करेंट अफेयर्स एक लाइन में 8 सितम्बर 2019

करेंट अफेयर्स

 

 

करेंट अफेयर्स बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| करेंट अफेयर्स की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन के करेंट अफेयर्स लेकर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

8 सितम्बर  के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

 

  1. “लाइफ लाइन एक्सप्रेस” का उद्धघाटन कहाँ से किया गया है – मुंबई

2. भारत सरकार ने एड्स, टीबी एवं मलेरिया हेतु वैश्विक फंड के लिये कितने मिलियन अमेरिकी डॉलर के योगदान की घोषणा की है – 22

3. फिच सॉल्यूशंस मैक्रो रिसर्च (Fitch Solutions Macro Research) द्वारा जारी एक रिपोर्ट केअनुसार, कौन सा देश साल 2025 तक कोकिंग कोल का सबसे बड़ा आयातक देश बनेगा – भारत

4. श्रीलंका क्रिकेट टीम के किस गेंदबाज़ को तीनो फ़ॉर्मैट 100+ विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ के रूप में चुना है – लसिथ मलिंगा

5. किस हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विजया के ताहिलरमानी ने अपने पद से स्तीफ़ा दे दिया है – मद्रास हाईकोर्ट

6. सीबीआई ने साइबर अपराध जाँच पर पहला राष्ट्रीय सम्मेलन किस शहर के केंद्रीय जाँच ब्यूरो के मुख्यालय में आयोजित किया है –नई दिल्ली

7. विश्व भर में 8 सितम्बर को किस रूप में मनाया जाता है – विश्व साक्षरता दिवस

8. प्रो कबड्डी 2019 में तमिल थलाइवाज के ख़राब प्रदर्शन की वजह से टीम के कोच ई भास्करन ने त्यागपत्र दे दिया – तमिल थलाइवाज

9. वैज्ञानिकों द्वारा किस देश में मानव की लगभग 8 मिलियन वर्ष पुरानी खोपड़ी (Skull) की खोज की गयी है – इथियोपिया

10. मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा कितने सार्वजनिक शिक्षण संस्थानों को ‘इंस्टिट्यूट ऑफ़ एमिनेंस का दर्जा दिया गया है- पांच

11. सांख्यिकी मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि दर कितनी फीसदी रह गई है – 5 फीसदी

12. पूर्वोत्तर ग्रामीण आजीविका मिशन (NERLP) के अंतर्गत चार राज्यों मिज़ोरम, सिक्किम, त्रिपुरा एवं किस राज्य में ग्रामीण परिवारों को सशक्त बनाकर उनकी आजीविका में सुधार किया गया है – नागालैंड

13. किस वाहन निर्माता कंपनी द्वारा चेन्नई प्लांट में 5 दिन उत्पादन बंद करने की घोषणा की गयी है – अशोक लीलैंड

14. बंगलुरु के श्रीहरी नटराज नाम किस खेल से जुड़ा हैं – – तैराकी

15. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कितने आयुष विशेषज्ञों के नाम पर डाक टिकट जारी किया है –12

16. मेगा वेंडर मीट 2019 का आयोजन कहाँ पर किया गया – लखनऊ

17. ग्लोबल हैप्पीनेस सर्वे में कौनसा देश शीर्ष पर है – ऑस्ट्रेलिया

18. इटली में वेटिकन द्वारा लैम्प आफ पीस आफ सेंट फ़्रांसिस पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है – मुहम्मद यूनुस

19. नीति आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन है – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

20. किस देश द्वारा परियोजना 751 के तहत संयुक्त रूप से पारम्परिक पांडुब्बियों के विकास लिए भारत को प्रस्ताव दिया है –रुस

21. संयुक्त राष्ट्र के क़ानून (यूएनसीएलओएस) किस वर्ष लागू हुए –1994

 

PDF में  डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें