करेंट अफेयर्स एक लाइन में 16 सितम्बर 2019

करेंट अफेयर्स

 

 

करेंट अफेयर्स बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| करेंट अफेयर्स की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन के करेंट अफेयर्स लेकर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

16 सितम्बर के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

 

  1. ओप्पो कम्पनी द्वारा भारतीय क्रिकेट टीम के टाइटल स्पांसर का अधिकार किस कम्पनी को बेच दिया है – बायजू

2. किस राज्य सरकार द्वारा चोरी हुए मोबाइल्स फोन को ट्रैक करने हेतु एक पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया है- महाराष्ट्र सरकार

3. किस भारतीय ने दुनिया की सबसे कठिन मानी जानी वाली रेस ‘एंडुरोमन ट्रायथलन’ को जीतकर रिकॉर्ड बनाया है – मयंक वैद

4. आन्ध्र प्रदेश का पहला लोकायुक्त किसे नियुक्त किया गया है – जस्टिस पी. लक्ष्मण रेड्डी

5. विश्व ओज़ोन दिवस कब मनाया जाता है 16 सितंबर

6. राष्ट्रीय रेडियो एवं इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने किस शहर में ‘समुद्री संचार सेवा’ का शुभारंभ किया है – मुंबई

7. किस भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान को हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का पहला चांसलर नियुक्त किया गया है – कपिल देव

8. किस कम्पनी द्वारा ब्रिज नामक ग्लोबल इंटर्नशिप प्रोग्राम की शुरुआत की गयी है –एमजी मोटर इंडिया

9. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के दिस्कित गाँव में किस बैंक ने अपनी नई शाखा खोली है –स्टेट बैंक आफ इंडिया

10. भारत द्वारा आसियान देशों के क्षात्रों को कितनी पीएचडी फैलोशिप देने की घोषणा की गयी है – 1000 पीएचडी

11. भारत के किस बैडमिंटन खिलाड़ी ने बियतनाम ओपन का ख़िताब जीता है –सौरभ वर्मा

12. किस राज्य सरकार द्वारा ‘मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना’ लांच की गयी है- उत्तराखंड

13. ‘फार्च्यून टर्नर्स: द क्वार्टेट दैट स्पन इंडिया टू ग्लोरी’ नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गयी है – आदित्य भूषण एवं सचिन बजाज

14. भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण का मुख्यालय कहाँ पर पर है – कलकत्ता

15. यमन में संयुक्त राष्ट्र मिशन के नेतृत्व के लिए किस भारतीय सैन्य अधिकारी का चयन हुआ है – लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) अभिजीत गुहा

16. 16 सितम्बर 2019 को प्रसिद्ध अमेरिकी संगीतकार बीबी किंग की कौनसी जयंती मनाई गई – 94वीं

17. भारत ने किस देश के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए 7 समझौतों पर हस्तााक्षर किए है – स्लोवेनिया

18. भारत ने हवा से हवा में मार करने वाली “अस्त्र” मिसाइल का सफल परीक्षण किया उसकी रेंज क्या है – 70 किलोमीटर

19. EPFO ने खाताधारकों की ब्याज दर बढ़ाकर कितनी कर दी है – 10%

20. विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस 2019 का विषय क्या था – फ़र्स्ट ऐड एंड एक्स्क्ल्यूडेड पीपल

21. दसवाँ एशियाई प्रशांत युवा खेल कहाँ खेला गया था – व्लादिवोस्तोक, रूस
22. पहला त्रिपक्षीय – भारतीय नौसेना, सिंगापुर नौसेना एवं थाईलैंड नौसेना – सैन्य अभ्यास 2019 कहाँ पर शुरू हुआ है – पोर्टब्लेयर

23. वाणिज्य मंत्रालय ने ईसीजीसी के जरिये कार्यशील पूंजी ऋणों के लिए बैंकों की बीमा रक्षा को कितने प्रतिशत तक बढ़ाया है – 90 प्रतिशत
24. सितम्बर 2019 में दूरदर्शन ने अपना कौनसा  स्‍थापना दिवस मनाया है – 60वां

PDF में  डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें