करेंट अफेयर्स बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| करेंट अफेयर्स की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन के करेंट अफेयर्स लेकर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
5 सितम्बर के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
- साइबर क्राइम इंवेस्टिगेशन एवं साइबर फोरेंसिक पर पहला राष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ पर आयोजित हुआ है –नई दिल्ली
2. भारतीय सेना की एक टीम ने विषम मौसम की चुनौतीपूर्ण स्थितियों में जिस पर्वत पर सफलतापूर्वक फतह हासिल की है उसका नाम – लियो परगेल पर्वत
3. किस राज्य सरकार द्वारा राज्य के पुलिस विभाग को राज्य में चलने वाले निजी वाहनों पर जाति, पद, गांव का नाम एवं विभिन्न चिन्हों, स्लोगन के इस्तेमाल को बंद कराने के निर्देश दिए हैं- राजस्थान
4. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सरकार द्वारा किस बैंक में 4,557 करोड़ रुपए की पूंजी प्रदान करने को मंजूरी दी है- आईडीबीआई बैंक
5. भारत एवं किस देश के बीच 15 समझौते हुए है – रुस
6. किस देश की सिंध पुलिस ने पहली बार अपनी टीम में एक हिंदू लड़की (पुष्पा कोहली) को शामिल किया है – पाकिस्तान
7. ईआईयू के द्वारा जारी की गयी दुनिया के रहने लायक़ शहरों की सूची में भारत का कौनसा शहर छठवें स्थान से हटकर 118वें स्थान पर पहुँच गया है – दिल्ली
8. भारत में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले किस एप्प ने 50 करोड़ डाउनलोड का आँकड़ा पार किया है –ट्रूकालर
9. 5 सितंबर को भारत में किस दिवस के रूप में मनाया जाता है –शिक्षक दिवस
10. किस राज्य सरकार ने फ़सलों की ऋण पर 4750 करोड़ रुपए का व्याज एवं जुर्माना माफ़ करने की घोषणा की है –हरियाणा सरकार
11. भारत सरकार ने एड्स, टीबी एवं मलेरिया हेतु वैश्विक फंड के लिये कितने मिलियन अमेरिकी डॉलर के योगदान की घोषणा की है- 22
12. इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा जारी सर्वेक्षण के अनुसार विश्व का वह शहर जो रहने योग्य स्थानों की सूची में प्रथम स्थान पर है- वियना
13. भारतीय सेना द्वारा लियो परगेल पर्वत पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की गई इस पर्वत की उंचाई कितने मीटर है – 6,773
14. भारत एवं अमेरिका के बीच आयोजित जिस संयुक्त युद्धाभ्यास का 15वां संस्करण 05 सितंबर से आरंभ हुआ है उसे क्या नाम दिया गया – युद्ध अभ्यास 2019
15. ‘इंडिया-अफ्रीका पार्टनरशिप’ पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन जिस शहर में आयोजित किया गया है – नई दिल्ली
16. रोहित शर्मा ने भारतीय गैंडों के संरक्षण हेतु कौनसा अभियान शुरू किया है –Rohit4Rhinos
17. लैंसेट (Lancet) में प्रकाशित शोध पत्र के अनुसार किस देश में कार्डियो-वैस्कुलर रोगों (Cardiovascular Disease) के कारण होने वाली मृत्यु-दर अधिक है- भारत
18. यूएस फेडरल ट्रेड कमीशन द्वारा यूट्यूब पर लगाया कितने मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है – 170
19. UNCCD की कांफ्रेंस ऑफ़ पार्टीज (COP 14) का आयोजन किस शहर में किया गया है- ग्रेटर नॉएडा
20. हैवी ड्यूटी ट्रक के लिए BS-VI प्रमाणीकरण पाने वाली पहली वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी कौन बनी है – अशोक लेलैंड
21. दिल्ली के किस हवाई अड्डे की सुरक्षा बढ़ाने एवं हवाई परिवहन प्रबंधन सेवाओं की दक्षता को बढ़ाने हेतु भारत का सबसे ऊंचा एटीसी टॉवर बनाया गया है – इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI)
22. विप्रो ने आईसीआईसीआई बैंक से कितने मिलियन डॉलर का डील किया है – 300
23. भारत स्वर्ण भंडार के शीर्ष कितने देशों में शामिल हुआ है –10
24. ‘लैम्प ऑफ पीस ऑफ सेंट फ्रांसिस’ पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है –मुहम्मद यूनुस
25. पीएम द्वारा व्यापारियों के लिए पेंशन योजना की शुरूआत किस नामसे की जाएगी -प्रधान मंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना
26. अंतर्राष्ट्रीय चैरिटी दिवस कब मनाया जाता है – 5 सितंबर
PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें