करेंट अफेयर्स बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| करेंट अफेयर्स की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन के करेंट अफेयर्स लेकर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं
7 अगस्त के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
1. किस आईआईटी के शोधकर्ताओं द्वारा अधिक नमी वाले ठोस कचरे से ऊर्जा उत्पन्न करने की तकनीकी विकसित की है – आईआईटी खड़गपुर
2. बिहार की कोसी – मेछी नदियों को जोड़ने के लिए 4900/- करोड़ की परियोजना को मंज़ूरी किसके द्वारा प्रदान की गयी है – केंद्र सरकार
3. केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्य सभा के बाद अब जम्मू कश्मीर के पुनर्गठन की बिल 2019 किसके समक्ष पेश किया है – लोकसभा
4. टाइटैनिक जहाज़ बनाने वाली कम्पनी हार्लेड एंड वोल्फ़ शिपयार्ड जो लगातार घाटे के कारण दीवालिया हो गयी कितने वर्ष पुरानी थी – 158 वर्ष
5. किस राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त हुए विशेषज्ञों और पीजी चिकित्सकों को संविदा नियुक्ति देने की घोषणा की है – मध्य प्रदेश सरकार
6. पाकिस्तानी सेना द्वारा किस देश में अपनी वेबसाइट को बैन कर दिया है – भारत
7. किस देश की इलेक्ट्रोनिक कम्पनी एनईसी कार्प द्वारा उड़ने वाली कार का परीक्षण पेश किया है – जापान
8. भारत की पूर्व विदेश मंत्री जिनका आकस्मिक निधन हो गया – सुषमा स्वराज
9. RBI द्वारा नए मौद्रिक नीति के अनुसार अब नए रेपो रेट की दर कितनी होगी – 40%
10. खेलों में सबसे अधिक भुगतान वाली महिलाओं की सूची में फोर्ब्स पत्रिका ने किस खिलाड़ी को शीर्ष दिया है – सेरेना विलियम्स
11. हाल ही में ललित कला अकादमी का कौनसा स्थापना दिवस मनाया गया – 65वां
12. नासा के ट्रांज़िटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सैटेलाइट ने जिस ‘सुपर अर्थ’ की खोज की है उसे क्या नाम दिया है – GJ 357d
13. भारतीय वायुसेना द्वारा लॉन्च किये गए वीडियो गेम को क्या नाम दिया गया है – Indian Air Force: A Cut Above
14. किस पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाडी को BCCI के एथिक्स ऑफिसर द्वारा ‘Conflict of Interest’ का नोटिस भेजा है – राहुल द्रविड़
15. वह राज्य जिसने मध्य प्रदेश के बाद मॉब लिंचिंग के खिलाफ विधेयक पारित किया है- राजस्थान
16. भारत में 7 अगस्त को प्रतिवर्ष कौनसा दिवस मनाया जाता है – राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस
17. किस प्रदेश के गृह राज्यमंत्री ने पुलिस मुख्यालय से 5 विरोधी दंगा पुलिस वाहन (Anti-Riot police vehicle वज्र ) को हरी झंडी दिखाई है – अरुणाचल प्रदेश
18. आमिर खान द्वारा किस राज्य में मिशन शक्ति स्पोर्ट्स की पहल शुरू की गयी है –महाराष्ट्र
19. भारत का सबसे बड़ा शिक्षा विचार मंथन कार्यक्रम कहाँ पर आयोजित किया जाएगा-उदयपुर
20. किस विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा 3-डी स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल लॉन्च किया गया है- चंडीगढ़ विश्वविद्यालय
21. दुनिया की तीसरी सबसे अमीर महिला का ख़िताब किसे मिला है – मैकेंजी बेजोस (8 अरब डॉलर)
22. किस अनुभवी पत्रकार का 4 अगस्त को निधन हुआ है – कांति भट्ट
PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें