करेंट अफेयर्स बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| करेंट अफेयर्स की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन के करेंट अफेयर्स लेकर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं
8 अगस्त के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
1. किस देश ने भारत के साथ व्यापारिक संबंध समाप्त करने की घोषणा की है- पाकिस्तान
2. किस देश के द्वारा पाकिस्तानी डॉक्टरों की पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री (MD और MS) की मान्यता रद्द करके उन्हें देश छोड़कर जाने के लिए कहा गया है – सऊदी अरब
3. मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक, 2019 के अनुसार मोटर वाहनों से संबंधित दंड शुल्क में प्रतिवर्ष होने वाली वृद्धि दर कितनी रखी गयी – 10%
4. इंग्लैंड में बस चुकी एवं भारत में जन्मी मिस इंग्लैंड 2019 के खिताब से नवाजी गयी महिला का नाम क्या है – भाषा मुखर्जी
5. किस भारतीय उच्चायुक्त को जोकि पाकिस्तान में तैनात थे पाकिस्तान द्वारा भारत वापिस भेजे जाने का प्रस्ताव रखा गया है – अजय बिसारिया
6. संसद द्वारा पारित उपभोक्ता संरक्षण विधेयक-2019 के अनुसार भ्रामक विज्ञापनों का प्रचार करने पर सेलिब्रिटीज़ पर अधिकतम जुर्माना राशि कितनी रखी गयी है – 50 लाख रुपये
7. बॉलीवुड के किस प्रसिद्ध फिल्ममेकर एवं ऋतिक रोशन के नाना का निधन हो गया है – जे. ओम प्रकाश
8. शिक्षाविद राजलक्ष्मी पार्थसारथी का हाल ही में निधन हुआ है वे किस राज्य से थीं– तमिलनाडु
9. किस देश के वैज्ञानिकों द्वारा सबसे बारीक सोने का निर्माण किया गया है– ब्रिटेन
10. पॉवर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के नए चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर किसे चुना गया है – कान्दिकुप्पा श्रीकांत
11. 2019 बेल्ट एंड रोड चाइना ह्यूमन इंटरनेशनल चेस टूर्नामेंट किस भारतीय ने जीता है – सूर्य शेखर गांगुली
12. किस संगठन द्वारा विक्रम साराभाई पत्रकारिता पुरस्कार की घोषणा की गयी है – इसरो
13. संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन का मुख्यालय कहाँ पर है – विएना (ऑस्ट्रिया)
14. नोवेल पुरस्कार विजेयता रही वह अमेरिकी महिला जिनका निधन 5 अगस्त 2019 को हुआ है – टोनी मॉरिसन
15. न्यूज़ीलैंड के किस पूर्व कप्तान ने 5 अगस्त को क्रिकेट से पूर्णरूप से सेवनिवृत होने की घोषणा की है – ब्रेंडन मैकुलम
16. भारत विश्व की कितनी प्रतिशत भाषाओं का वक़्ता है – 6 %
17. खाद्यपदर्थों एवं खिलौनों के एक साथ पैकेजिंग पर रोक किसके द्वारा लगाया गया है – FSSAI
18. किस देश के द्वारा भारत के लिए वर्क वीज़ा नियमों को आसान करने की घोषणा की है –न्यूज़ीलैंड
19. जल संकट का सामना कर रहे देशों में भारत किस स्थान पर है – 13वें
20. अमेरिका द्वारा किस देश को मुद्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाला देश घोषित किया गया है – चीन
21. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा श्री नानाजी देशमुख (मरणोपरांत), डॉ. भूपेन्द्र कुमार हजारिका (मरणोपरांत) एवं श्री प्रणब मुखर्जी को ‘भारत रत्न’ अलंकरण कब प्रदान किया गया है – 8 अगस्त
22. शहद, बांस एवं लाह पर फोकस के साथ जनजातीय उद्यम पर कार्यशाला का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया है – श्री अर्जुन मुण्डा
23. ‘वूमन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया’ पुरस्कार के चौथे संस्करण की शुरुआत किसके द्वारा की गयी है – नीति आयोग
24. ‘फेम इंडिया स्कीम’ के दूसरे चरण के अंतर्गत 64 शहरों, में कितने इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन को मंजूरी मिली है – 5595
PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें