करेंट अफेयर्स बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| करेंट अफेयर्स की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन के करेंट अफेयर्स लेकर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
9 अगस्त के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
1. किस संगीतकार को मरणोपरांत भारत रत्न दिया गया है- भूपेन हज़ारिका
2. खेल मंत्रालय द्वारा सभी राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए कितने सदस्यों की चयन समिति का गठन किया गया है – 12
3. भारत के किस पूर्व राष्ट्रपति को भारत रत्न 2019 से सम्मानित किया गया है -प्रणब मुखर्जी
4. दक्षिण अफ़्रीका के किस बल्लेबाज़ ने अंतर्रष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया है -हाशिम अमला
5. “मुख्यमंत्री ग्रीन मणिपुर मिशन” का ब्राण्ड एम्बेसडर किस 9 वर्षीय मणिपुरी बच्ची को बनाया गया है – एलंगबाम वेलेंतिना देवी
6. किस राज्य सरकार ने प्रतिमाह प्रति व्यक्ति 15 जीबी डाटा मुफ्त देने का ऐलान किया है – दिल्ली सरकार
7 ‘मुख्यमंत्री बेसहारा गौवंश सहभागिता योजना’ किस राज्य सरकार द्वारा शुरु की गयी है – उत्तर प्रदेश
8. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) का अगला चरण 2020 से लेकर किस वर्ष तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है – 2025
9. संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रस्तुत एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में कुल कितनी भाषाएं बोली जाती हैं- 453
10. सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के स्वीकृत क्षमता को लेकर एक विधेयक पारित किया है जिसमें वर्तमान न्यायाधीशों की संख्या 30 से बढ़ाकर कितनी रखी गयी है – 33
11. किस राज्य सरकार द्वारा नावोद्यम योजना की शुरुआत की गयी है – आंध्र प्रदेश
12. रिसोर्स एसिस्टेंस फॉर कॉलेज विद एक्सीलेंस (RACE) नाम से उच्च शिक्षा मॉडल का उद्घाटन कहाँ पर किया गया है – राजस्थान
13. भारतीय रिज़र्व बैंक भुगतान प्रणाली विजन 2021 के अनुसार दिसंबर, 2019 से 24×7 कौनसी सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी – NEFT
14. बेंगलुरु स्थित हाउसिंग स्टार्टअप “ग्रीक्सटर लिविंग” द्वारा किसका अधिग्रहण किया गया है – I2Stay
15. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT मद्रास ) ने समुद्र की लहरों से बिजली उत्पन्न करने हेतु किसके साथ भागीदारी की है – राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान (NIOT)
16. वर्ष 2018 की वार्षिक रैंकिंग में कौनसा पुलिस स्टेशन भारत के 10 सर्वश्रेष्ठ पुलिस थानों में एक माना गया है – ओडिशा के सुबरनपुर जिले का तरवा पुलिस स्टेशन
17. फोर्ब्स द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक कमाई करने वाली महिला एथलीट 2019 की सूची में सबसे ऊपर किसे रखा गया हैं- सेरेना विलियम्स
18. पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का पदभार किसने ग्रहण किया है – कांदिकुप्पा श्रीकांत
19. भारत की किस ट्रांससेक्सुअल महिला ने मिस वर्ल्ड डायवर्सिटी 2019 का ताज जीता है – नाज़ जोशी
20. किस पेशेवर पहलवान जिसे किंग ऑफ़ रिंग’ के नाम से जाना जाता है का निधन हो गया है – हार्ले रेस
21. भारत छोड़ो आंदोलन अगस्त क्रांति दिवस की 77 वीं वर्षगांठ कब मनायी गयी – 8 अगस्त
22. ई-रोज़गार समचार जोकि Employment News (English) का हिंदी संस्करण है किसके द्वारा लॉन्च की गयी है – केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर
23. रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने ब्रिटेन की किस कम्पनी के साथ मिलकर देश में 5500 पेट्रोल पम्प चलाने की घोषणा की है – बीपी पीएलसी
24. अमेरिका की किस टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी द्वारा अपना क्रेडिट कार्ड लॉंच किया गया है – एपल
25. विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को उनकी वीरता के प्रदर्शन हेतु किस पदक से सम्मानित किया जाएगा – वीर चक्र
26. मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की शुरुआत किस राज्य में की गयी है -झारखंड
27. फ़लस्तीनी शरणार्थियों के लिए किस देश द्वारा 50 लाख डॉलर की सहायता राशि प्रदान की गयी है -भारत
28. 9 अगस्त को विश्व भर में कौनसा दिवस मनाया जाता है -विश्व आदिवासी दिवस
29. किस राज्य सरकार द्वारा लोगों के ’संदिग्ध’ गैर-बैंकिंग एवं निजी वित्तीय संस्थानों के साथ लेनदेन रोकने हेतु लघु बचत प्रोत्साहन योजना शुरू की गयी है- ओड़िसा
30. भारत के किस राज्य में पहली अंडरवाटर ट्रेन परियोजना शुरू की जाएगी- कोलकाता, वेस्ट बंगाल
31. किस सॉफ्टवेयर को विश्वविद्यालयों/संस्थानों की साहित्यिक चोरी पर लगाम कसने के लिए मुफ़्त में एक्सेस किया जाएगा – उरकुंड सॉफ्टवेयर
32. जल संरक्षण के बारे में स्कूली बच्चों में जागरूकता पैदा करने हेतु ‘समग्र शिक्षा-जल सुरक्षा’अभियान किसके द्वारा चलाया गया है – मानव संसाधन विकास मंत्री, रमेश पोखरियाल ‘निशंक
33. वह लघु वित्त बैंक जिसने हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक का दर्जा प्राप्त किया है – जना स्मॉल फाइनेंस बैंक
34. लिंक्डइन के चौथे संस्करण के अनुसार भारत में कौन सी इकाई सर्वश्रेष्ठ कार्यस्थल में पहले स्थान पर है- फ्लिपकार्ट
PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें