करेंट अफेयर्स बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| करेंट अफेयर्स की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन के करेंट अफेयर्स लेकर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
1 सितम्बर के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
1. SAFF (दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ) U-15 चैम्पियनशिप 2019 किस देश ने जीता है – भारत
2. BSF (सीमा सुरक्षा बल) का 25 वाँ महानिदेशक (DG) किसे नियुक्त किया गया है – विवेक कुमार (वी के) जौहरी
3. केंद्रीय अनुमोदन एवं निगरानी समिति (CSMC) की किस योजना के तहत, वर्ष 2019 की 46 वीं बैठक के दौरान 3 लाख घरों की मंजूरी दी गई है – प्रधानमंत्री (शहरी) आवास योजना [पीएमएवाई (यू) ]
4. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन 2019 की मेज़बानी कौनसा देश करेगा –भारत
5. सेवनिवृत आईएएस अधिकारी पी के सिन्हा को किसने पीएमओ में विशेष अधिकारी बनाया है –नरेंद्र मोदी
6. आयुष प्रणाली के महान चिकित्सकों की स्मृति में नरेंद्र मोदी द्वारा कितने डाक टिकट जारी किए है – 12 डाक टिकट
7. राष्ट्रीय पोषाहार दिवस (सप्ताह) कब मनाया जाता है –1 सितम्बर से 7 सितम्बर
8. आईपीएस अपर्णा कुमार को राष्ट्रीय खेल दिवस पर राष्ट्रपति द्वारा कौनसा सम्मान दिया गया है –तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहस पुरस्कार 2016
9. विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा किस शहर में महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया है –मॉस्को
10. केंद्रीय अनुमोदन एवं निगरानी समिति (CSMC) वर्ष 2019 की 46 वीं बैठक की अध्यक्षता किसने की है – दुर्गा शंकर मिश्रा
11. Ipsos की “ग्लोबल हैप्पीनेस सर्वे” 2019 में कौन से देश शीर्ष स्थान पर हैं – ऑस्ट्रेलिया एवं कनाडा
12. इप्सोस “ग्लोबल हैप्पीनेस सर्वे” 2019 में भारत का स्थान क्या है – नवाँ
13. भारत सरकार ने 1 सितंबर 2019 को अंशुला कांत के इस्तीफे को स्वीकार किया है, वह किस बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में कार्य कार्यरत थे –स्टेट बैंक आफ इंडिया
14. SAFF (दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ) U-15 चैम्पियनशिप 2019 कहाँ आयोजित किया गया है –
वेस्ट बंगाल
15. 20 अक्टूबर से 4 नवंबर, 2020 तक 36 वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कौन सा राज्य करेगा – गोवा
16. वर्ष 2019 के किस माह को ‘राष्ट्रीय पोषण माह’ के रूप में मनाया जाएगा – सितंबर माह
17. शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु किस राज्य में नगर निगम पहली बार ‘गार्बेज कैफे’ खोलेगा, इस कैफे में कूड़ा बीनने वालों को एक किलोग्राम प्लास्टिक के बदले में मुफ्त भोजन जबकि आधा किलोग्राम प्लास्टिक कैफे में लाने पर नाश्ता उपलब्ध कराया जाएगा- छत्तीसगढ़
PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें