़ेडरर

18. किस राज्य सरकार ने राज्य के मंत्रियों का भुगतान करने वाले चार दशक पुराने क़ानून रद्द करने का ऐलान किया है – उत्तर प्रदेश

 

PDF में  डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें