करेंट अफेयर्स बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| करेंट अफेयर्स की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन के करेंट अफेयर्स लेकर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
9 सितम्बर के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
- 8 सितंबर 2019 को IMT रोहतक में मेगा फूड पार्क की आधारशिला किसके द्वारा रखी गयी रखी – पीएम नरेंद्र मोदी
2. किस देश के वैज्ञानिकों की एक टीम द्वारा कंकालों का अध्ययन कर डायनासोर की एक नई प्रजाति की पहचान की है- जापान
3. विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन द्वारा किस देश को बर्ड फ्लू मुक्त देश घोषित किया गया है- भारत
4. पाकिस्तान के किस प्रसिद्ध पूर्व लेग स्पिनर का 63 वर्ष की आयु में निधन हो गया है – अब्दुल कादिर
5. सुप्रिम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी का कितने वर्ष आयु में निधन हुआ – 95
6. सुप्रिम कोर्ट के संगठन आईबी से मान्यता प्राप्त वर्ल्ड के टॉप 10 स्कूल में भारत के इस स्कूल को शामिल किया गया है –धीरू भाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल
7. भारत के किस राज्य से टाइगर स्टेट का दर्जा वापस लिया गया है जिसके बाद राज्य सरकार द्वारा बाघों की सुरक्षा के लिए टाइगर स्ट्राइक फ़ोर्स का गठन किया गया है – मध्य प्रदेश
8. किस देश में डोरियन तूफ़ान आने से मरने वालों की संख्या 40 एवं 13000 घर छतिग्रस्त हुए है – बहामास
9. किस देश द्वारा 49 वर्ष पुराने वदर्रसी स्टेडियम में मैदान के मध्य लगभग 300 पेड़ लगाए गये है – आस्ट्रेलिया
10. किस देश की महिला टीम की कप्तान मैग लेनिंग ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 13वाँ सतक लगाया है –आस्ट्रेलिया महिला टीम
11. स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने कितनी बार यूएस ओपन (US Open) खिताब में जीत हासिल की है- चार
12. भारत सरकार ने चक्रवाती तूफान ‘डोरियन’ से प्रभावित किस देश को तत्काल 10 लाख डॉलर की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है – बहामास
13. 28वें इंडो-थाई CORPAT अभ्यास का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है –बैंकाक
14. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भाषणों पर आधारित किस पुस्तक का दूसरा संस्करण हाल ही में उपराष्ट्रपति द्वारा जारी किया गया है – लोकतंत्र के स्वर
15. वह राज्य जिसके मंत्रिमंडल द्वारा कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व (Corbett Tiger Reserve) हेतु एक विशेष बाघ संरक्षण बल बनाने का निर्णय लिया गया है- उत्तराखंड
16. विजिटर्स अवार्ड 2019 की घोषणा किसके द्वारा की गयी है – राष्ट्रपति सचिवालय
17. 5 सितम्बर पुरे भारत में शिक्षक दिवस के रूप में किस व्यक्ति की जयंती पर मनाया जाता है – डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
18. बीसीसीआई द्वारा 2014 में किस पर प्रतिबंध लगाया गया था जिसे अब हटा लिया गया है – राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन
19. राफेल नडाल ने रूस के किस खिलाड़ी को हराकर चौथा खिताब जीता है – दानिल मेदवेदेव
20. 6 वीं भारत-चीन सामरिक आर्थिक वार्ता 2019 कहाँ पर आयोजित हुयी – नई दिल्ली
21. विमानन मंत्रालय द्वारा हेलीकॉप्टर शिखर सम्मेलन 2019 का पहला संस्करण कहाँ पर आयोजित हुआ – देहरादून
22. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के किस नए भुगतान सेवा की घोषणा की है –आधार युक्त भुगतान सेवा (एईपीएस)
23. Microsoft India (R & D) के नए एमडी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – राजीव कुमार
24. इंडिया रेड ने फाइनल मुकाबले में इंडिया ग्रीन को पारी एवं 38 रनों से हराकर कौनसी ट्राफ़ी जीती है – दलीप ट्रॉफी
25. ब्रिटेन 2019 ग्रेट नॉर्थ रन में किस महिला द्वारा सबसे तेज हाफ मैराथन दौड़ में जीत हासिल की गयी है – केन्या की ब्रिगेड कोसेगी
अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें