करेंट अफेयर्स बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| करेंट अफेयर्स की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन के करेंट अफेयर्स लेकर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
6 सितम्बर के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
- बहामास में कौनसा चक्रवाती तूफ़ान आया है जिससे वहां लगभग 40 लोगों की मौत हुयी है- डोरियन
2. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कितने विश्वविद्यालयों को उत्कृष्ट संस्थान घोषित किया है – 14
3. कम उम्र में टेस्ट कप्तान बनकर किसने 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है – राशिद खान
4. विश्व यात्रा-पर्यटन प्रतिस्पर्धा सूचकांक में भारत 6 स्थान की वृद्धि से किस स्थान पर है – 34वें
5. संस्कृति मंत्रालय द्वारा कितनी नई मोबाइल साइंस म्यूजियम बसों का शुभारंभ किया गया है – 25
6. भारतीय सेना रूस में आयोजित होने वाले किस बहुपक्षीय अभ्यास में भाग लेगी -“TSENTR 2019″
7. विश्व स्वास्थ्य संगठन दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र ने खसरा और रूबेला को कबतक खत्म करने का संकल्प लिया है – 2023
8. “डिजीस्मार्ट” क्रेडिट कार्ड किस बैंक द्वारा लॉन्च किया गया है – स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने
9. सीबीएसई ने स्कूलों में एआई अधिगम के लिए किसके साथ साझेदारी की है – माइक्रोसॉफ्ट
10. 5वां ईस्टर्न इकॉनोमिक फोरम कहाँ आयोजित किया गया – रूस, व्लादिवोस्तोक
11. विश्व मार्शल आर्ट्स मास्टर्सशिप में किसने कांस्य पदक जीता है – अनुपमा स्वैन
12. आईएसएसएफ विश्व कप में मिक्स्ड 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक किसने जीता है – मनु भाकर और सौरभ चौधरी
13. रॉबर्ट मुगाबे का निधन हो गया वह कहाँ के पूर्व राष्ट्रपति थे – जिम्बाब्वे
14. लेखक किरण नागरकर का निधन हो गया वह किस साहित्यिक पुरस्कार से सम्मानित थे – साहित्य अकादमी
15. भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हरियाणा की 15 वर्षीय किस बल्लेबाज़ को शामिल किया गया है – शेफाली वर्मा
16. मंत्रिमंडल ने किस बैंक में 9,000 करोड़ रुपये की पूंजी डालने की मंजूरी दी है – आईडीबीआई
17. किस राज्य से टाइगर स्टेट का दर्जा वापस ले लिये जाने के बाद राज्य सरकार बाघों की सुरक्षा हेतु टाइगर स्ट्राइक फोर्स का गठन कर रही है- मध्य प्रदेश
18. किस भारतीय पहलवान को विश्व चैंपियनशिप में शीर्ष वरीयता दी गई है- बजरंग पुनिया
19. ‘वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल’ द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, विश्व में स्वर्ण भंडार के मामले में 10वाँ स्थान किस देश का है- भारत
20. मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय (MHRD) द्वारा कितने संस्थानों को इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस (IoE) का दर्जा दिया गया है – 5 संस्थाएं
21. एशिया में सबसे बड़े समुद्री भोजन मेलों में से एक, इंडिया इंटरनेशनल सीफूड शो (IISS) के 22 वें संस्करण की मेजबानी करने के लिए कौन सा शहरचुना गया है- कोच्चि, केरला
22. वर्ष 2020 में किन दो देशों ने संयुक्त उच्च स्तरीय बाघ मंच आयोजित करने का निर्णय लिया है –भारत, रूस
23. रूस में 2019 के लिए 5 वें पूर्वी आर्थिक मंच (ईईएफ) के लिए अतिथि देश कौन सा था –भारत
24. किस क्षेत्र में भारत और रूस ने वर्ष 2019 से 2024 तक अपने सहयोग की पुष्टि की है –हाइड्रोकार्बन
25. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSME) को पूंजी तक पहुंच के लिए सक्षम क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी स्कीम (CLCSS) की शुरुआत किसने की है – नितिन गड़करी
26. स्वच्छ भारत पुरस्कार 2019 में 2018-19 के लिए स्वच्छ कार्य योजना के कार्यान्वयन के लिए किस मंत्रालय को सर्वश्रेष्ठ मंत्रालय के रूप में सम्मानित किया गया है –रेल मंत्रालय
27. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (BBBP) अभियान के तहत लिंगानुपात एवं जागरूकता सृजन के लिए राज्यों एवं जिलों को किसने सम्मानित किया है – स्मृति जुबिन ईरानी
28. 6 सितंबर, 2019 को नॉर्वे राज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है – बी० बाला भास्कर
29. वह मृत निर्माता कौन है जिसने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म “बॉम्बे” का निर्माण किया था – एस श्रीराम
PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें