करेंट अफेयर्स एक लाइन में 3 सितम्बर 2019

करेंट अफेयर्स

 

करेंट अफेयर्स बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| करेंट अफेयर्स की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन के करेंट अफेयर्स लेकर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

3 सितम्बर  के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

 

  1. सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज कौन है – जसप्रीत बुमराह

2. किस देश द्वारा  “कियान” नामक एक उच्च-परिशुद्धता जेट-प्रोपेल ड्रोन का अनावरण किया गया है –ईरान

3. DBS बैंक (पूर्व में सिंगापुर लिमिटेड के विकास बैंक) के अनुसार FY20 के लिए भारत का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) कितना है – 6.2%

4. आईडीबीआई बैंक द्वारा (भारतीय औद्योगिक विकास बैंक) को कितना धन दिया गया है – रु 9,300 करोड़

5. नई दिल्ली में “गरवी गुजरात भवन” का उद्घाटन किसने  किया है –नरेंद्र मोदी

6. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने ‘वर्ष 2018 के लिये विशेष डेटा प्रसार मानक की वार्षिक अवलोकन रिपोर्ट’ जारी किया है  जिसके अनुसार, कौनसा देश  इस रिपोर्ट में निर्धारित कई मानकों का पालन करने में विफल रहा है – भारत

7. भारतीय वायुसेना में कितने अपाचे लड़ाकू के कितने  हेलीकॉप्टर को शामिल किया गया है – आठ

8. हॉन्गकॉन्ग में लगातार चल रहे विरोध प्रदर्शन में चीन की कौन सी नीति प्रणाली पुनः  चर्चा में आई है – एक देश दो प्रणाली

9. किस देश द्वारा अंतरिक्ष युद्ध के लिये समर्पित एक स्पेस कमांड स्पेसकॉम (SpaceCom) की स्थापना की गयी है – अमेरिका

10. किस राज्य सरकार द्वारा  किसानों का 4750 करोड़ रुपये का ऋण माफ़ करने की घोषणा की गयी है – हरियाणा

11. कितने टेस्ट मैच जीतकर विराट कोहली ने सबसे सफल कप्तान होने का दर्जा हासिल किया है – 28

12. 4 वें दक्षिण एशियाई वक्ताओं के शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किसके द्वारा  किया गया – ओम् विडला

13. किस देश के राष्ट्रपति ने घोषणा किया है कि  बोर्नियो द्वीप के पूर्वी कालीमंतन प्रांत को देश की नई राजधानी बनाया जाएगा- इंडोनेशिया

14. खादी व ग्रामोद्योग आयोग ने बेकार बर्तनों के पुनः उपयोग हेतु  वाराणसी में किस पहल का उद्घाटन किया है – टेराकोटा ग्राइंडर

15. Eastern Economic Forum की पांचवीं बैठक किस देश में आयोजित की  जाएगी – रूस

16. ISSF विश्वकप शूटिंग चैंपियनशिप में भारत कितने स्वर्ण पदकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर  रहा है  – 5

17. दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए WHO क्षेत्रीय समिति के  72 वें सत्र का उद्घाटन एवं अध्यक्षता किसने की है – हर्षवर्धन

18. पहला आसियान-अमेरिका समुद्री अभ्यास (एयूएमएक्स) कहाँ आयोजित हुआ जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएस) एवं  दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के 10 संघ (आसियान) देशों ने हिस्सा  लिया था – थाईलैंड

19. पूरे देश में लाखों नोटों को गिनने के लिए अपनी मुद्रा चेस्टों में ‘रोबोट आर्म्स’ को तैनात करने वाला भारत का पहला बैंक कौनसा है – आईसीआईसीआई बैंक

20. अंतर-मंत्रिस्तरीय समिति का नेतृत्व किसने किया है जो “फिनटेक से संबंधित मुद्दों पर संचालन समिति” 2019 की रिपोर्ट प्रस्तुत करती है – अतनु चक्रवर्ती

21. अगले 22 वर्षों में बांग्लादेश में 750 मेगावाट का संयंत्र बनाने के लिए किस किस भारतीय कंपनी ने जापानी ऊर्जा प्रमुख JERA के साथ साझेदारी की है- रिलायंस पावर

22. 2 सितंबर, 2019 को इक्वाडोर गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में किसे समवर्ती रूप से मान्यता दी गई है – संजीव रंजन

23. भारत की किस गहरी महासागर खनन परियोजना का नाम नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशन टेक्नोलॉजी, चेन्नई (NIOT) द्वारा दिया गया है जिसे 2021-22 में शुरू करने का प्रस्ताव है –समुद्रयान

24. वह भारतीय क्रिकेट कप्तान कौन है जिन्होंने ओवरसीज टेस्ट में कप्तान के रूप में 28 टेस्ट मैच जीते और ओवरसीज टेस्ट में सबसे सफल भारतीय कप्तान बने है – विराट कोहली

PDF में  डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें